Skip to main content

Posts

सदस्य व्यक्तिगत आरोप−प्रत्यारोप से बचें और संसदीय परंपरा के अनुरूप शब्दावली का उपयोग करें - श्री नरेंद्र सिंह तोमर

सदस्य व्यक्तिगत आरोप−प्रत्यारोप से बचें और संसदीय परंपरा के अनुरूप शब्दावली का उपयोग करें - श्री नरेंद्र सिंह तोमर 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल, गुरुवार, 13 मार्च, 2025 । मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सदस्यों द्वारा परस्पर उपयोग की जाने वाली भाषा के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरूवार को सदन की कार्रवाई के दाैरान महत्वमपूर्ण व्यवस्था दी है। विधानसभा अध्‍यक्ष ने महामहिम राज्‍यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता प्रस्‍ताव पर हो रही चर्चा के दौरान असंसदीय शब्‍दावली तथा व्‍यक्तिगत आरोप प्रत्‍यारोप के संबंध में यह व्‍यवस्‍था दी। उन्होंने कहा कि, माननीय राज्‍यपाल महोदय के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीच में कई बार थोड़ी सी अप्रिय स्थिति उत्‍पन्‍न हुई थी। मध्यप्रदेश विधानसभा की एक गरिमामय परंपरा रही है। जिसके कारण मध्‍यप्रदेश की विधानसभा की प्रतिष्‍ठा देश भर में अग्रणी स्‍थान पर रहती है, लेकिन कई बार शब्‍दावली ऐसी हो जाती है जो उचित नहीं कही जा सकती है और इसलिए हम सबका यह प्रयत्‍न होना चाहिए कि शब्‍दावली में सुधार हो और व्‍यक्तिगत आरोप-प्रत्‍यारोप ...

आईसीएआर - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में 10 दिवसीय केन्द्रीय उन्नत संकाय प्रशिक्षण पर पोषणिक उत्पाद (न्यूट्रास्युटिकल) विषय पर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । आईसीएआर - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान , भोपाल में केन्द्रीय उन्नत संकाय प्रशिक्षण के तहत "न्यूट्रास्युटिकल पहलू" विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस उच्चस्तरीय प्रशिक्षण में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं उद्योगों के वैज्ञानिकों एवं प्रोफेसरों ने मुख्य वक्ता के रूप  मे भाग लिया। यह कार्यक्रम ज्ञान विनिमय, क्षमता निर्माण तथा न्यूट्रास्युटिकल अनुसंधान के नवीनतम विकासों से अवगत कराने के लिए एक प्रभावी रहा। उन्होंने न्यूट्रास्युटिकल्स, फंक्शनल फूड डेवलपमेंट, बायोएक्टिव कंपाउंड्स, और उन्नत विश्लेषण तकनीकों पर विस्तृत सत्रों का संचालन किया। चर्चा का मुख्य केंद्र न्यूट्रास्युटिकल्स का मानव स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा एवं सतत प्रसंस्करण तकनीकों में योगदान रहा। डॉ. एस.पी. दत्ता, निदेशक, आईसीएआर - भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल, समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मानव स्वास्थ्य...

श्री महाकालेश्वर मंदिर में होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न, होलिका महोत्सव में सम्पूर्ण मंदिर परिसर में रंग-गुलाल ले जाने, उड़ाए जाने पर लगाया प्रतिबंध

होलिका महोत्सव में गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में परम्परा अनुसार होने वाले होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी पर्व के संबंध में 11 मार्च 2025 को सायं 05 बजे कार्यालय कलेक्टर के सभागृह कोठीरोड उज्जैन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 13 मार्च ,  14 मार्च 2025 एवं 19 मार्च 2025 को परम्परा अनुसार होने वाले होलिका महोत्सव एवं रंगपंचमी पर्व कें संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए:-  होलिका महोत्सव में गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार