Skip to main content

Posts

18-44 आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा

  कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन समय निर्धारण के अतिरिक्त टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण/समूह पंजीकरण की सुविधा भी दी गई वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर ही उपलब्ध है प्रविष्टि तिथि: 24 MAY 2021 टीकाकारण देश जनसंख्या के सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने की ऐसी प्रक्रिया है और इसकी सर्वोच्च स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की जाती है।  सभी हितधारकों के साथ व्यापक विमर्श के बाद वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप इस प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए एक वर्गीकृत, समय-पूर्व एवं पहले से ही तैयारी के साथ कार्यवाही की अनुमति दी गई है। 01 मार्च 2021 को राष्ट्रीय टीकाकारण अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत के साथ ही कोविन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के ऑनलाइन पंजीकरण एवं टीकाकरण की तिथि और समय के निर्धारण की सुविधा दी गई थी। बाद में इन प्राथमिकता समूहों के लिए टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण और समय निर्धारण समूह पंजीकरण सुविधा को भी जोड़ा गया था। इसके बाद 0...

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 25 से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित

 

किनारा की खोज ने दो संस्कृतियों को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है- प्रो.शेलेन्द्र कुमार शर्मा ; बोली में रचना कर्म भाषा का पहला पड़ाव - डॉ विकास दवे ; मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान का प्रथम लोकार्पण सम्पन्न

मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान का प्रथम लोकार्पण सम्पन्न किनारा की खोज ने दो संस्कृतियों को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है- प्रो.शेलेन्द्र शर्मा  बोली में रचना कर्म भाषा का पहला पड़ाव - डॉ विकास दवे अनुवाद कार्य महज दो भाषाओं को जोड़ने का काम नहीं है बल्कि इससे चारों और संवेदनाओं के तट बंधों को तोड़ते हुए दो संस्कृतियों और परंपराओं को जोड़ने का कार्य संभव हो पाता है और इसे परिणीत किया है मालवी मना हेमलता शर्मा भोली बेन ने जिन्होंने हरिशंकर परसाई जी के लघु उपन्यास तट की खोज का मालवी रूपांतरण किया है । यह बात मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान के पटल पर 'किनारा की खोज' अपणो मालवो भाग दो पुस्तक के ऑनलाइन लोकार्पण समारोह में कही ।  वे कहते हैं कि मालवी में इसे अनुदित रूप में लाने से कई नए पाठक इसका आस्वाद ले सकेंगे।  यह उपन्यास परसाई जी के मिजाज और तेवर से हटकर है और यह बेहद प्रसन्नता का विषय है हेमलता शर्मा भोली बेन अनेक माध्यमों से मालवी सेवा कर रही है।       कार्यक्रम का शुभारंभ शोभा रानी तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ ।‌      ...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 90 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 233 आज दिनांक तक मौत = 168

प्राणिकी एवंम जैव-प्रैद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा जैव विविधता और कोविड-19 पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया

जैव विविधता दिवस 22 मई 2021 के अवसर पर, प्राणिकी एवंम जैव-प्रैद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा जैव विविधता और Covid-19 पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के भीतर और बाहर के लगभग 100 श्रोताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. रविन्द्र कन्हारे, अध्यक्ष प्रवेश एवं शुल्क नियामक आयोग, भोपाल, प्रो. अरुण कुमार पांडे, कुलपति मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल, प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव सदस्य निजी विश्वविद्यालय, नियामक आयोग भोपाल और प्रो. आर.सी. वर्मा सेवानिवृत प्रोफेसर एवंम हेड बॉटनी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन थे।  प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की जिन्होंने कार्यक्रम की महत्ता समझाई और अतिथियों का परिचय श्रोताओ से कराया। माननीय कुलपति जी ने आगे बताया कि Covid-19  जैसे वायरस पर्यावरण के असंतुलन के कारण उत्पन्न होते हैं।जलवायु परिवर्तन एवंम जैव विविधता कम होने के ...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 91 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 284 आज दिनांक तक मौत = 166

निरोगी स्वास्थ के लिए उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा फेसबुक पेज से निशुल्क ऑनलाइन योगा क्लास का आयोजन किया जाएगा

  उद्देश्य संस्था के फेसबुक पेज से योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले लाइव योग के महत्व एवं जानकारी साझा करेंगी   भोपाल -: कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी एवं लंबे समय से घरों में कैद हो कर अवसाद से ग्रसित लोगो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को ले कर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज NGO Uddeshya Yuva Samajik evam Jankalyan Samity से योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले रविवार को सुबह 8 से 9 बजे ऑनलाइन योगा करवायेगी . संस्था के सचिव एडवोकेट सोनल नायक ने जानकारी दी कि उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति  फेसबुक पेज से योगा करवायेगी जिसमे आपको आसान योग क्रिया सिखाई जाएगी . सोनल नायक ने बताया कि संस्था के तत्वाधान में आयोजित योगा क्लास में  आप अपने परिवार और मित्रो के साथ फ़ेसबुक लाइव के मध्यम से लाभ ले सकते है ओर योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले से सवाल भी पूछ सकते हैं जो की पूर्णता निःशुल्क है।

श्रीमती सुगन देवी चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में संस्था के महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी की भाभी जी श्रीमती सुगन देवी चौधरी के असामयिक दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि वे परिवार जनों को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्था के संरक्षक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ हरेराम वाजपेयी, संस्था के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं हिंदी सेवी श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉक्टर हरिसिंह पाल, नई दिल्ली, डॉ राकेश छोकर, नई दिल्ली, डॉक्टर मोहन लाल वर्मा, राजस्थान, श्री ओम प्रकाश प्रजापति, नई दिल्ली, डॉ अखिल शुक्ला, डॉ अविनाश शर्मा, जयपुर, डॉक्टर रेनू सिरोया, श्री सुंदर ...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 21 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21  मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 114 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 269 आज दिनांक तक मौत = 165

व्यापक पर्यावरणीय चेतना के कवि हैं पंत – प्रो. शर्मा ; सुमित्रानंदन पंत की काव्यानुभूति और वर्तमान विश्व पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी और कवि सम्मेलन

व्यापक पर्यावरणीय चेतना के कवि हैं पंत  – प्रो. शर्मा  सुमित्रानंदन पंत की काव्यानुभूति और वर्तमान विश्व पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी और कवि सम्मेलन भारत की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुमित्रानंदन पंत की काव्यानुभूति और वर्तमान विश्व पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हिंदी परिवार, इंदौर के संस्थापक एवं साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे थे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं हिंदी सेवी श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक ओस्लो नॉर्वे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ विमल कुमार जैन, इंदौर, श्री जी डी अग्रवाल, इंदौर, डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे।  संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ लता जोशी, मुंबई न...

उद्देश्य संस्था के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भोजन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये

उद्देश्य युवा सामाजिक जन कल्याण समिति ने मास्क और सैनिटाइजर का  वितरण किया भोपाल -: मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना से बचाव के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा समन्वयक भव्य सक्सेना के नेतृत्व में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। संस्था के सदस्य समर्थ समाधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये संस्था द्वारा नागरिको को जागरूक करने के लिये कई अभियान चलाये जा रहे है जिसमें नागरिको से घर में रहने ओर मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी कर रहे है । समर्थ ने बताया  कि उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है । वो फिर खाने की व्यवस्था हो या आक्सीजन या ब्लड की व्यवस्था हो लोगों की जरूरत के अनुसार संस्था इनकी पूरी मदद कर रही है । समर्थ समाधिया ने संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की ओर से संस्था का सहयोग कर संस्था को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने वाले भोपाल के युवा समाजसेवी इंजीनिय...

मुख्यमंत्री श्री चौहान योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये करेंगे संवाद

  गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव का होगा उद्बोधन   भोपाल : गुरूवार, मई 20, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये संवाद करेंगे। यह संवाद होम आइसोलेशन प्रतिभागियों एवं योग प्रशिक्षकों से होगा। सुबह 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान जिलों के योग से निरोग प्रतिभागियों और योग प्रशिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष श्री भरत बैरागी और इण्डियन योग एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पांजलि शर्मा उपस्थित रहेंगी। शुरूआत में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी योग से निरोग कार्यक्रम की जानकारी देंगी। अंत में प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख द्वारा धन्यव...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 20 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 127 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 322 आज दिनांक तक मौत = 164

नरेश जिनिंग की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 ■ नरेश जिनिंग की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ● विधायक ने उज्जैन जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए लिखा पत्र   उज्जैन । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज विधायक श्री पारस चन्द्र जैन जी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर उनके द्वारा उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा किए जाने पर उज्जैन की जनता की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया । मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक श्री जैन ने लिखा कि, उज्जैन शहर के मध्य आगर रोड़ स्थित नरेश जिनिंग की जमीन को उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में  अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है । इस जमीन का उपयोग मेडिकल कॉलेज हेतु किया जा सकता है क्योंकि यह शहर के मध्य स्थित है तथा इसी जमीन के पास अनेक छोटे-बड़े अस्पताल आते हैं । इसी प्रकार विनोद मिल की जमीन भी उक्त मेडिकल कॉलेज हेतु उपयोग की जा सकती हैं क्योंकि इसी जमीन के आसपास उज्जैन का शासकीय जिला चिकित्...

उद्देश्य संस्था की सार्थक पहल कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके स्कूली छात्रों की शिक्षा का का खर्च वहन करेगी

उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने उठाया बेसहारा स्कूली छात्रों की शिक्षा पूरी कराने का बीड़ा भोपाल -: कोरोना काल में लगातार उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा प्रदेश के नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक ओर सजग करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है, संस्था ने इस महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए कई सराहनीय प्रयास किये है,ओर संस्था अब कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके लाचार बच्चों की स्कूल की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है जो भी बच्चे बेसहारा हो गये उनकी पूरी शिक्षा का खर्च संस्था वहन करेगी । संस्था के सदस्य एवं बैतूल जिला समन्वयक रणवीर सिंह मोंटी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया हैं उनकी स्कूल की पढा़ई का खर्च उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा वहन किया जायेगा ओर संस्था उनकी मूलभूत सुविधाएं को भी पूरा करेगी । रणवीर सिंह मोंटी ने बताया कि ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके परिवार के मुखिया के जाने के बाद यदि आय का कोई साधन न हो, तो ऐसे बच्चों के भी स्कूल की प...

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर परीक्षा फॉर्म की तिथियां (सीबीसीएस पाठ्यक्रमों को छोड़कर) घोषित, बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने करने की तिथि 14 जून 2021

 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 19 मई 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 मई  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 197 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 243 आज दिनांक तक मौत = 164

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 30 मई तक बढ़ाई गई

उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की मेरी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत बहुत धन्यवाद, आभार : पारस चन्द्र जैन, विधायक

 🔴 उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की मेरी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत बहुत धन्यवाद, आभार : पारस चन्द्र जैन, विधायक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3981125908671243&id=100003216196317 उज्जैन । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज उज्जैन में, उज्जैन संभाग की कोरोना समीक्षा की बैठक ली । इस बैठक के दौरान जनहित के कई मुद्दों पर आज गहन विचार-मंथन हुआ और कई निर्णय लिये गए । मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, उज्जैन-मध्यप्रदेश के लोकप्रिय विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने कहा कि,  हमारा उज्जैन, संभाग होने के कारण यहाँ मेडिकल कॉलेज की जरूरत  वर्षों से थी । उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की जरूरत को पूरा करने के लिए वर्ष 2015 से पहले से ही मैं निरंतर प्रयास करता आ रहा हूँ । मैं, जब भी मुख्यमंत्री जी से मिलता था तो उनसे हर बार एक आग्रह जरूर करता था कि, उज्जैन में एक मेडिकल कॉलेज की सौगात दे द...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा महाकवि श्री सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा महाकवि श्री सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिवस पर कल आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।   समारोह के  मुख्य अतिथि हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेई, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ विमल कुमार जैन एवं राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉक्टर साहब उद्दीन शेख, पुणे महाराष्ट्र , अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक, विभागाध्यक्ष हिन्दी अध्ययनशाला,  कला संकाय अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा,  विशिष्ट वक्ता श्रीमती स्वर्णा जाधव, राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रा रायपुर एवं  मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई की चेतना उपाध्याय डॉक्टर उर्वशी उपाध्याय प्रयागराज रहेगी ।  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर दीपिका सूतोदिया,  डॉक्टर चेतना उपाध्याय, डॉ रश्मि चौबे, डॉक्टर ममता झा ,डॉक्टर उर्वशी उपाध्याय, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, श्रीराम शर्मा परिंदा, जयंत जोशी धार, डॉ बालासाहेब तोरस्कर, डॉ सुनीता गर्ग पंचकूला , डॉक्टर दीपे...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार