Skip to main content

Posts

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 26 नवंबर 2020

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन  दिनांक 26 नवंबर 2020  पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27 आज दिनांक तक मौत = 99

जनवरी 2021 के लिए प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रारंभ

आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 निर्धारित तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी केंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में जनवरी 2021 बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ है। पंजीकरण एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी केंपस के रूप में गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस) तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बी.ई. या बी.टेक. किया हो, आवेदन कर सकते हैं। प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छ: मॉडयूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं 3D CAD, प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेज़रिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग और CAM तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और EDM वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रदेश में ग्...

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 26 नवम्बर 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन

अक्षय तोमर भाराछासं सोशल मीडिया के प्रदेश समन्वयक नियुक्त

भोपाल 26 नवंबर 2020 : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ के निर्देश पर राष्ट्रीय समंवयक मनोज लुम्बना एवं विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की अनुशंसा से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मप्र की सोशल मीडिया टीम के अक्षय तोमर को मध्य प्रदेश NSUI का प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया गया है । 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 नवंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन  दिनांक 25 नवंबर 2020  पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 24 आज दिनांक तक मौत = 99

कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये

उज्जैन 25 नवम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने, कानून व्यवस्था बनाये रखने और आमजन के जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं :- • आदेश के तहत विभिन्न सामाजिक एवं सामूहिक कार्यक्रमों में एक स्थान पर एक समय में 200 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। • विवाह हेतु चल समारोह में बैण्ड-बाजे के साथ केवल 50 व्यक्तियों को (बैण्ड पार्टी के वर्कर्स को छोड़कर) प्रोसेशन निकालने की अनुमति रहेगी। • ऐसे व्यक्ति जो मैरिज हाल/गार्डन/धर्मशाला के स्थान पर अपने घरों के आसपास खुले सार्वजनिक स्थान पर विवाह समारोह कर रहे हैं, उन्हें ऐसे स्थानों पर आम यातायात बाधित नहीं होने की शर्त पर विवाह समारोह आयोजित करने की छूट रहेगी। • विवाह समारोह कार्यक्रम अधिकतम केवल रात्रि 10 बजे तक ही आयोजित किये जायेंगे। • आयोजकों को विवाह एवं अन्य पारिवारिक संस्कार कार्यक्रम के लिये अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन इस हेतु आयोज...

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 25 नवम्बर 2020

 

15 जनवरी, 2021 से लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते समय नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा

  इससे भविष्य में नए नंबर वितरित करने के लिए जगह बनेगी Delhi :  फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्राई की सिफ़रिशों को दूरसंचार विभाग ने मंजूर करे हुए उसे क्रियान्वित करने का फैसला किया है, जो कि निम्नलिखित है: सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा। लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए उपयुक्त घोषणा की जाएगी। यह घोषणा जब कोई उपयोगकर्ता लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना ‘0’ लगाए नंबर मिलाएगा तब उसे सुनाई देगी। सभी लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को ‘0’ डायल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन उपायों के चलते लगभग 2539 मिलियन संख्या शृंखला बनाई जा सकेगी। इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी।  नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूप में लाभ होगा। इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि ...

गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

  राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को विभिन्न गतिविधियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार पर जारी रोकथाम उपायों, एसओपी का सख्ती से पालन कराना होगा और सावधानी बरतनी होगी व भीड़ को नियंत्रित करना होगा Delhi : गृह मंत्रालय (एमएचए) ने  निगरानी, रोकथाम और सावधानियों  के साथ आज एक आदेश जारी किया, जो 1 दिसंबर, 2020 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेगा। इन दिशा-निर्देशों का मुख्य उद्देश्य उस महत्वपूर्ण बढ़त को और मजबूत बनाना, जो कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ हासिल की गई है और जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट के रूप में दिखी है। इसके अलावा, मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान और सर्दियों की शुरुआत में कुछ राज्यों / संघ शासित क्षेत्रों में हाल में हुई नए मामलों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए, इस बात पर जोर दिया गया है कि महामारी पर पूरी तरह पार पाने के लिए सावधानी बरतने और सुझाई गई रोकथाम रणनीति का सख्ती से पालन, निगरानी, नियंत्रण पर जोर तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों /  एसओपी के सख्ती ...

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 नवंबर 2020

 उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन   दिनांक 24 नवंबर 2020   पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 28  आज दिनांक तक मौत = 99

कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए राज्य योजना बनाएं - प्रधानमंत्री श्री मोदी

वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा हुई राज्यों से चर्चा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी मध्यप्रदेश की तैयारियों की जानकारी भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 24, 2020 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के साथ ही अन्य देशों में भी कोरोना से बचाव के वैक्सीन के लिए पूरे प्रयास हो रहे हैं। यह कार्य आखिरी दौर में है। भारत जो भी वैक्सीन देगा वो वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी और इसके उपयोग की देशव्यापी व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में गत कुछ महीने से कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने भरसक प्रयास किए हैं। राज्यों द्वारा भी सजग और सक्रिय रहकर कोरोना से बचाव, रोगियों के उपचार और भविष्य की स्थिति के संबंध में अच्छा कार्य किया गया। हम आपदा के गहरे समंदर से निकलकर किनारे की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन सावधानी अभी भी आवश्यक है। कहीं किसी शायर की यह पंक्तियां चरितार्थ न हों, कि हमारी कश्ती भी वहीं डूबी, जहाँ पानी कम था। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज कोविड-19 वैक्सीन वितरण और उसके प्रशासन के संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा चर्चा कर रहे थे। मध्य...

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 24 नवंबर 2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 24, 2020

निगमों एवं मण्डलों, समिति परिषदों और प्राधिकरणों के अध्यक्ष का कार्यभार संबंधित विभाग के भार साधक मंत्री को सौंपने के आदेश जारी

 भोपाल : राज्य शासन द्वारा निगमों एवं मण्डलों, समिति/परिषदों/प्राधिकरणों के अध्यक्ष का कार्यभार संबंधित विभाग के भार साधक मंत्री को सौंपे जाने के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं। यह आदेश पूर्व में प्रदेश के समस्त निगमों/मण्डलों/प्राधिकरणों/समितियों/ परिषदों एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/संचालक सदस्यों के लिये मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने वाले आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जारी किया गया है।

भारत सरकार ने देश में उपयोगकर्ताओं द्वारा 43 मोबाइल ऐप के उपयोग पर रोक लगायी

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत ऐप पर रोक लगाने का आदेश जारी किया दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने आज सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के अंतर्गत एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत 43 मोबाइल ऐप्स तक पहुंच पर रोक लगायी गयी है। यह कार्रवाई प्राप्त इनपुट के आधार पर की गयी है। इनपुट के अनुसार ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में संलग्न हैं, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा, देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय से प्राप्त व्यापक रिपोर्टों के आधार पर भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा इन ऐप्स तक पहुंच को अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले 29 जून, 2020 को भारत सरकार ने 59 मोबाइल ऐप्स तक पहुंच को अवरुद्ध किया था और 2 सितंबर, 2020 को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत 118 अन्य ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सरकार सभी मोर्चों पर भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा और देश...

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है.

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 नवंबर 2020

 उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन   दिनांक 23 नवंबर 2020   पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 19  आज दिनांक तक मौत = 98

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 23 नवंबर 2020

 

अखिल भारतीय कालिदास समारोह : राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

सुधी प्राध्यापक / शिक्षाविद् / शोधकर्ता कालिदास साहित्य के विविध आयामों पर स्वतंत्र रूप से या अंतरानुशासनिक दृष्टि से शोध पत्र प्रस्तुति के लिए सादर आमंत्रित हैं। दिनांक : 26 एवं 27 नवंबर 2020  प्रतिदिन - प्रातः 10 : 00 बजे स्थान : अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास संस्कृत अकादमी विश्वविद्यालय मार्ग, उज्जैन पंजीयन के लिए संपर्क : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा सचिव कालिदास समिति विक्रम विश्वविद्यालय सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान  देवास मार्ग, उज्जैन ईमेल : shailendrakumarsharmaprof@gmail.com मो. 9826047765  मो. 7089513740

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार