Skip to main content

Posts

सेरा बायो लाइफ, मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के मध्य हुआ महत्त्वपूर्ण विचार विमर्श

उज्जैन : सेरा बायोलाइफ़, मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के मध्य पूर्व में किए गए द्विपक्षीय अनुबंध ( MOU) के अंतर्गत भविष्य में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्य हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रोफेसर अनूप स्वरूप द्वारा प्राणीकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला के विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों हेतु प्रोत्साहन व्याख्यान दिया गया। नई शिक्षा नीति के दृष्टिगत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं सेरा बायो लाइफ मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पूर्व में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे इसकी निरंतरता में माधव भवन मैं प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं प्रोफेसर अनूप स्वरूप ( पूर्व कुलपति , IAS, एवं राष्ट्रपति पदक प्राप्त, वर्तमान में संस्थापक एवं निदेशक सेरा बायो लाइफ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया) के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जीव विज्ञान संकाय के छात्रों को अनुसंधान परक तकनीकी जानकारी प्रदान करने हेतु चर्चा की गई। भविष्य में दोनों उत्कृष्ट संस्थानों के द्वारा छात्रों की शैक्षणिक ...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 फरवरी 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 25 फरवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 10 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 53 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

इक्कीसवीं सदी का भारत : उपलब्धि, चुनौतियां और समाधान विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अवगत अवार्ड 2022 वितरण समारोह रविवार को उज्जैन में

उज्जैन : महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन, अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं संस्था कृष्ण बसंती द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 27 फरवरी 2022, रविवार को अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास अकादमी, उज्जैन में प्रातः काल 10 :30 बजे इक्कीसवीं सदी का भारत : उपलब्धि, चुनौतियां और समाधान (संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, चिंतन और समाज के परिप्रेक्ष्य में) विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सह व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं संस्था कृष्ण बसंती द्वारा अवगत अवार्ड 2022 प्रदान किए जाएँगे। यह जानकारी देते हुए डॉ. मोहन बैरागी ने बताया कि इस संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री, मप्र शासन, प्रो.नागेश्वर राव, कुलपति, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली, श्री पारस चंद्र जैन, विधायक, उज्जैन, प्रो. अखिलेश पांडे, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, प्रो. विजय कुमार मेनन, सीजी, कुलपति, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं प्रो. शैलेंद्रकुमार कुमार शर्मा, कुलानुशासक, ...

साक्षात् सौंदर्य रूप भगवती से जगत् के कल्याण की कामना की गई है सौन्दर्यलहरी में - श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी

विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान भगवत्पाद आचार्य शंकर प्रणीत सौन्दर्यलहरी के लोक वाचन पर महत्त्वपूर्ण व्याख्यान सम्पन्न उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा राजकीय अतिथि परमपूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज, मठाधिपति, श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ, मैसूर, कर्नाटक के अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, (राज्यमंत्री), प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जे विजयकुमार मेनन एवं पूर्व अध्यक्ष जनअभियान परिषद श्री प्रदीप पांडेय थे। यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम 25 फरवरी को शलाका दीर्घा सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। अपने व्याख्यान में परमपूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज ने कहा कि आदि शंकराचार्य लोक कल्याण के लिए इस धरा पर अवतरित हुए थे। उन्होंने अपने महत्वपूर्ण ग्रंथ सौंदर्यलहरी में भगवती और सम्पूर्ण जगत् के सौंदर्य के वर्णन के माध्...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 फरवरी 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 24 फरवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 17 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 60 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान 25 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय में

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा राजकीय अतिथि परमपूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज, मठाधिपति, श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ, मैसूर, कर्नाटक के अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, (राज्यमंत्री) एवं प्रो अखिलेश कुमार पांडेय कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का सान्निध्य रहेगा। यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम दिनांक 25 फरवरी 2022, शुक्रवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन, विक्रम विश्वविद्यालय, कोठी रोड़, उज्जैन में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि श्री दक्षिणाम्नाय शृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमद्जगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुगृहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकरभारती महास्वामी जी का सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के अन्तर्गत उज्जैन नगर में शुभ आगमन हुआ है।  उनके द्वारा वर्तमान स्थिति पर सभी को भारतीय वैदिक दर्शन का दिव्य लाभ प्राप्त होगा। उपनिषदों में प्रतिपादित एकात्मतत्व को भगवत्पाद...

मध्यप्रदेश आर्थिक परिषद का इकतीसवें अधिवेशन तथा भारतीय सामाजिक अनुसन्धान परिषद द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय संगोष्ठी 25 एवं 26 फरवरी को , उद्घाटन समारोह 25 फरवरी को होगा

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में ग्रामीण विकास के विभिन्न आयाम तथा मानव संसाधन विकास पर केन्द्रित मध्यप्रदेश आर्थिक परिषद का इकतीसवें अधिवेशन तथा भारतीय सामाजिक अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 25 तथा 26 फरवरी 2022 को किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मूर्धन्य पत्रकार एवं शिक्षाविद् प्रो बल्देवभाई शर्मा, कुलपति, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय, रायपुर के मुख्य आतिथ्य तथा प्रो सचिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग भोपाल एवं प्रो कन्हैया आहूजा अघ्यक्ष मध्यप्रदेश आर्थिक परिषद के विशिष्ट आतिथ्य में एवं  कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। अधिवेशन में मध्यप्रदेश के प्रख्यात अर्थशास्त्रियों सहित देश के अनेक आर्थिक चिन्तकों तथा विचारकों सहित सौ से अधिक शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का वाचन तथा प्रस्तुतीकरण होगा।  संगोष्ठी में मध्यप्रदेश में जीडीपी बढ़ाने की टास्क फोर्स समिति के सदस्य प्रो गणेश कावड़िया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय...

डॉक्टर सुधीर भसीन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी के दुखद निधन से शोक की लहर व्याप्त

उज्जैन : आज उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी डॉक्टर सुधीर भसीन का दोपहर 12.00 बजे हृदयधात के कारण दुखद निधन हो गया। वे विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की शिक्षक डॉ शिवी भसीन के पिता थे। उनका निधन उज्जैन के समाजसेवियों और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं  शहीदों आजाद, भगत सिंह पर डॉक्टरेट उपाधि पूर्ण करने वाले उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर सुधीर भसीन का आज दोपर 12.00 पर तेजनकर हॉस्पिटल में हृदयघात के कारण  निधन हो गया। डॉक्टर भसीन उज्जैन के प्रसिद्ध  समाज सेवी थे।आपका अचानक चले जाना निश्चित रूप से उज्जैन ही नहीं, देश के बुद्धिजीविवों एवं समाज सेवकों के लिए  अपूरणीय क्षति है। उठवाना  दिनांक 26 फरवरी 2022 शनिवार, शाम 4 बजे भसीन विला, शिप्रा रेसीडेंसी के सामने, विश्वविद्यालय रोड पर स्थित निज निवास पर रखा गया है।

डॉ. प्रभु चौधरी की मराठी पुस्तक का लोकार्पण पूना में आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव एवं लेखक डॉ. प्रभु चौधरी की ‘देवनागरी लिपिः तब से अब तक' पुस्तक का मराठी संस्करण का लोकार्पण 5 मार्च को पुना कॉलेज पूणे में होगा। पुस्तक की मराठी अनुवादक श्रीमती सुवर्णा जाधव हिन्दी-मराठी की प्रसिद्ध शिक्षाविद् लेखिका है। पुस्तक का प्रकाशन मराठी साहितय परिषद्, मुम्बई द्वारा किया गया है।  उल्लेखनीय यह है कि देवनागरी लिपि की पुस्तक के लेखक डॉ. प्रभु चौधरी के देश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखो का संकलन लेख होने से हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों में प्रसिद्ध हो रही है। जिसे नागरी लिपि परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन पांडिचेरी में गत माह पुरूस्कृत भी किया है। मराठी साहित्य परिषद् द्वारा लेखक की पुस्तक को मराठी भाषा के प्रकाशित किया है। पुस्तक का अनुवाद बंगाली, गुजराती, कन्नड़ में भी होगा। पुना कॉलेज पूणे में पुस्तक पर समीक्षात्मक टिप्प्णी वरिष्ठ  शिक्षाविद् एवं नागरी लिपि परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन शेख विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर संचेतना समाचार पत्र के षष्ठम् अंक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम.कॉम. रेगुलर एवं प्राइवेट तृतीय सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित

 

नई शिक्षा नीति 1.25 लाख बुद्धिजीवियों के सुझावों एवं विचारों के मंथन से निकला अमृत है - डॉ. भारल

  एडवांस महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित उज्जैन। आजाद भारत की यह तीसरी वृहत शिक्षा नीति है जिसमें टेक्नोलॉजी, भाषा एवं उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। नई शिक्षा नीति स्किल बेस्ड होने के साथ ही इसमें प्रोफेशनल स्टडीज को विद्यालय स्तर पर ही प्राथमिक शिक्षा के बाद से प्रारंभ किया गया है । यह भारत के 1.25 लाख बुद्धिजीवियों के सुझाव एवं विचारों के मंथन से निकला अमृत है। उक्त विचार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार भारल ने एडवांस महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। आपने कहा कि देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की जा रही है वही पाठ्यक्रम की संरचना क्रेडिट के आधार पर रहेगी जो कि डिजिटल स्टोर होगी। इसके लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट बनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं इनमें विद्यार्थी अपने कैरियर के अनुरूप श्रेष्ठ विकल्प का चयन कर सक...

संत परम्परा का सामाजिक-साहित्यिक योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 5 मार्च को पूणे में महाराष्ट्र की संत परम्परा का सामाजिक-साहित्यिक योगदान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी पुना कॉलेज पूणे में होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुनील देवधार, अध्यक्षता प्राचार्य आफताब अनवर शेख, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख, प्रमुख वक्ता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. अरूणा राजेन्द्र शुक्ल, डॉ. शहनाज अहमद शेख, श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं संस्था प्रतिवेदन भुवनेश्वरी जायसवाल तथा संगोष्ठी की प्रस्तावना प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर, संचालन डॉ. रजिया शेख करेगी। संगोष्ठी के संयोजक डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दीपिका सुतोदिया, प्राध्यापिका रोहिणी डावरे, श्रीमती कविता राजपूत, डॉ. प्रभा शर्मा, श्रीमती कुसुमसिंह ‘लता‘, श्रीमती ललिता अध्यापक, डॉ. संगीता पाल, स...

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 फरवरी 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 23 फरवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 07 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 16 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 74 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार