आजादी के अमृत महोत्सव पर अमर बलिदानियों के योगदान को लेकर जनजागरण जरूरी ; स्वतंत्रता आंदोलन और दांडी मार्च का योगदान पर परिसंवाद एवं निबंध स्पर्धा आयोजित
आजादी के अमृत महोत्सव पर अमर बलिदानियों के योगदान को लेकर जनजागरण जरूरी स्वतंत्रता आंदोलन और दांडी मार्च का योगदान पर परिसंवाद एवं निबंध स्पर्धा आयोजित उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन और दांडी मार्च का योगदान विषय पर केंद्रित परिसंवाद और निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे थे। विशिष्ट अतिथि प्रभारी कुलसचिव डॉ डी के बग्गा और कला संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हमें अपने देश की आजादी के लिए समर्पित योद्धाओं के स्मरण के साथ उनके योगदान से जुड़े महत्वपूर्ण पक्षों को लेकर जन चेतना जाग्रत करना है। अपने अमर सेनानियों को लेकर हमें अभिमान का भाव होना चाहिए। मालवा क्षेत्र के अनेक लोगों ने देश की मुक्ति के लिए अपनी शहादत दी है। आज युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों से जोड़...