विक्रम विश्वविद्यालय में कविता और चित्रों की जुगलबंदी एवं सृजन सम्मान हुआ, अज्ञेय काव्य के विविध आयामों पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी
अज्ञेय, श्रीनरेश मेहता जैसे कवि सत्य बोलने की ताकत देते हैं – पूर्व कुलपति प्रो मिश्र हिंदी रचनाधर्मिता को आमजन के साथ - साथ विश्व फलक पर पहुंचाया अज्ञेय ने – प्रो लोहनी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में रामनवमी के पावन अवसर पर और प्रख्यात कवि - कथाकार स. ही. वात्स्यायन अज्ञेय की स्मृति में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं व्याख्यान, समकालीन कविताओं पर केंद्रित रूपांकन एवं सम्मान समारोह हिंदी अध्ययनशाला, वाग्देवी भवन में शनिवार दोपहर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ललित कला अध्ययनशाला के विद्यार्थी- कलाकारों द्वारा समकालीन रचनाकारों की कविताओं पर केंद्रित रूपांकन तथा सर्जकों का सम्मान किया गया। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने की। विशिष्ट उद्बोधन पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र ने दिया। अज्ञेय के काव्य के विविध आयामों पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो नवीनचंद्र लोहनी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा ने व...