डॉ. शैलेन्द्र भारल हुए सम्मानित
उज्जैन। प्रशांति कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य संकाय के डीन और वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र भारल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, डॉ. शैलेन्द्र भारल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटर्नशिप प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी, उसकी संरचना, मूल्यांकन प्रक्रिया और वास्तविक उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके अनुभव पूर्ण उद्बोधन ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री एल.एल. गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए अवनीश गुप्ता, डॉ. ज्योति मेवाल और प्रोफेसर वर्षा जोशी ने डॉ. शैलेन्द्र भारल को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र का वाचन प्रो. वर्षा जोशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. योगेन्द्र नामदेव ने किया, जबकि आभार व्यक्त करने का कार्य प्रो. मनीष व्यास ने किया।
इस आयोजन में विभाग के प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणाओं को व्यवहारिक रूप में समझने का एक उत्कृष्ट अवसर भी सिद्ध हुआ।
Comments