Skip to main content

Posts

पच्चीसवें दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को होगा, विक्रम विश्वविद्यालय, कार्यपरिषद् की बैठक सम्पन्न।

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. गोविन्द गन्धे, अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. सी. जाटवा, श्रीमती सुषमा ठाकुर, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैण्डवाल, श्रीमती कुसुमलता निंगवाल, श्री विनोद यादव, श्री संजय नाहर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। बैठक में विद्या परिषद् की स्थाई समिति की बैठक दिनांक 28.08.2021, एवं 10.09.2021 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। बैठक में विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड की बैठक दिनांक 10.08.2021, 28.08.2021, 13.09.2021 21.10.2021 एवं 26.10.2021 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पच्चीसवें दीक्षांत समारोह को राजभवन से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को आयोजित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों क...

हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी है

  आवश्यक सूचना हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी है:  एम ए हिंदी एम ए जनसंचार बीजेएमसी - बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - एक वर्षीय पाठ्यक्रम (2 सेमेस्टर) निम्नलिखित पाठ्यक्रम किसी भी स्नातक/ स्नातकोत्तर / पीएच डी कोर्स के साथ किए जा सकते हैं :  रामचरितमानस में विज्ञान / रामचरितमानस में संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम :  स्पोर्ट्स जर्नलिज्म साइंस जर्नलिज्म प्रवेश के लिए लिंक:   https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx प्रवेश आवेदन के लिए अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर  2021 सम्पर्क :  94066 65548 9425945994

दीक्षारंभ समारोह-अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं मैत्रीय मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ( एम.बी.ए. डिपार्टमेंट ), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन दीक्षारंभ समारोह-अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं  मैत्रीय मिलन कार्यक्रम  सम्पन्न  "वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए भी प्रबन्धन विद्यार्थी सक्षम बने" - सी.ए. (प्रो.) डॉ. दीपक गुप्ता  उज्जैन । "प्रबंधन ज्ञान केवल विद्यार्थियों को पारम्परिक ज्ञान उपलब्ध करवाता है बल्कि प्रबंधन कौशल चातुर्य की कलाओं को सीखा कर उन्हें वैश्विक चुनौतियों के लिए भी सक्षम बनाता है। उपरोक्त उद्गार सी.ए. (प्रो.) डॉ.दीपक गुप्ता, आचार्य एवं निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने नवागत प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में व्यक्त किए। शिक्षा मंत्रालय की भावना अनुरूप गुरुकुल परम्परा अनुसार, 2021 बैच के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह-अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं मैत्रीय मिलन कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। प्रो. गुप्ता ने कहा कि, किसी पौधे के लगाने के बाद उसकी देख-रेख करने पर वह पौधा बड़ा होने पर अच्छे फल देता है, उसी प्रकार श...

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम.ए. (सीबीसीएस) योगा परीक्षा के परिणाम घोषित

उ ज्जैन  : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा  एम.ए. (सीबीसीएस) योगा  परीक्षा  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं... 

एनएसयूआई ने दीक्षांत समारोह में अभिभावको को आमंत्रित करने की मांग को लेकर बीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा

एनएसयूआई ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माता पिता ना बुलाने के आदेश का विरोध किया एनएसयूआई ने दीक्षांत समारोह में अभिभावको को आमंत्रित करने की मांग को लेकर बीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा भोपाल -: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरजे राव को ज्ञापन सौंपा हैं। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर होने वाले दीक्षांत समारोह और अन्य आयोजनों मे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों (माता-पिता) को आमंत्रित किया जाना चाहिए। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों (माता-पिता) के लिए यह गौरवशाली समय होता है और हर माता पिता का सपना होता है कि, अपने बच्चो को सम्मानित होते हुए देखे । परमार ने बताया कि, बरकतउल्ला विश्विद्यालय के पास स्वयं का सभागार हॉल होने के बावजूद किराये के भवन मे आयोजन क्यो किया जा रहा है, यह जाँच का विषय है । प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने बताया एनएसयूआई ने...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना केन्द्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन प्रदेश प्रभारी मनोनीत हुए।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की अखिल भारतीय केन्द्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ। जिसमें 2 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 2 सचिव, 2 संयोजक आदि पदाधिकारियों को दायित्व एवं प्रदेश प्रभारी को नियुक्ति प्रदान किये गये। यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परामर्शदाता के मार्गदर्शन में नवीन दायित्वों में राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, डॉ. विनोदकुमार वर्मा बिलासपुर, उपमहासचिव पूर्णिमा कौशिक रायपुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधीर शर्मा रायपुर, राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वरी जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इकाई महिला डॉ. हंसा शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव इकाई महिला डॉ. रचना पाण्डेय तथा छत्तीसगढ प्रदेश संयोजक डॉ. आशीष नायक को मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी एवं सहप्रभारी का दायित्व का नियुक्ति पत्र मध्यप्रदेश डॉ. अनसूया अग्रवाल महासमुंद एवं भुवनेश्वरी जायसवाल कोरबा छत्तीसगढ, प्रभारी डॉ. निशा जोशी एवं अर्पणा जोशी इन्दौर एवं महाराष्ट्र डॉ. शैलचन्द्रा नगरी, पूर्णिमा कौशिक रायपुर तथा राजस्थान के...

अटलश्री काव्य सम्मान समारोह नागपुर सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा आगामी 25 एवं 26 दिसम्बर को नागपुर में आयोजित होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जयंती दिवस पर प्रतिवर्षानुसार अटलश्री काव्य सम्मान एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संबंधी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संचेतना सदैव विचारो के माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रही है। संस्था को उंचाई तक पहुंचाना एवं कार्य एवं संगठन विस्तार करना ही चाहिये। अटलजी की प्रसिद्ध कविता ‘हम सब साथ चले‘ सुनायी। राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने वक्तव्य में बताया कि संस्था में स्वयंसेवक भाव से कार्य करना एवं समारोह में उपस्थित होकर तन, मन एवं धन से सहयोग करना चाहिये। राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव ने कहा कि संस्था ने दो दशक में विविध आयोजनो के माध्यम से सम्पूर्ण देश में सम्मानजनक पहचान बनायी है तथा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को भी समाज में सम्मान प्राप्त हो रहा है। आभासी संगोष्ठी के शुभारम्भ में सरस्वती वंदना डॉ. रश्मि चौबे ने, स्वागत भाषण डॉ. भरत शेणकर ने दिया। प्रस्तावना...

विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद जैव-विविधता का अध्ययन किया गया बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों द्वारा

उज्जैन : प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में बी एससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित महत्त्वपूर्ण जैवविविधता का अध्ययन किया गया, जिसके अंतर्गत परिसर में उपस्थित विभिन्न प्रकार के पौधों, कवक, उनके भोजन, आवास स्थल तथा उनके संभावित उपयोग की जानकारी प्राप्त की गयी।  विश्वविद्यालय परिसर की अध्यनशालाओं के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने अध्ययनरत विद्यार्थियों से स्वयं चर्चा करते हुए उन्हें नवीन प्रयोगों द्वारा वैज्ञानिक सम्भावनाओं हेतु प्रोत्साहित किया। प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के एक कार्यक्रम कुलपति प्रो पांडेय ने छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर की जैवविविधता के अध्ययन एवं उससे भविष्य की सम्भावनाओं के अध्ययन हेतु प्रेरित किया।  कुलपति प्रो पांडेय के उद्बोधन से प्रभावित होकर बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी समूह ने वनस्पतिकी अध्ययनशाला के परिसर में उपस्थित पौधों एवं जीव-जन्तुओं का अध्ययन प्राणिकी एवं जैवप...

सार्थक प्रयत्नों से दुनिया के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयों में सम्मिलित हो विक्रम विश्वविद्यालय, विक्रम विश्वविद्यालय के आधारशिला दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

सार्थक प्रयत्नों से दुनिया के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयों में सम्मिलित हो विक्रम विश्वविद्यालय विक्रम विश्वविद्यालय का आधारशिला दिवस सोल्लास मनाया गया उज्जैन :  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का आधारशिला दिवस कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, रविवार, विक्रम संवत् 2078 तदनुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे सोल्लास मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्ति वाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  शलाका दीर्घा सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि सम्राट विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी थे। आयोजन में कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, एडवोकेट सुश्री ममता बैंडवाल, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैले...

विक्रम विश्वविद्यालय का आधारशिला दिवस समारोह का आयोजन 24 अक्टूबर को

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का आधारशिला दिवस समारोह कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, रविवार, विक्रम संवत् 2078 तदनुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः काल 11 : 00 बजे संपन्न होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्ति वाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।  यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति शिल्प के समक्ष एवं शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन, विक्रम विश्वविद्यालय में संपन्न होगा। उन्होंने शिक्षाविदों, गणमान्य नागरिकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, विक्रम संवत 2013 तदनुसार 23 अक्टूबर, 1956 को वि...

विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग होगी

उज्जैन : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान में बी.टेक. प्रथम वर्ष एवं लेट्रल ऐन्ट्री द्वितीय वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग (सीएलसी) निर्धारित  समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी।  बी.टेक. प्रथम वर्ष के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग दिनांक 24.10.2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग दिनांक 25.10.2021 को आयोजित की जाएगी।  लेट्रल ऐन्ट्री द्वितीय वर्ष के लिए संस्था स्तर काउंसलिंग  दिनांक 28.10.2021 को संपन्न होगी। प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग 29.10.2021 एवं 30.10.2021 को आयोजित की जाएगी।  काउंसलिंग के लिए  वेबसाईट www.dtemponline.gov.in पर संस्था एवं ब्रांचवार रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएँ ऑनलाईन पंजीयन करवाकर संस्थान में उपस्थित रहें। विद्यार्थी निर्धारित तिथियों पर समस्त मूल दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन पंजीयन पावती, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी), माईग्रेशन एवं दस्तावेजों की 2 छाया प्रतियों के साथ 3 पासपोर्ट साई...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार