उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक शुक्रवार दिनांक 04 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री रूपचन्द पमनानी, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री वरुण गुप्ता, श्रीमती मंजूषा मिमरोट, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. गीता नायक, डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. एस. के. मिश्रा, डॉ. कमलेश दशोरा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा प्रभारी श्री पवन चौहान एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित कर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किये जाने की घोषणा की गई। आज की कार्यपरिषद् की आपात बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से इस घोषणा के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया एवं महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय, माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उच्च शिक्षामंत्री जी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के नवीन संगीतबद्ध कुलगान को अंगीकार किया गया।
बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Comments