उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का 29 वाँ दीक्षान्त समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 30 मार्च, 2025 को प्रातः काल 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होना निश्चित हुआ है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के उनतीसवें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए 163 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इनमें पीएच डी उपाधि प्राप्तकर्ता 64, डीलिट उपाधि प्राप्त कर्ता 2, स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्तकर्ता 69 एवं स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता 28 विद्यार्थी शामिल हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस समारोह में वर्ष 2024 के पीएच.डी. एवं डी. लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024) को उपाधि, तथा वर्ष 2024 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2024 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे।
Comments