Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश

सोलहवीं मध्य प्रदेश विधानसभा के चतुर्थ सत्र की अधिसूचना जारी

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏  भोपाल । मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार, दिनांक 16 दिसंबर, 2024 से आरंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर, 2024 तक चलेगा । राज्यपाल महोदय द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है । मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे। इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर, 2024 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर, 2024 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 10 दिसंबर, 2024 से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जावेंगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्

निटर भोपाल और सीपीएससी, मनीला का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम: 16 देशों के प्रतिभागी शामिल

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल  एवं  सीपीएससी मनीला  द्वारा “तकनीकी , व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण  को सशक्त बनाना: भविष्य के कौशल और उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक  पहल” विषय पर 5 दिवसीय संयुक्त इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें 16 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. के.के शुक्ला निदेशक, मैनिट, भोपाल ने कहा कि आज थियोरिटिकल ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा आवश्यक है। प्रैक्टिकल ज्ञान व्यक्ति को उन स्थितियों और चुनौतियों से रूबरू कराता है, जो केवल किताबों या सिद्धांतों से समझी नहीं जा सकतीं। आज स्टूडेंट्स बड़े बड़े जर्नल्स में रिसर्च पेपर्स तो पब्लिश कर लेते हैं परन्तु कई बार छोटी-छोटी  स्किल्स सीखना भूल जाते है।  एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर स्तर पर व्यवसायिक शिक्षा को महत्व दिया गया है, आज देश में स्किल्ड मैन पॉवर की आवश्यकता ज्यादा है। आज व्यावसायिक शिक्षा का महत्व कई कारणों से बहुत बढ़ गया है जिनमे स्टूडेंट्स के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, देश के आर्थिक विकास में योगदान, आत्मनिर

भारतीय कम्युनिटी व संस्कृति हेतु भारतीय उच्चायोग द्वारा प्रयास सराहनीय - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार  🙏 भोपाल। राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के क्रम में प्रतिनिधिमंडल के न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुँचने पर भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों द्वारा अगवानी कर दूतावास के नवनिर्मित भवन का अवलोकन कराया गया तथा सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अन्य विधानमंडल के पदाधिकारी, सचिव आदि भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा न्यूजीलैंड की संसद का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने कहा कि, परदेश में मेरा दोस्त (Home away from Homeland) की तर्ज पर यहां उच्चायोग के अधिकारियों द्वारा  न्यूजीलैंड में प्रवासी, भारतीय मूल के नागरिकों एवं व्यवसाय करने वालों के सहयोग हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।  यहाँ उच्चायुक्त सुश्री नीता भूषण हैं जो न्यूज़ीलैंड के साथ समीप के अन्य देशों की भी प्रभारी हैं। प्रारंभ में उच्चायोग में पदस्थ श्री मुकेश घीया, कॉन्स्यूलर व चांसरी प्रमुख द्वारा बताया गया कि, इस देश में भारत मूल के लोगों की जनसंख्या काफी अच्छी है, आबादी का 6 प्रतिशत है। वेलिंगटन म

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार