Skip to main content

Posts

छोटी छोटी घटनाओं में अपने विषय से जुड़े तथ्य ढूंढे तभी अपने विषय की बारीकियां सीख पाएंगे - कुलपति प्रो पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से किया संवाद  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने जैव प्रौद्योगिकी, प्राणिकी एवं फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों से चर्चा की।  विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव किसी भी घटना में अपने विषय से संबंधित बारीकियों को खोजना चाहिए ताकि वे अपने विषय की तह तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि दोनों ही  विषय जैव प्रोद्योगिकी एवं फोरेंसिक साइंस प्रायोगिक आधारित पाठ्यक्रम हैं। इनमें विद्यार्थियों को सर्वाधिक प्रायोगिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही फोरेंसिक साइंस विभाग को कंप्यूटर सेंटर के नवीन भवन में स्थानांतरित किया गया है एवं डॉक्टर सलिल सिंह को फोरेंसिक साइंस अध्ययनशाला का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  इस अवसर पर प्राणिकी, जैव प्रौद्योगिक

धनवंतरी महाविद्यालय में फार्माकोविजिलेंस के अंतर्गत ए डी आर एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय पेरीफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर में ए डी आर (ऐडवर्स ड्रग रिएक्शन) एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न हुई।  कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शिरोमणि मिश्रा की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे पी चौरसिया की विशेष उपस्थिति में, डॉ संदीप कुमार अडवाल प्रोफेसर फार्मोकोलॉजी एवं डॉ पंकज मिश्रा कोओर्डिनेटर, पेरिफेरल फार्माकोविजीलेंस केंद्र, जबलपुर द्वारा फार्मेकोविजिजेन्स के अंतर्गत एडी आर एवं भ्रामक विज्ञापन के विषय पर विस्तार से महाविद्यालय के छात्रों को बताया।  कार्यशाला में महाविद्यालय के बी ए एम एस एवं पी जी के छात्र उपस्थित रहे।  इस अवसर पर डॉ सुनीता डी राम (एच ओ डी द्रव्य गुण) एवं डॉ रविंद्र शर्मा, डॉक्टर शिवकुमार मिश्रा, डॉक्टर प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर किंजल देवकर (JRF) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाएं स्थगित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाएं स्थगित तृतीय वर्ष की केवल 2 अप्रैल की परीक्षा स्थगित, शेष परीक्षाएं यथावत होंगी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 28 मार्च 2024 से आयोजित होने वाली प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाओं को स्थगित किया गया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत तृतीय वर्ष की केवल 02 अप्रैल 2024 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं। तृतीय वर्ष की  शेष परीक्षाएं यथावत रहेगी। उनके समय में परिवर्तन किया गया है,  तृतीय वर्ष की समस्त परीक्षाएं अब प्रातः पाली मे आयोजित की जाएँगी। संशोधित समय सारणी यथाशीघ्र घोषित की जाएगी ।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा पर्व पर होगा, पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी

5 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे पात्रता रखने वाले दीक्षार्थी दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा एक दिन पहले 8 अप्रैल को दो बार उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा के पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में सभी अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे, जिसका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करेंगी। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के अट्ठाईसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः काल 11:00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 के पीएच डी उपाधि धारकों को डिग्री और 2023 की स्नातक

"तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

इंदौर। इंदौर की लोकप्रिय संस्था शुभ संकल्प समूह व स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोक संस्कृति संस्था : भावांजलि समूह के सहयोग से, 22 मार्च 2024 को ऐतिहासिक गांधी हॉल स्तिथ अभिनव कला समाज में, "तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संचालन व कार्यक्रम रूपरेखा का कार्यभार विभा भटोरे व मंडली द्वारा संभाला गया। कार्यक्रम निर्देशिका डॉ. सुनीता श्रीवास्तव  ने बताया कि, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीदरलैंड से वरिष्ठ साहित्यकार: डॉ. ऋतु शर्मा "नन्नन" पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष: डॉ. विकास दवे, वरिष्ठ साहित्यकार, निदेशक साहित्य अकादमी (मध्य प्रदेश), डॉ. पंकज विरमाल, उप प्राचार्य: क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर, अलका भार्गव, प्राचार्य पी. ई. टी. सी., प्रवीण कुमार खरीवाल, वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष: स्टेट प्रेस क्लब, सुनिला दुबे, संथापक: साड़ी संस्कृति समूह, अर्चना श्रीवास्तव, वरिष्ठ सामसेविका, चंद्रमणि दफ़्तरी, नारायणी माया, लॉक गीत साहित्यकार

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के प्रतिभावान विद्यार्थी की स्तुत्य साहित्य सर्जना श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पुस्तकालय में शोध अध्ययन हेतु भेंट

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी रहे, देश के प्रख्यात मानस मार्मज्ञ, वयोवृद्ध साहित्यकार मानस शिरोमणि डॉ. श्री नरेंद्र कुमार मेहता जी द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तक "श्री राम की दुर्लभ कथाएं" दक्षिण भारत के प्रख्यात चिकित्सक दंपति डॉ. सुधा-डॉ. सी.एन. राव द्वारा फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि पर ससम्मान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पुस्तकालय शोध अध्ययन हेतु आदरणीय श्री चंपतराय जी जोकि लंबे समय तक विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े रहे, विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम मंदिर निर्माण करवाने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के महासचिव जी को भेंट की गई। आपने इस उम्र में कैंसर रोग से उपचाररत होने के बावजूद श्री मेहता के उच्च कोटि शोधपरक साहित्य सृजन प्रयास की सराहना की। 

विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पंजीयन हेतु तिथि बढ़ाई गई

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित अट्ठाइसवें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि 05 अप्रैल 2024 तक बढ़ाई गई।

एक शिक्षक के लिए सदैव गर्व और प्रसन्नता विषय होता है कि वह विद्यार्थी हित से जुड़ी गतिविधि का भाग बन सके - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

एन ई पी सारथी की प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए यू जी सी द्वारा एक विशेष समिति गठित, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय को सदस्य के रूप में शामिल किया गया उज्जैन। छात्रों की भागीदारी बढ़ाने और एनईपी 2020 में उल्लिखित उच्च शिक्षा प्रणाली के विभिन्न सुधारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लक्ष्य के साथ, यूजीसी ने एनईपी सारथी की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को एनईपी 2020 को लागू करने में सक्रिय प्रतिभागियों के रूप में एक साथ लाना है। दिशानिर्देश 16 मई, 2023 को जारी किए गए थे। एनईपी सारथी के चयन की प्रक्रियाओं को आगे तय करने और पहले बनाए गए दिशानिर्देशों की समीक्षा करने के लिए अध्यक्ष, यूजीसी ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। इस समिति में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को इस समिति का सदस्य बनाया गया। इस समिति में माननीय कुलपति जी के अतिरिक्त प्रोफेसर रमेश चंद्र डेका, कुलपति, कॉटन विश्वविद्यालय (अध्यक्ष), प्रोफेसर जाबिर अली, डीन आकादमिक साइंस, जम्मू एवं डॉक्टर, अविचल कपूर, जे एन एस (एन ई पी) समन्वय अधिकारी समिति के सदस्य रहे

एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल ने गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा के साथ किया एमओयू

भोपाल। एन.आई.टी.टी.टी.आर. भोपाल ने गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेज) के साथ एमओयू किया। इस एमओयू पर एनआईटीटीटीआर, भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी एवं गतिशक्ति यूनिवर्सिटी वडोदरा के वाईस चांसलर डॉ मनोज चौधरी ने हस्ताक्षर किये।  प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 की मूल भावना के उद्देश्यों की पूर्ति करने की दिशा में आपस में मिलकर मल्टीडिसीप्लीनरी एप्रोच के साथ काम करेंगे। आज चुनौतियों को अवसर में बदलने हेतु सभी संस्थानों, इंडस्ट्रीज की विशेषज्ञता एवं संसाधनों का परस्पर सहयोग जरूरी है।  गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा के वाईस चांसलर डॉ मनोज चौधरी ने अपने सन्देश में कहा कि हम इस समझौते से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रयास करेंगे। गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा ट्रांसपोर्ट एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र में भारत का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है। गतिशक्ति यूनिवर्सिटी उच्च गुणवत्ता वाली जनशक्ति बनाने के लिए  एक उद्योग-संचालित और नवाचार-आधारित विश्वविद्यालय हैं जो अग्रणी उद्योगों में र

होली महोत्सव के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में हुई रंगारंग फाग, भगोरिया, होली नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ

निमाड़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार का हुआ सम्मान उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्  - उत्तर क्षेत्र के सौजन्य से माधव भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में नेपानगर जागृति कला केंद्र, जिला बुरहानपुर के लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार और उनके समूह द्वारा भगोरिया, फाग एवं अन्य लोक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा ने निमाड़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार और मंजूषा गुरु श्री मनोज कुमार पंडित भागलपुर का सम्मान किया। मंजूषा गुरु श्री पंडित ने अपनी कलाकृति कुलपति प्रो पांडेय को अर्पित की।  होली महोत्सव में श्री मुकेश दरबार के निर्देशन में फगुआ नृत्य, निमाड़ भगोरिया, निमाड़ ढोल नृत्य, होली गीत सहित अनेक लोक गीतों की सम्मोहक प्रस्तुति दी गई। दल के प्रमुख कलाकारों में श्री मुकेश दरबार, प्रकाश केदारे, रवींद्र गेहलोत, सुनील अलावे, विजय अलावे, अनिता अला

खेल स्पर्धा से चुनौतियों का सामना करने की क्षमता बढ़ती है - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 26 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित आगामी 20वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग स्पर्धा के लिये मध्य प्रदेश की टीम का चयन किया गया है। श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा से भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. एन. सिंह द्वारा उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित एम.टी.बी. टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रस्थान पूर्व भेंट की गई।  इस अवसर पर श्री सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उल्लेख किया कि, खेलों से व्यक्ति के जीवन में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता तथा शारीरिक दृढ़ता बढ़ती है। माउंटेन साइकिलिंग चुनौतीपूर्ण स्पर्धा है। राष्ट्रीय साइकिलिंग स्पर्धा में भाग लेने जा रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी मेहनती हैं और मेहनत तथा लगन के साथ कोई भी स्पर्धा जीती जा सकती है। भोपाल साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित संध्या मोर्या, शुभम ठाकुर, अनिकेत गौर, शैलेष कुमार, प्रिंसी नागर, अमोघ सहाय,

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार