वसन्त पर्व पर महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय भवन परिसर स्थित सभागार में हुई नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति
उज्जैन। वसंत पर्व के अवसर पर प्रातः काल विक्रम विश्वविद्यालय के महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय भवन परिसर में विश्वविद्यालय की युवा प्रतिभाओं द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गई। युवा गायिका कल्याणी सुगंधी ने गायन में तीनताल मध्यलय में राग देसकार प्रस्तुत किया, जिनके साथ हारमोनियम पर संगत दी सुधांशु शर्मा ने। कथक नृत्य की प्रस्तुति उर्वशी कुशवाह ने की। युवा कलाकारों में तबला वादन अरुण कुशवाह ने, बांसुरी वादन विपिन मरमट ने एवं वायलिन वादन संजय झंवर ने किया। तबले पर अरुण कुशवाह ने बाँसुरी और वॉयलिन के साथ जुगलबंदी करते हुए अंत में तीनताल द्रुत लय में झाला प्रस्तुत कर समापन किया। प्रारंभ में दीप दीपन कर कार्यक्रम का उद्घाटन कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, प्रो दीनदयाल बेदिया आदि सहित अनेक विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संयोजन प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीतसिंह परमार ने किया।
Comments