उज्जैन। आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय चिमनगंज में माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी एवं संत श्री उमेशनाथ जी महारज सांसद द्वय, माननीय विधायक श्री अनिल जैन की कालुहेड़ा, श्रीमती कलावती यादव नगर निगम सभापति, श्री संजय अग्रवाल जी नगर भाजपा अध्यक्ष एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में फिजियोथेरेपी की नवीन इकाई का लोकार्पण किया गया।
प्रिंसिपल डॉ जे पी चौरसिया ने बताया कि इस नवीन फिजियोथेरेपी इकाई मे नवीन मशीनों की स्थापना लगभग 15 लाख रुपये की लागत से उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा के द्वारा से विधायक निधि के माध्यम से की गई है। सांसद द्वय, नगरनिगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं श्री संजय अग्रवाल ने आयुर्वेद चिकित्सा विधा एवं चिकित्सालय के विकास हेतु हर संभव प्रयास के लिए कटिबद्धता जाहीर की। सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी के अनुसार उज्जैन धन्वन्तरि आयुर्वेद कॉलेज माननीय मुख़्यमंत्री महोदय डॉ मोहन यादव के प्रयासों से शीघ्र ही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान मे परिवर्तित हो जाएगा। जिसका लाभ उज्जैन शहर और आसपास के लोगो को प्राप्त होगा।
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम मे शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, डॉ ईश्वर सिंह, डॉ अनिल जैन, डॉ ओ पी व्यास, डॉ राकेश निमजे, डॉ ओ पी शर्मा जी, डॉ शिरोमणी मिश्रा, डॉ योगेश वाने, डॉ नरेश जैन, डॉ हेमंत मालवीय, डॉ अनिल पाण्डेय, डॉ भारत ठाकुर, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ रामतीर्थ, डॉ आशा मालवीय एवं अजय चौधरी, विजय परिहार, आदि महाविद्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रितेश खरनाल ने नवीन इकाई में उपलब्ध मशीनों की जानकारी दी। नवीन इकाई में स्पाइनल डिकंप्रेशन, कैरोप्रेक्टिक टेबल, शोक वेव , पल्स इलेक्ट्रो मैग्नेटिक मशीन, ट्रांसक्यूटनियस इलेक्ट्रिकल नर्व सिम्युलेशन, ISTM टूल सेट प्रदान की गई। इस नवीन फिजियोथेरेपी इकाई के माध्यम से शहर के सभी प्रकार के मरीजों को न्यूनतम शुल्क में एडवांस फिजियोथेरेपी का लाभ मिलेगा।
डॉ अजय कीर्ति जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया, एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ नृपेंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Comments