राजयोग की शिक्षा मानव जीवन में बहुत उपयोगी - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा को दिल्ली में आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। तदुपरांत डॉ. अवधेश प्रताप सिंह के माउंट आबू पहुंचने पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर एकेडमी में मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मोहिनी दीदी द्वारा वरिष्ठ राजयोगी सूरज भाई, बी.के. सुमन बहिन एवं राजयोगी भाई-बहिनों व गणमान्य जनों की उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि, राजयोग आध्यात्मिक शिक्षा के साथ मनुष्य के दैनिक जीवन में अत्येधिक उपयोगी है। इसके संबंध में उन्होंने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा किया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूर...