उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में वनस्पति अध्ययनशाला, पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला, प्राणिकी और जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत सुप्रसिद्ध पुरावनस्पति वैज्ञानिक प्रोफेसर बीरबल साहनी के जन्म दिवस के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर एस. एन. मिश्रा पुरावनस्पति वैज्ञानिक रीवा थे। प्रो. मिश्रा ने इस अवसर पर प्रो. बीरबल साहनी के जीवन से जुड़ी बहुत सारी बातें बताई। उन्होंने पुरावनस्पति के महत्व के बारे में बताया कि किस प्रकार आज जो समस्याएं हैं उनको इसकी मदद से अच्छी तरह से समझा जा सकता है। जैसे जलवायु परिवर्तन हजारों वर्ष पूर्व भी था और आज भी है तो किस प्रकार परिवर्तन हुआ इसको हम पुरावनस्पति विज्ञान के माध्यम से भी समझ सकते हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने की। भूगर्भ अध्ययनशाला के प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा ने भी अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने पुरावनस्पति को समझने के लिए विभिन्न विषयों जैसे वनस्पत...