विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद का गठन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का चयन किया है। मंगलवार 27 अक्टूबर 2020 को राज्यपाल के अपर सचिव राजशकुमार कौल ने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति को इस आशय का पत्र भेजा। परिषद में यह सदस्य 24 अक्टूबर 2020 से 23 अक्टबर 2023 तक रहेंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय ने बताया कि, उनसे कार्यपरिषद के साथ प्रस्तावित अन्य समितियों के लिए राजभवन से नाम बुलवाए थे । आदेश अनुसार कई लोगों के नाम भेजे थे। परिषद में कौन सदस्य होगा, कौन नहीं, इसका निर्णय राजभवन से ही होता है। कार्यपरिषद में अनारक्षित वर्ग में उज्जैन के अरुण शुक्ला (शिक्षाविद् लोति संस्थान से जुड़े), राजेश कुशवाह (उच्च शिक्षा मंत्री के करीबी) व सचिन दवे (एबीवीपी पदाधिकारी), अनुसूचित जाति वर्ग में ममता बैंडवाल, अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुसुमलता निंगवाल प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय इंदौर के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग में डॉ. विनोद यादव को बनाया है। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by R...