भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के वर्ष 2025-2026 के वार्षिक अकादमिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के कैलेन्डर को निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी द्वारा जारी किया गया। प्रो. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि इस नए अकादमिक वर्ष में कुल 326 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विकसित भारत 2047 पहल, पीएम गति शक्ति कार्यक्रम, कैपेसिटी बिल्डिंग, उभरती हुई तकनीकें, उद्योग केंद्रित प्रशिक्षण, और आउटकम-आधारित शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। कार्यक्रमों की योजना विभिन्न राज्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए समर्पित विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा, समय-समय पर मांग के आधार पर भी अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सहायक कर्मचारियों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि उनके कौशल और क्षमता को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही, पूरे वर्षभर हिंदी कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि हिन्दी भाषा में दक्षता बढ़ाई जा सके। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संस्थान के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (ई-प्रशिक्षण) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिससे पूरे देशभर में इन कार्यक्रमों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। यह प्रणाली डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में एक सशक्त माध्यम है, जो सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है।
इस अवसर पर निटर के डीन प्रो संजय अग्रवाल, प्रो. पी.के पुरोहित, प्रो. चंचल मेहरा, प्रो. हुसैन जीवाखान, डॉ. प्रकाश हरदाह, श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी एवं अन्य फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स के साथ उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश से प्रो. धीरेन्द्र शुक्ला, प्रो. संतोष भार्गव, प्रो. अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
Comments