Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अन्य राज्य

विधायिका की उत्पादकता बढ़ाने में आधुनिक तकनीक बहुत उपयोगी : श्री सिंह, प्रमुख सचिव

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 पटना (बिहार) । पटना में भारत के  विधायी निकायों के सचिवों के 61वें सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा ने विधान सभा के नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश विधान सभा प्रश्नों आदि की सूचनाएँ सदस्यों से ऑनलाइन प्राप्त करने तथा विधान सभा आश्वासनों, प्रश्न आदि भेजने के साथ उनकी जानकारी शासन के विभागों से  पेपरलेस रीति से प्राप्त करने में अग्रणी रही है। आधुनिक तकनीक के उपयोग से विधान सभा की उत्पादकता में निरंतर वृद्धि हुई है। श्री सिंह ने वक्तव्य में कहा कि, अब लेस पेपर से पेपरलेस विधान सभा हेतु नेवा परियोजना का कार्यान्वयन मा.अध्यक्ष के मार्गदर्शन में इसी वर्ष मानसून सत्र से प्रारंभ हो जायेगा। इसके लिए सदन व सदन के बाहर विधान सभा सदस्यों, सचिवालय तथा शासन के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र आदि व्यवस्थाएँ तत्परता से की जा रहीं हैं। इस हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय, मध्यप्रदेश विधान सभा एवं शासन के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। श्री सिंह ने कहा कि, ए आई (AI) जैसी आ...

राजयोग निजी व व्यवसायिक जीवन में संतुलन के लिए बहुत ही उपयोगी : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 माउंट आबू । माउंट आबू में राजयोग एजुकेशन व रिसर्च फाउंडेशन ब्र.कु.ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित बृहद आध्यात्मिक समागम  कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा पत्नी डॉ प्रतिमा के साथ शामिल हुए।  इस तीन दिवसीय समागम में देश विदेश से क़रीब 28000 प्रबुद्ध साधक शामिल हुए।  इस आयोजन में राज योग की गहन अनुभूति के साथ वर्तमान समय में आध्यात्मिक सशक्तिकरण हेतु प्रसिद्ध अनुभवी राजयोगी वक्ताओं द्वारा जीवन में दिव्यता कैसे लायें, प्रभु पसंद और लोक पसंद कैसे बनें, अव्यक्त स्थिति द्वारा परमात्मा से मिलन आदि विषयों पर वरिष्ठ राजयोगी बृजमोहन भाई, मृत्युंजय भाई, राजयोगिनी ऊषा दीदी, जयंती दीदी, बी के सूरज भाई द्वारा गीता ज्ञान और स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन पर  प्रभावी उद्बोधन दिये गये। इसी आयोजन में  मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह को कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट दायित्व व देश प्रदेश के लिए असाधारण योगदान हेतु दिल्ली में हाल में प्राप्त सिविल सेवा के...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार