लॉक डाउन में फंसे छात्रों और वर्क प्रोफेशनल के लिए अच्छी खबर, उनके जिले या राज्य में भेजने के लिए राज्य शासन एकत्रित करवा रहा है जानकारी, इंदौर से अपने जिले या अन्य राज्य या अन्य राज्य या जिले से इंदौर आने के इच्छुक लोग इस लिंक में उपलब्ध फॉर्म में दे सकते है जानकारी... Click here : https://indore.nic.in/ बाहर फंसे इंदौर के व्यक्तियों तथा इंदौर में फंसे बाहर के जिलों के व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने के लिये इंदौर में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में अनूठी पहल की जा रही है। इस विशेष पहल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। यह ई-पास के लिये कोई व्यवस्था नहीं है। जानकारी एकत्रित होने के बाद निर्णय लेकर उचित कार्यवाही की जायेगी। जानकारी एकत्रित करने का कार्य जिला प्रशासन की वेबसाइट पर किया जायेगा। इस वेबसाइट में इच्छूक प्रवासी नागरिकों को वेबसाइट में अपना पूरा नाम, उम्र, लिंग, व्यवसाय, मोबाइल नम्बर, आधार क्रमांक और व्यक्तिगत है, परिवार है अथवा समूह आदि की जानकारी देना होगी। साथ ही उन्हें बताना होगा कि वह अभी कौन से राज्य में है। किसी जिले में है, ...