टाटा - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स द्वारा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन
उज्जैन। टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) के द्वारा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 23 अप्रैल 2025 को स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एट टेक्नोलॉजी के सभागृह में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर संदीप कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर टाटा आईआईएस के श्री राधेश्याम चौहान जी थे।
इस अवसर पर स्वागत भाषण सिविल इंजीनियरिंग के प्रमुख राजेश चौहान ने दिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के अवसरों से अवगत कराना, उनकी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार सही करियर पथ चुनने में मार्गदर्शन करना और उन्हें आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर, टाटा आईआईएस के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विभिन्न उभरते तकनीकी क्षेत्रों, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, रोबोटिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। विशेषज्ञों ने छात्रों को इन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी कौशल और सॉफ्ट स्किल्स के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यशाला में इंटरैक्टिव सत्र, प्रश्नोत्तर दौर और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए विशेष काउंटर भी स्थापित किए गए थे, जहाँ छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया और विशेषज्ञों से सीधे सलाह ली। छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला उनके करियर की योजना बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रोफेसर संदीप कुमार तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और नवाचार के माध्यम से नए अवसरों का सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम संयोजक अमृता शुक्ला और नेहा सिंह थे।
कार्यक्रम का आभार इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीयरिंग के प्रमुख श्री अमित ठाकुर ने दिया। यह कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला टाटा आईआईएस के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा छात्रों को सशक्त बनाने और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं ईश्वर से मृतात्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गयी।
Comments