Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश

सेवा वृध्दि मिलने पर प्रमुख सचिव को बधाई और शुभकामनाएं

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह जी को 6 महीने की सेवा-वृद्धि मिलने पर विधानसभा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, स्वागत-अभिनंदन किया गया, बधाई व शुभकामनाएं दी गई  और विधानसभा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन हेतु मन का प्रबंधन जरूरी : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा मध्यप्रदेश

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । प्रशासक, प्रबंधक एवं कार्यपालकों हेतु ब्रह्मकुमारी राजयोग फाउण्डेनशन, प्रशासक प्रभाग द्वारा भोपाल में आयोजित मध्य‍ प्रदेश राज्य स्तरीय स्वर्णिम प्रशासन जागृति अभियान के समापन समारोह के अवसर पर श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि, हम सब परिवार के स्तर पर, समाज में, अपने व्यवसाय या व्यापार में प्रशासक एवं प्रबंधक की भूमिका में रहते हैं। वर्तमान प्रदूषित वातावरण में शासन-प्रशासन में कार्यरत प्रशासक एवं कार्यपालकों को अनेक दबाव, प्रभाव एवं तनाव का सामना करना पड़ता है। कतिपय बार चुनौतीपूर्ण स्थिति में निर्णय लेकर कर्तव्य का निर्वहन करना होता है। ऐसी स्थिति में यदि प्रशासक, प्रबंधक या कार्यपा‍लक का मन संतुलित है, तो वह सही ढंग से बुद्धि का उपयोग कर निर्णय लेकर अपना कर्तव्य का पालन श्रेष्ठ तरीके से पूरा कर सकता है। महाभारत में अर्जुन का मन विचलित होने पर ही श्री कृष्ण ने गीता के माध्यतम से ज्ञान देकर कर्तव्य निर्वहन हेतु तैयार किया था।  प्रमुख सचिव श्री सिंह ने कहा कि, मन की भूमिका व्यक्ति के जीवन...

निटर भोपाल के 61वें फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि होंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

  ए नआईटीटीटीआर भोपाल अपनी स्थापना के 61 वा वर्ष मना रहा हैं। सात अप्रैल को भोपाल। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हे जिसमे 2014 में  नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निटर के डायरेक्टर प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान ६१ वर्षों की गौरभशाली यात्रा को पूर्ण कर चुका है।  हम स्थापना दिवस पर श्री कैलाश सत्यार्थी जी को अपने बीच पाकर गौरव की अनुभूति करेंगे एवं उनकी  प्रेरणा दायक जीवन यात्रा और उनके विचारों को सुनेगे। निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने बताया कि श्री कैलाश सत्यार्थी जी के ऑफिस से इस सन्दर्भ में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।  इस अवसर पर श्री कैलाश सत्यार्थी की जीवन यात्रा एवं निटर के 61 वर्षों के सफर पर बनी लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया जायेगा। उल्लेखनीय हे की श्री कैलाश सत्यार्थी को 2014 में बच्चों और युवाओं के दमन के खिलाफ संघर्ष और सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कि...

विक्रम विश्‍व विद्यालय अब सम्राट विक्रमादित्‍य विश्‍व विद्यालय के नाम से जाना जाएगा – मुख्‍यमंत्री डॉ यादव

विक्रम विश्‍वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह सम्‍पन्‍न हुआ मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव को विश्‍वविघालय के द्वारा डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई 70 विघार्थियों को उपाधि, 99 को मेडल और 02 शोधार्थियों को डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई उज्जैन। रविवार, 30 मार्च को भारतीय नववर्ष की प्रतिपदा के अवसर पर राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्‍यक्षता और मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में विक्रम विश्‍वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह सम्‍पन्‍न हुआ। समारोह का आयोजन विक्रम विश्‍व विद्यालय के स्‍वर्ण जयंती सभागार में किया गया। कुलाधिपति एवं राज्‍यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो कर अत्यधिक आनन्द का अनुभव हो रहा है। इस दीक्षान्त समारोह में अपनी उपाधियाँ प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मैं आत्मीय बधाई देते हुए आप सभी के यशस्वी एवं मंगलमय भविष्य की कामना करता हूँ। यह दीक्षांत समारोह वास्‍तव में सेवा का संकल्‍प समारोह है। जीवन में सफलता के लिए कठोर अनुशासन की आवश्‍यकता होती है। शिक्षा, धर्म, साहित्य, संस्कृति, विज्ञान तथा ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार