उज्जैन: निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन आयोजित हुआ जिसमें नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। सम्मिलन में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा वर्ष 2020-21 की कुल आय (नगर निगम एवं पीएचई सहित) 112641.18 लाख रूपये एवं कुल व्यय 112602.42 लाख रूपये सहित 38.76 लाख रूपये की बचत का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसमें नगर निगम में कुल आय 108075.28 लाख रूपये एवं कुल व्यय 108049.17 लाख रूपये सहित रूपये 26.11 लाख रूपये की बचत तथा पीएचई हेतु प्रस्तावित कुल आय राशि 4565.90 लाख रूपये एवं कुल व्यय 4553.25 लाख रूपये सहित 12.65 लाख रूपये की बचत का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सदन में विचार विमर्श उपरांत पुरक प्रस्तावों को सम्मिलित करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। अपने बजट भाषण में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल का पांचवा बजट प्रस्तुत कर रही हूं। पांच वर्ष के कार्यकाल में इस बोर्ड ने अनेक उपलब्धियाॅ अर्जित करने का गौरव प्राप्त किया है। मुझे विश्वास है कि यह बजट नगर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका ...