उज्जैन। पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संपूर्ण शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाक पोषित आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इस नृशंस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई।
संस्थान की ओर से जारी शोक संदेश में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। साथ ही, इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के विरुद्ध शीघ्र और कठोर कार्यवाही की अपेक्षा व्यक्त की गई।
संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने जेएनआईबीएम परिवार एवं एल्युमिनी एसोसिएशन की ओर से शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस कठिन समय में देशवासियों से एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान किया और कहा कि हमारा पूर्ण समर्थन और सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है।
संस्थान में इस अवसर पर एक सामूहिक मौन प्रार्थना का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की कामना की।
Comments