उज्जैन। फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी पर सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ। सेमिनार का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, फार्मेसी संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्ष क्वांटम विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी 2025 के अंतर्गत किया गया।
सेमिनार में डॉ निश्चल यादव सहायक प्रोफेसर,भौतिकी विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने बताया कि भारत का भविष्य क्वांटम फिजिक्स एवं फार्मेसी में ही निहित है। डॉ यादव ने पूरे विषय पर छात्र छात्राओं से गहन परिचर्चा की। सेमिनार संयोजक प्रोफेसर कमलेश दसोरा, विभाग अध्यक्ष, फार्मेसी संस्थान, डॉ दर्शन दुबे थे। अतिथि परिचय डॉ तनु भार्गव ने दिया। आभार डॉ प्रवीण खिलवड़कर ने माना।
कार्यक्रम की जानकारी स्वामी विवेकानन्द कैरियर एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ नरेंद्र मंदोरिया ने दी। कार्यक्रम में अन्य सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
माननीय कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज एवं कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।
Comments