मातृशक्ति बेस्ट वर्क लाइफ बैलेंस मॉडल्स - प्रो.अर्पण भारद्वाज
विक्रम विवि आभासी सांध्य संस्करण अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रबंध संकाय - पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), आईआईसी के तत्वावधान में एक द्विस्तरीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद का विषय था 'महिला समावेशन क्षेत्र में समाविष्ट परिवर्तनों, डिजिटल मार्केटिंग और यूएन-एसडीजी लक्ष्यों पर चर्चा', जिसमें कई प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर, सुदूर पूर्वी अफ्रीका महाद्वीप केन्या की प्रबंध विशेषज्ञ प्रो. डॉ. मेरी किनोटी, नैरोबी बिजनेस स्कूल नैरोबी विवि, टाटा मोटर्स समूह के वरिष्ठ अधिशासी रिटेल वित्तीय एवं बीमा प्रमुख, श्री सौरभ राय, यूरोप के दो सहस्राब्दी पुराने आर्थिक थेम्स नदी किनारे के प्रमुख वित्तीय व्यापारिक केंद्र लंदन से दीपाली तिवारी सहा. महाप्रबंधक टीसीएस, उत्तर इंग्लैंड यॉर्कशायर के समृद्ध शहर लीड्स से युवा सॉफ्टवेयर इंजी. स्मिजा बीएई सिस्टम, राजस्थान से श्रीमती आरती माथुर ह्यूमन रिसोर्स सलाहकार जयपुर, श्रीमती ममता कौशल राष्ट्रीय वरिष्ठ बैंकर, एसो.डायरेक्टर नुवामा वेल्थ समूह, पुणे प्रो. डॉ. स्मिता एलेक्स, आरबीएस प्रबंध ग्रुप कोचीन, अर्चना पटेल एचआर मैनेजर एवं सांख्य विशेषज्ञ साग्रुप इंदौर, उज्जैन स्मार्ट सिटी की ही मोनिका टेक्सटाइल समूह से जुड़ी युवा नवउद्यमी मायरा इंडस्ट्रीज की सीईओ श्रीमती यशी जैन, डॉ. नयनतारा डामोर, एल्युमिनी एडवाइजर फैकल्टी जेएनआईबीएम ने अपने स्थानीय-राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अनुभवों, कॉर्पोरेट एवं समावेशी मातृशक्ति योगदान के विभिन्न अवयवों को साझा करते हुए अपने अपने खट्टे मीठे अनुभवों से पल्लवित किया । इस विशिष्ट परिसंवाद में सक्रिय सहभागिता की।
प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, माननीय कुलगुरु, विक्रम विवि, उज्जैन ने इस सांध्य ज्ञान संपोषणीय शिखर वार्ता में पंडित जवाहरलाल नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान के आईआईसी के इस सामयिक आयोजन की सराहना करते हुए विक्रम विवि के इस आभासी आंगन में उपस्थित विशेषज्ञों से महिलाओ की सार्थक भूमिका एवं सृष्टि संरक्षण तथा कॉर्पोरेट विभिन्नताओं के साथ एसडीजीस प्रयासों के अंतरराष्ट्रीय आयोजन संध्या में विक्रमोत्सव 2025 से जोड़ने के नवाचार भूमिका को भी रेखांकित किया।
प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, संकाय अध्यक्ष, प्रबंध संकाय एवं कार्य परिषद सदस्य, चीफ कॉर्डिनेटर एल्युमिनी ने आरंभ में आयोजन प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए प्रो. डॉ अर्पण भारद्वाज, प्रो. डॉ. पी.के. सिंह निदेशक आईआईएम, त्रिचि कुलगुरुजी प्रो. डॉ. उमा शर्मा जी, अध्यक्ष विक्रम विवि एल्युमिनी एसो., विभागअध्यक्षा रसायन जैव रसायन अ.शा. का स्वागत किया।
कार्य परिषद सदस्य प्रो. डॉ.दीपक गुप्ता ,अध्यक्ष प्रबंध अ.मं. एवं प्रो डॉ. धर्मेंद्र मेहता, निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने पूर्वी अफ्रीका से लेकर लंदन जम्मू से लेकर कोचीन, पुणे से जयपुर, इंदौर से उज्जैन तक की उपस्थित महिला अधिकारियों, नवउद्यमियो, विशिष्ट विशेषज्ञ अनुभवी वक्ताओ की कॉर्पोरेट जगत की विभिन्नताओं में निभाई जा रही असीमित भूमिकाओ एवं वर्क लाइफ बैलेंस मॉडल्स की महती योगदान की संक्षिप्त जानकारी दी और अतिथि परिचय दिया।
डॉ सचिन राय, निदेशक भारत अध्यक्ष केंद्र, इंजी. डॉ विष्णु सक्सेना, डॉ अनिल कुमार शर्मा कुलसचिव विक्रम विवि, प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक एवं अध्यक्ष हिंदी अ.शा., प्रो डॉ. अनिल कुमार जैन, अध्यक्ष पुस्तकालय सूचना विज्ञान, प्रो.डी.डी.बेदिया, प्रो. डॉ. राजेश टेलर, श्री राकेश खोती, गोविंद तोमर ने भी इस सामयिक आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो डॉ धर्मेंद्र मेहता के इस सामयिक प्रयास को एक मील का पत्थर बताया।
आयोजन के प्रथम चरण में संस्थान परिसर में ही मोनिका टेक्सटाइल समूह से जुड़ी शहर की युवा नवउद्यमी मायरा इंडस्ट्रीज सीईओ श्रीमती यशी जैन, फैकल्टी डॉ नयनतारा डामोर एल्युमिनी एडवाइजर एवं महिला शोधार्थियों का सम्मान अभिनंदन किया। कार्यक्रम प्रो डॉ धर्मेंद्र मेहता के संयोजन में डा सचिन राय, राकेश खोती, गोविंद तोमर, ओम यादव, कनिष्का शर्मा, आयुषी भाटी, श्रेया जोशी, लीना गोठवाल, पल्लवी शर्मा, गुफराना खान,आमिर खान, रीता जायसवाल, अर्पित पोरवाल, दीपक साहू, मनीष दत्ता, भावना शर्मा, ट्विंकल व्यास, प्रिंसी जैन, तनिष्का खत्री, सुयश भालेराव द्वारा किया गया।
महिला समावेशन क्षेत्र में समाविष्ट परिवर्तनों डिजिटल मार्केटिंग़ और यूएन-एसडीजी लक्ष्यों के साथ विक्रमोत्सव 2025 प्रसंग परिसंवाद के अंत में शोधार्थी भावना शर्मा ने संस्थान एवं विक्रम विवि की ओर से सभी के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग व उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया।
Comments