डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं गीतकार हेमंत श्रीमाल को साहित्य सेवा सम्मान
उज्जैन। बैंकर्स साहित्यिक संस्था प्राची के पुनर्स्थापना दिवस पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार शशांक दुबे की अध्यक्षता में शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं गीतकार हेमंत श्रीमाल को साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें अतिथियों द्वारा शॉल, सम्मान चिह्न और पुष्पमाला अर्पित कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जितना गतिमान है वो साधना में उतना ही स्थिर है। गीत शिरोमणि हेमंत श्रीमाल को मां सरस्वती ने अतुलनीय काव्य प्रतिभा के साथ साथ मधुर कंठ भी दिया है ।
आयोजन में श्री हेमंत श्रीमाल के गीत सुन श्रोता आनंद विभोर हो गए।
केशव पंड्या ने डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा तथा संस्था अध्यक्ष मानसिंह शरद ने हेमंत श्रीमाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
स्वागत भाषण राजेंद्र नागर निरंतर ने दिया। नीता कावलकर के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
हमेशा की तरह नृसिंह ईनानी ने शानदार संचालन किया। आभार संस्था सचिव गोपाल कृष्ण निगम ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कॉमरेड यू एस छाबड़ा, दिलीप जैन, रविन्द्र जेठवा, प्रदीप सक्सेना, प्रांजल मांदलिया शांतिलाल जैन,राजेश सक्सेना, दिनेश रावल, वी एस खंडायत, प्रदीप माहेश्वरी,अशोक जैन, आनंद श्रीवास्तव, संतोष राव, अंकित वर्मा,शायर रफीक नागोरी, प्रसिद्ध कवि अशोक भाटी, सुगनचंद जैन,सुरेंद्र सर्किट, मुकेश जोशी, धनसिंह चौहान,राम त्यागी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Comments