बजट 2025-26 वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का भाषण 1 फरवरी, 2025 माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करती हूँ। प्रस्तावना 1. यह बजटः क) विकास में तेजी लाने, ख) समावेशी विकास सुनिश्चित करने, ग) निजी क्षेत्र के निवेशों में नई जान डालने, घ) परिवारों के मनोभावों में उल्लास भरने, और ङ) भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों को जारी रखेगा। 2. हम सब मिलकर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और अधिक संपन्नता लाने और विश्व में अपना स्थान बनाने और अपने राष्ट्र की अनंत क्षमता को बढ़ाने के लिए अपनी यात्रा कर रहे हैं। 3. आज जब हम 21वीं सदी के प्रथम चौथांश तक की यात्रा पूरी कर रहे हैं, हमारे सामने प्रतिकूल भू-राजनीतिक परिस्थितियां हैं, जो मध्यम अवधि में वैश्विक आर्थिक विकास मे...