उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के 60 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षकगण ने महाराजा जीवाजीराव केंद्रीय ग्रंथालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को ग्रंथालय के कार्यप्रणाली, सुविधाएं एवं संरचना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
केंद्रीय ग्रंथालय के प्रभारी ग्रंथपाल प्रोफेसर अनिल कुमार जैन ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की उपयोगिता, उपलब्ध पुस्तकों, कंप्यूटर लैब और डिजिटल संसाधनों के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही ग्रंथालय विभाग के डॉ. कौशिक बोस, मनोज शाह, अजय रघुवंशी, अक्षय डोंगरे एवं श्री विपिन गिरि ने विद्यार्थियों को ग्रंथालय के विभिन्न अनुभागों का भ्रमण कराते हुए उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ. वीरेंद्र चावरे, डॉ. भूषण केकरे, श्री अभिषेक शर्मा, श्री प्रवेश यादव, श्री दिनेश चौधरी, ग्रंथालय के श्री अजय रघुवंशी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण के माध्यम से ग्रंथालय संचालन एवं शैक्षणिक संसाधनों की गहराई से जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
Comments