सदस्य व्यक्तिगत आरोप−प्रत्यारोप से बचें और संसदीय परंपरा के अनुरूप शब्दावली का उपयोग करें - श्री नरेंद्र सिंह तोमर
सदस्य व्यक्तिगत आरोप−प्रत्यारोप से बचें और संसदीय परंपरा के अनुरूप शब्दावली का उपयोग करें - श्री नरेंद्र सिंह तोमर 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, गुरुवार, 13 मार्च, 2025 । मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सदस्यों द्वारा परस्पर उपयोग की जाने वाली भाषा के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरूवार को सदन की कार्रवाई के दाैरान महत्वमपूर्ण व्यवस्था दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के दौरान असंसदीय शब्दावली तथा व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप के संबंध में यह व्यवस्था दी। उन्होंने कहा कि, माननीय राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीच में कई बार थोड़ी सी अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई थी। मध्यप्रदेश विधानसभा की एक गरिमामय परंपरा रही है। जिसके कारण मध्यप्रदेश की विधानसभा की प्रतिष्ठा देश भर में अग्रणी स्थान पर रहती है, लेकिन कई बार शब्दावली ऐसी हो जाती है जो उचित नहीं कही जा सकती है और इसलिए हम सबका यह प्रयत्न होना चाहिए कि शब्दावली में सुधार हो और व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप ...