Skip to main content

Posts

लोकतंत्र को सशक्त बनाने में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया संवाद समारोह में विशिष्ट वक्ता के रूप में विधायिका एवं पत्रकारिता लोकतंत्र के आधार स्तंभ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, संसदीय लोकतंत्र में विधायी संस्थाओं और प्रेस का घनिष्ठ संबंध होता है। ये दोनों लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। संसदीय लोकतंत्र का मूल आधार जन आक्षाओं की अभिव्यक्ति के साथ विधायिका के प्रति कार्यपालिका का उत्तरदायित्व है। यह उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में विधायिका के सदस्यों के साथ पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  डॉ. सिंह ने कहा कि, संवाद समारोह का विषय सामयिक है क्योंकि विधायिका एवं पत्रकारिता के कार्यकरण का आधार संवाद ही है। जहां विधायिका के निर्वाचित सदस्य सदन में शासन की नीतियों का विश्लेषण करते हैं तथा चर्चा के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान निकालते हैं। इसी परिदृश्य में पत्रकारिता विधायिका और जनता के मध्य सार्थक संवाहक की दोहरी भूमिका निभाती है जिससे विधायिका के सदस्यों को जन समस्याओ...

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने 18 मामलों में लिया संज्ञान

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विभिन्न मानव अधिकार उल्लंघन मामलों पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा   द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया     भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''18 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। औद्योगिक क्षेत्र में जलाया जा रहा केमिकल वाला कचरा, चारों ओर जहरीला धुआं.... भोपाल जिले के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से सटी मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली नगर प्राइवेट कॉलोनी से लगी खाली जमीन पर केमिकल वाला कचरा जलाये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली नगर की प्राइवेट कॉलोनी से लगी एक खाली जमीन पर विगत सालों से कचरा डंपिंग और जलाने की जगह बनी हुई है। इसी जमीन पर केमिकल वाला कचरा जलाया जा रहा है। इस कारण आसपास के क्षेत्रों में जहरीला धुआं हो रहा है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं आयुक्‍त,...

प्रदेश को आलोकित करती है विंध्य की छटा

■ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया विध्य की प्रतिभाओं का सम्मान -- कहा, प्रकृति और विद्वता से भरपूर है विंध्य की धरा  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल, शनिवार, 25 अक्टूबर, 2025 । विंध्य की धरा प्रकृति और विद्वता से भरपूर है। विंध्य प्रदेश के विलीनीकरण के बाद यहां की छटा मध्यप्रदेश को आलोकित करती रही है। यह कहना है मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का। वह बघेल खंड सांस्कृतिक भवन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेवाओं के लिये चयनित 59 प्रतिभाओं का शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान भी किया। पंचायत ग्रामीण राज्यमंत्री राधा सिंह जी के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह "राहुल भैया", रीवा महापौर श्री अजय मिश्रा "बाबा' और श्री कमलाकर सिंह भी इस अवसर पर मंचासीन थे। श्री तोमर ने प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, राजनैतिक दायित्वों के कारण विंध्य क्षेत्र और उसके लोगों से काफी पुराना संपर्क है, लेकिन यह पहला कार्यक्रम है जो सदैव यादगार रहेगा। इस दौरान उन्होंने राजनीति व...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार