Skip to main content

Posts

राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत किये जायें. कलेक्टर ने आरओ बैठक में दिये निर्देश

उज्जैन 29 फरवरी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें तथा इन्हें रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) में अनिवार्य रूप से दर्ज करवायें। कलेक्टर ने दो साल से अधिक समय-सीमा के 35 लम्बित प्रकरण उज्जैन सबडिवीजन में होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें तुरन्त निराकृत करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, श्री आरपी तिवारी, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया है कि सीमांकन के प्रकरण अधिक समय तक लम्बित न रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विगत पांच वर्ष में हुई किसानों की मृत्यु एवं उनके नामांतरण के प्रकरणों को गूगल शीट पर सूचीबद्ध करते हुए एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्र...

भोपाल में मेडिकल यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन ऑफिस खुलने से मेडिकल स्टूडेंट को मिलेगा फायदा -: रवि परमार

भोपाल -: मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का एक्सटेंशन ऑफिस भोपाल मे खुलने की तैयारी एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक  रवि परमार ने बताया  कि कार्यपरिषद की बैठक में भी हो चुका निर्णय और पहले भी मेडिकल स्टूडेंट ने इसकी मांग की थी लेकिन पूर्व कुलपति आर एस शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन जैसे ही कुलपति बदले तो उन्होंने विश्वविद्यालय में कई नए बदलाव किए हैं और एक और बदलाव करने जा रहे हैं जो कि छात्र-छात्राये अपनी परेशानी को लेकर जबलपुर के चक्कर लगाते थे उन छात्रों को अब यहां चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और भोपाल इंदौर  संभाग के  छात्र-छात्राओं की समस्या और राजधानी के आसपास के शहरों के मेडिकल छात्र छात्राओं अब समस्या से राहत की सांस मिलेगी | एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक  रवि परमार  ने बताया कि जबसे विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है तब से यहां मांग उठती रही है लेकिन लेकिन कुछ कारणवश यहां निर्णय नहीं लिया गया लेकिन जैसे ही नवनियुक्त कुलपति टी एन दुबे ने कार्यभार संभाला तो एनएसयूआई ने  मांग की थी क्योंकि सर्वाधिक कॉलेज भोपाल और ग्वालियर संभाग म...

सांख्यिकी सामाजिक शोध की गुणात्मकता बढ़ाती है : प्रो. रेवाड़ीकर

उज्जैन। सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में सांख्यिकीय विश्लेषणात्मक के रूप में बहुत अधिक प्रचलित है। एस.पी.एस.एस. के उपयोग के लिए पूर्ण तैयारी और अभ्यास की आवश्यकता है। विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए एस.पी.एस.एस. का प्रयोग सरल है, क्योंकि उन्हें जड़-पदार्थ पर आधारित शोध करना है लेकिन सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है, क्योंकि सामाजिक परिवर्तन और गतिशीलता की तीव्रता में समाज को ठोस परिणाम देना होता है। स्पष्ट है एस.पी.एस.एस. के उपयोग के लिए बुद्धि, कौशल विकास की अधिक आवश्यकता है। उक्त विचार एम.पी.आई.एस.एस.आर. की मानसेवी प्रोफेसर प्रो. नलिनी रेवाड़ीकर ने डॉ. अम्बेडकर पीठ के चार दिवसीय एस.पी.एस.एस. कार्यशाला के समापन सत्र में व्यक्त किए। प्रो. रेवाड़ीकर ने कहा एस.पी.एस.एस. एक प्रभावी डेटा प्रबंधन है, जिसे सीखना और उपयोग करना तो आसान है। क्षेत्र व्यापक होने के कारण इसके उपयोग में सावधानी की भी आवश्यकता है। सामाजिक विज्ञान में सांख्यिकी का उपयोग सिर्फ गुणात्मक परिवर्तन ही नहीं करता, बल्कि शोध की प्रामाणिकता को भी बढ़ाता है। इस साफ्टवेयर का उपयोग तभी सार्थक हो सकता है जब ...

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अब साफ-सफाई कृष्णा सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर्स के कर्मचारी करेंगे

उज्जैन 29 फरवरी। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिये कृष्णा सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर्स सर्विस प्रा.लि. की निविदा स्वीकृत हुई है। कृष्णा सिक्योरिटी 29 फरवरी की रात्रि 10 बजे से महाकाल मन्दिर में फेसिलिटी मैनेजमेंट (साफ-सफाई) एवं मेनपॉवर उपलब्ध कराने का कार्य करना प्रारम्भ करेगी। प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने इस सम्बन्ध में बीवीजी इंडिया लिमिटेड भोपाल को आदेश दिया है कि वर्ष 2017 से 2020 की निविदा में लगाये गये कर्मचारी आज 29 फरवरी की रात्रि 10 बजे से हटाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि नई स्वीकृत संस्था अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। प्रशासक ने यह भी बीवीजी इंडिया लिमिटेड को आदेश दिया है कि महाकाल मन्दिर द्वारा प्रदत्त वायरलेस सेट मन्दिर कार्यालय की स्टोर शाखा में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

प्रकृति और विज्ञान के रिश्तों पर गम्भीर विचार जरूरी - प्रो पवन शर्मा 

विक्रम विश्वविद्यालय में प्रकृति और विज्ञान के सम्मिलन पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में प्रकृति और विज्ञान के सम्मिलन पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुभारंभ समारोह के प्रमुख अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के प्रो पवन कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा प्रकृति के साथ रिश्ते बनाते हुए हम दीर्घोपयोगी विज्ञान का विकास कर सकते हैं। प्राकृतिक विज्ञान के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संबंधों को लेकर व्यापक जागरूकता जरूरी है। संसार के जीवों और वनस्पतियों से हमें विज्ञान सीखना होगा। मकड़ी द्वारा तैयार किया जाने वाला जाल स्टील से पांच गुना ज्यादा मजबूत होता है। आज अनेक कम्पनियाँ कंक्रीट और सिरेमिक के निर्माण के वैकल्पिक मार्ग खोज रही हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा। मानवीय सभ्यता और पृथ्वी की रक्षा के लिए प्रकृति को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रसार आवश्यक है। पर्यावरण से मित्रता के बिना यह दुनिया सुरक्षित नहीं रह सकती है। विज्ञान नवाचार का मूल स्रोत है। प्रकृति स्वयं महावैज्ञानिक है। विज्ञान नया करने क...

मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया

हरिद्वार,  दिनांकः  29  फरवरी, 2020 मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया। उन्होंने कहा हर की पैडी क्षेत्र में सोलर लाईट और आधुनिक टाॅयलेट के कार्य किये जायंेगे। हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियाॅं कुम्भ मेला की तैयारियों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों में अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य, सीवर कार्य प्रमुख हैं। कुम्भ मेला-2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी विभिन्न कार्यों में योगदान दे रही है। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। हर की पैडी की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूता स्टाॅल एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झां, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जितेन्द्र विद्याकुल, सिद्धार्थ चक्रपाणी एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अंनन्त सैनी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान डी.के.सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद थे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खब...

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए सम्पर्ण भाव से कार्य कर रहे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अल्प समय में वह कार्य किये हैं जिनकी गूंज दिल्ली तक पहुॅच चुकी है

नैनीताल 29 फरवरी 2020 (सूचना) - बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए सम्पर्ण भाव से कार्य कर रहे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अल्प समय में वह कार्य किये हैं जिनकी गूंज दिल्ली तक पहुॅच चुकी है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहल अद्वितीय एवं अनोखे कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड से जनपद नैनीताल का चयन किया है। इस बाबत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आस्था सक्सेना खटवानी ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी को बधाई दी है और बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम के तहत देशभर के चयनित जनपदों में हुए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित 25 कहानियों का समावेश करते हुए फिल्म बनायी जा रही है। जनपद नैनीताल से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान पर आधारित वाॅल पेंटिंग कार्य को कहानी के तौर पर चयन किया गया है। पत्र में बताया गया है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में देश की राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें इस योजना के अन्तर्गत बेहतर काम करने वाले लोगो को सम्मानित किया जायेगा। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने...

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शनिवार की दोपहर भीमताल स्थित बाल ग्राम (एसओएस चिल्ड्रन) का निरीक्षण किया तथा वहाॅ मौजूद बच्चों से मुलाकात की।

भीमताल/नैनीताल 29 फरवरी 2020 (सूचना) - जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शनिवार की दोपहर भीमताल स्थित बाल ग्राम (एसओएस चिल्ड्रन) का निरीक्षण किया तथा वहाॅ मौजूद बच्चों से मुलाकात की। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित नज़र आये और बच्चों ने उनसे खुलके बात की । जिलाधिकारी ने भी मुस्कराकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया तथा ग्रुप फोटो भी कराये। कई बच्चों ने जिलाधिकारी के साथ सैल्फी भी उतारी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने मौके पर मौजूद जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन को निर्देश दिये कि वह यहाॅ बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कैम्प का आयोजन कराकर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के बैंक खाते खोले जाये इसके लिए लीड बैंक प्रबन्धक से समन्वय कर बाल ग्राम में खाते खोलने के की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। श्री बंसल ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने के लिए भी बाल ग्राम में शिविर लगाया जाये ताकि सभी बच्चों के आधार कार्ड भी बन सकें। उन्होंने निरीक्षण के बाद बाल ग्राम की व्यवस्थाओं सफाई, भोजन आदि पर सं...

बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं, हम सभी का दायित्व है कि हम बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें देश का सबल नागरिक बनाये ताकि हमारे बच्चे देश के उन्नत विकास में अपना योगदान दे सके।

भीमताल/नैनीताल 29 फरवरी 2020 (सूचना) - बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं, हम सभी का दायित्व है कि हम बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें देश का सबल नागरिक बनाये ताकि हमारे बच्चे देश के उन्नत विकास में अपना योगदान दे सके। यह विचार जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने हरमन माईनर स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक ऐंसी संस्थान है जो कि बच्चो को बेतहर शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए स्थापित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयीय शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं, हमें चाहिए कि हम सरकार के प्रयासों को धरातल पर उतारें और बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा प्रदान करे। जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा विद्यार्थियों के लिए बनाये गए बाल पार्क का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारो के सम्बन्ध में सभी को शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम का शुभांरभ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ब्लाॅक प्रमुख डाॅ.हरीश बिष्ट, आशा रानी ने तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर किया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योमा जैन ने बाल सुरक्षा, गुड...

प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में मनाया गया लीप ईयर-डे का सेलिब्रेशन

भोपाल। प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में लीप ईयर-डे का सेलिब्रेशन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डिस्को थीम पर बच्चे तैयार होकर आए। 'एक दिन ओर ' शीर्षक से आयोजन किया गया था। अधिकतर बच्चों के जीवन का यह पहला लीप ईयर था। इस दिन बच्चों ने खूब जमकर डांस किया, खूब मस्ती की क्योंकि उन्हें एक दिन और मस्ती का मिला था। स्कूल की प्रिंसीपल अंशिका केसवानी ने बच्चों को होने वाली इस खगोलीय घटना की जानकारी दी। थर्माकोल की सीट से बनाए गया प्रोजेक्ट पर समॐक्काया कि चार साल में एक दिन क्यों ज्यादा आता है और इसके महत्व को बताया। बच्चे बहुत उत्साह में थे क्योंकि उन्हें आज ही समॐक्क आया कि यह जीवन का एक अलग दिन था कार्यक्रम में 250 बच्चों ने भाग लिया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

1 मार्च को होगा 'ओपन बुक टेस्ट' ----- 90 मिनिट में 100 प्रतियोगी पढ़ेंगे 584 पेज की किताब

भोपाल : युवाओं में रीडिंग स्किल विकसित करने के उद्देश्य से सिविल सर्विसेज क्लब इस रविवार भोपाल की पहली 'ओपन बुक प्रतियोगिता' आयोजित कर रहा है ।    जिसमें स्टूडेंट्स को एक किताब में से 90 मिनिट्स 100 प्रश्नों के उत्तर खोजने हैं    सबसे कम समय में  सभी उत्तर ढूंढ लेने वाले युवाओं को 6000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।    यह प्रतियोगिता  2013 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन सिंघानिया  की किताब 'भारतीय कला एवं संस्कृति' पर आधारित होगी ।    खास बात ये है आपको ये किताब घर से लाने की जरूरत नहीं है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को यह किताब सिविल सर्विसेज क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । किताब हिन्दी व इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध होगी ।    पूरी तरह से निःशुल्क व सबके लिए ओपन इस प्रतियोगिता में शहर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है । भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को रविवार को 3.30 बजे जवाहर चौक स्थित सिविल सर्विसेज क्लब पहुँचना होगा।    स्थान सीमित होने के कारण सबसे पहले आने वाले...

महाकाल की नगरी में हुआ शिक्षकों का सम्मान

उज्जैन। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के तत्वाधान में उज्जैन के सभी शिक्षकों का सम्मान सुराना होटल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र गुप्ता एवं जी.एल. परमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. प्रतीक जैन, डॉ. गिरीश साहू ने यूनिवर्सिटी के नवीन कोर्स जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, जनरलिज्म एवं अन्य विषयों से शिक्षकों को अवगत कराया एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवीनीकरण को भी प्रोत्साहित किया। योगेश पोरवाल द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। प्रो. गौरव खंडेलवाल, प्रो. परख जैन एवं टीम के सदस्यों की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

अंतिम छोर के व्यक्ति की आशा के किरण नए युग के सूत्रधार राजा दिग्विजय सिंह

अंतिम छोर के व्यक्ति की आशा के किरण नए युग के सूत्रधार राजा दिग्विजय सिंह आज से साढ़े इक्कीस वर्ष पूर्व 7 दिसम्बर 1993 को म.प्र. के मुख्यमंत्री के रूप में श्री दिग्विजय सिंह के शपथ लेने के साथ विगत् एक सप्ताह की अनिष्चत्ता ओर ऊहापोह के बाद प्रदेश की आम जनता के चेहरे पर खुशहाली उत्साह और प्रगति के प्रति आश्वस्तता का भव देखा गया। माननीय राजा साहब ऐसे पहले काँग्रेस राजनेता हैं जिन्होंने अपनी धर्मपत्नि सहित माँ नर्मदा नदी की पैदल परिक्रमा पूर्व की एवं वर्तमान में राज्यसभा सदस्य के रूप में देश की ज्वलंत समस्यओं का उठा रहे हैं साथ ही समाजवादी सोच का परिचय दे रहे हैं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के साम्प्रदायिक संदेह के वातावरण से व्यथित जन सामान्य ने राहत की सांस ली। कांग्रेस के चले कूट मंथन में श्री दिग्विजय सिंह ऐसे तपस्वी शालीन सम्मानित संघर्षशील  मर्यादित कर्मशील व्यक्ति नये मुख्यमंत्री के रूप में निकले जिन-जिन लोगों के नाम मुख्यमंत्री के पद के दावेदारों के रूप में उछले थे उससे कई अषुभ और अनिष्ठ कारी आकांछाऐं जन  सामान्य ओर कांग्रेस जनों के मन में उठने लगी थीं उनके बीच से श्री दिग्विज...

सड़कों पर उतरे किसान, स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने की मांग

प्रदेशभर से आए किसानों ने राजधानी के नीलम पार्क में किया प्रदर्शन भोपाल। किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। राजधानी के नीलम पार्क में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेशभर के किसानों ने एक स्वर में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में किया गया। इसके पहले सुबह 11 बजे प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में किसान पार्क में एकत्र हुए। किसानों का कहना है कि वह अपनी मांगों का निराकरण को लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ। महापंचायत में प्रदेशभर के किसान प्रतिनिधि और किसान शामिल हुए। इस दौरान मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, उपाध्यक्ष राजेश चौहान, बलराम सिंह लम्बरदार, चौधरी दीवानचंद, राजपाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह सहित प्रदेश के किसान मौजूद थे। ये हैं 22 सूत्र...

गैर घरेलू गतिविधयां होने पर करें गैर घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन  

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 16:15 IST मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जो अपने आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट या अन्य व्यवसायिक गतिविधियों जैसे कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं, वे विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में जाकर अपने प्रयोजन को घरेलू से गैर घरेलू (व्यवसायिक) श्रेणी में परिवर्तित करवाएं। कंपनी ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि उपभोक्ता ने जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू (लाइट और फैन) कनेक्शन लिया है, तो वह केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। कंपनी ने कहा है कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि आवासीय परिसर में संचालित पायी जाती हैं, तो ऐसी गतिविधियों को गैर घरेलू प्रयोजन में माना जाएगा और संबंधित दोषी उपभोक्ता से जुर्माना वसूल किया जाएगा। ए.सी.उपभोक्ता संयोजित भार स्वीकृत कराएं     मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित एयर-कंडी...

मध्यप्रदेश ने बारासिंघा संरक्षण में बनाई विश्व-स्तरीय पहचान  

विशेष लेख भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 14:32 IST कान्हा टाइगर रिजर्व में बारासिंघा का पुन:स्थापन विश्व की वन्य-प्राणी संरक्षण की चुनिंदा सफलताओं में से एक है। कान्हा में हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा मात्र 66 की संख्या तक पहुँच गये थे। प्रबंधन के अथक प्रयासों से आज यह संख्या लगभग 800 हो गई है। अवैध शिकार और आवास स्थलों के नष्ट होने से यह प्रजाति विश्व की कुछ अति-संकटग्रस्त वन्य-प्राणी प्रजातियों में शामिल है। मध्यप्रदेश का यह राज्य पशु अब आपेक्षिक तौर पर सुरक्षित हो गया है लेकिन कान्हा प्रबंधन इसे पर्याप्त नहीं मानते हुए लगातार बारासिंघा संरक्षण के प्रबंधकीय उद्देश्यों की ओर अग्रसर है। विश्व में केवल कान्हा टाइगर रिजर्व में बचे  हार्ड ग्राउण्ड  बारासिंघा को अन्य स्थानों पर भी बढ़ाने के उद्देश्य से हाल के सालों में 7 बारासिंघा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और 46 को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया है। वहाँ भी इनकी संख्या बढ़ी है। भारत में बीसवीं शताब्दी में बारासिंघा की आबादी में एक अत्यंत चिंतनीय बदलाव देखा गया था। इस दौरान नर्मदा, महानदी, गोदावरी और सहायक नदियों की घाटियों में...

मराठी अकादमी करेगी काव्य संवाद  

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 14:47 IST संस्कृति विभाग के अंतर्गत मराठी साहित्य अकादमी द्वारा 29 फरवरी को इंदौर में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के साहित्यकारों का सम्मेलन ''काव्य-संवाद'' आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीब 40 साहित्यकार हिस्सा लेंगे । यह सम्मेलन मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में होगा। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मंत्री श्री पांसे ने किया ताप्ति महोत्सव का शुभारंभ  

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 15:14 IST लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने मुलताई में ताप्ति महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि महोत्सव से सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुलताई को सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बनाया जायेगा। ताप्ति महोत्सव के पहले दिन की शुरूवात जोधपुर के श्री अप्पानाथ द्वारा मांगणियार गायन से हुई। इसके बाद कालबेलिया नृत्य, नागपुर की सुश्री ऋतु भावे द्वारा लावणी नृत्य, देवास के श्री दयाराम सरोलिया द्वारा कबीर गायन प्रस्तुत किया गया। रीवा के श्री शशिकुमार पाण्डेय द्वारा बघेली लोक गायन और उज्जैन के श्री विशाल कुशवाहा एवं इनके दल द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई।   इस अवसर पर विधायक श्री धरम सिंह सिरसाम, ताप्ति न्यास के अध्यक्ष श्री डी.एस. राय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-kh...

पाँच परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस  

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 17:42 IST प्रदेश के 5 जिला शहरी विकास अधिकरणों के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने इन अधिकारियों को संबंधित जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर यह नोटिस जारी किया है। आयुक्त श्री नरहरि ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण शाजापुर श्री भूपेन्द्र तिवारी, खरगोन की सुश्री आशा भण्डारी, रतलाम की श्रीमती लक्ष्मी बागड़, बड़वानी के श्री कुशल सिंह डोडवे और मुरैना के परियोजना अधिकारी श्री एल.के. पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टिकरण मांगा है। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

मुख्यमंत्री की इंदौर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा   भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 28, 2020, 18:50 IST मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ ने इससे जुड़ी औद्योगिक इकाइयों से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश आएं और निवेश करें। मुख्यमंत्री इंदौर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में फॉर्मास्युटिकल के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएँ है। इससे जहाँ एक ओर इससे जुड़ी कंपनियों को जरूरत के संसाधन उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री कमल नाथ ने बताया कि सन फार्मा कंपनी ने रिसर्च का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में उपलब्ध जड़ी-बूटियों की मदद से कैंसर के ईलाज की दवा का 70 प्रतिशत अनुसंधान कार्य पूरा कर लिया गया है।   मुख्यमंत्री ने सभी औद्योगिक इकाइयों से कहा कि वे अपने संस्थान में सोलर प्लांट लगवाएं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई नई तकनीक भी आई हैं, जिसमें सोलर से उत्पादित बिजली को स्टोर करने की तकनीक भी शामिल है। ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार