माँ का महत्व ईश्वर से बड़ा है- प्रो. शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा समारोह मां गीता देवी चौधरी सम्मान देश की जानी-मानी संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा संगोष्ठी के रूप में शिक्षा ,साहित्य एवं संस्कृति परिचर्चा एवम उद्गार विषय पर संगोष्ठी के आयोजन मेंकार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी जी ने की और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बी के शर्मा पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष रहे, मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. डॉ.शैलेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष हिंदी विभाग एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि के रुप में नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल जी एवं डॉ शहाबुद्दीन शेख रहे सूत्र-संचालन डॉ रश्मि चौबे गाजियाबाद ने किया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा आभासी संगोष्ठी के रूप में माँ गीता देवी चौधरी स्मृति सम्मान समारोह आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी के शर्मा जी ने कहा कि जब माँ होती है तब हमारी माँ होती है और बाद में उनके जाने के बाद हमें, बेटी का वेष बदलकर हमारे जीवन में आ जाती है और उ...