नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 116वीं आभासी संगोष्ठी पंजाब एवं हरियाणा का संयुक्त आयोजन गुरू परंपरा के शिखर पुरूष सामाजिक एवं साहित्यीक के परिप्रेक्ष्य में गुरू नानक देव एवं गुरू गोविन्दसिंह जी को स्मरण किया जावेंग् अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि इन्द्रवर्षा, राकेश छोकर, डॉ. पूनम गुप्त, शीला गहलावत, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी, मुख्य अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल एवं आयोजक गरिमा गर्ग, सुनीता गर्ग, दीपककुमार दीप, राजेन्द्र सेन, आभा साहनी रहेंगे। द्वितीय सत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश की आभासी संगोष्ठी छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं साहित्य पर होगी। मुख्य अतिथि डॉ. विनयकुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता डॉ. शैलचन्द्रा, मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता तिवारी, विशेष वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी, विशेष अतिथि डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. हेमन्त पाल, डॉ. अनुसूया अग्रवाल, अनिता मंदलिवार, डॉ. सुजाता शुक्ला, डॉ. आशीष नायक, सरस्वती वर्मा, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. जय भारती चन्द्राकर, आयोजक पूर्णिमा कौशिक, भुवनेश्वरी जायसवाल, नेहादास, श्री लक्ष्मीकां...