सुविख्यात समाजसेवी पद्मश्री धर्मपाल सैनी को 27वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2025 से गरिमामय आयोजन में किया गया सम्मानित
उज्जैन। शुक्रवार 4 अप्रैल दत्त अखाड़ा घाट पर भारत के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी काकाजी की स्मृति में 27वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड का गरिमामय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक अमित शर्मा के द्वारा राष्ट्र प्रेम के गीतों से हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2005 में राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रकाश रघुवंशी द्वार तुलसी की माला पहनाकर किया। तत्पश्चात उनके द्वारा स्वागत भाषण एवं रामचंद्र रघुवंशी काकाजी के योगदानों को रेखांकित किया ।श्रीमती पद्मजा रघुवंशी की संस्था प्रतिभा संगीत कला संस्था के कलाकारों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना व दुर्गा स्तुति नृत्य नाटिका से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नृत्य गुरु रितु शर्मा द्वारा प्रशिक्षित अंकित सेवाधाम के बच्चों ने मेरे घर राम आए हैं, भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया । मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कूलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र रघुवंशी के पुण्य स्मरण कार्यक्रम में सेवा भाव वह देश प्रेम से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी समाज सेवी धर्मपाल सैनी के सानिध्य से खुद को गौरवान्वित अनुभव किया। विशेष अतिथि विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र रघुवंशी जी के प्रति अपने श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. धर्मपाल सैनी जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों अप्रतिम अमूल्य बताया । एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री संजीव शरण ने कार्यक्रम में अपने प्रेरक विचारों को व्यक्त किया व डॉ. धरमपाल सैनी जी के कार्यों का मर्मस्पर्शी शाब्दिक चित्रण किया। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी जी के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान ,समाज के लिए किए गए कार्यों को अभूतपूर्व बताया ।
डॉ. धर्मपाल सैनी जी के सामाजिक कार्यों उनके सादा जीवन उच्च विचारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्हें आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया ।कार्यक्रम में उपस्थित उज्जैन के माननीय महापौर मुकेश टटवाल ने स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। पार्षद माया त्रिवेदी ने डॉ धर्मपाल सैनी का अभिनंदन एवं काकाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी श्री सुधीर भाई गोयल जी द्वारा पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी का जीवन परिचय उपस्थित अतिथियों व नागरिकों के सम्मुख किया गया उन्होंने कहा कि धर्मपाल सैनी जी ने अपना जीवन दूसरों को समर्पित किया है। उनका व्यक्तित्व बहुत विशाल है ।उनकी ऊर्जा से हमें सामाजिक कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है। विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा द्वारा उद्बोधन दिया।
आचार्य शैलेंद्र पाराशर द्वारा प्रशस्ति पत्र का वाचन ओजस्वी वाणी मे किया ।मंचासीन अतिथियों एवं आयोजन समिति द्वारा पद्मश्री डॉ. धर्मपाल पाल सैनी जी को स्मृति चिन्ह ,अभिनंदन पत्र एवं रजत मशाल भेंट की गई। पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी ने अपने आत्मीय संबोधन में अपने प्रणेता विनोबा भावे का स्मरण करते हुयें बताया कि उनके सरल,सहज,सादगी पूर्ण एवं भूदान आन्दोलन से प्रेरित हुए और अपना जीवन उनके बताएं मार्गों पर चलकर बिता रहे हैं। उन्होंने सादगी से जीने और मानवसेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। उन्हें अपने कार्यों को करते हुए अपने साथियों एवं लोगों का असीम प्यार प्राप्त हुआ। भगवान के आशीर्वाद से ही यह मानवसेवा के कार्य कर रहा हूँ। वह अपने सम्पूर्ण जीवन को मानव सेवा के लिएं समर्पित करना चाहते हूं। कार्यक्रम के आयोजन ओमप्रकाश खत्री , डॉ प्रकाश रघुवंशी व एडवोकेट नरेन्द्र छाजेड़ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। समिति के सदस्यों सतीश सामदानी ,सोनू गहलोत , देवराज रघुवंशी,मनोज सक्सेना, उमंग पाल आदि द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनामिका शर्मा ने किया। आचार्य शैलेन्द्र पाराशर ने आभार प्रकट किया।
Comments