मातृशक्ति बेस्ट वर्क लाइफ बैलेंस मॉडल्स - प्रो.अर्पण भारद्वाज विक्रम विवि आभासी सांध्य संस्करण अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रबंध संकाय - पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), आईआईसी के तत्वावधान में एक द्विस्तरीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद का विषय था 'महिला समावेशन क्षेत्र में समाविष्ट परिवर्तनों, डिजिटल मार्केटिंग और यूएन-एसडीजी लक्ष्यों पर चर्चा', जिसमें कई प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर, सुदूर पूर्वी अफ्रीका महाद्वीप केन्या की प्रबंध विशेषज्ञ प्रो. डॉ. मेरी किनोटी, नैरोबी बिजनेस स्कूल नैरोबी विवि, टाटा मोटर्स समूह के वरिष्ठ अधिशासी रिटेल वित्तीय एवं बीमा प्रमुख, श्री सौरभ राय, यूरोप के दो सहस्राब्दी पुराने आर्थिक थेम्स नदी किनारे के प्रमुख वित्तीय व्यापारिक केंद्र लंदन से दीपाली तिवारी सहा. महाप्रबंधक टीसीएस, उत्तर इंग्लैंड यॉर्कशायर के समृद्ध शहर लीड्स से युवा सॉफ्टवेयर इंजी. स्मिजा बीएई सिस्टम, राजस्थान से श्रीमती आरती माथुर ह्...