Skip to main content

Posts

‘‘देवनागरी लिपि : तब से अब तक‘‘ पुस्तक का लोकार्पण

नई दिल्ली- नागरी लिपि परिषद् की मध्यप्रदेश शाखा के संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक ‘‘देवनागरी लिपि : तब से अब तक‘‘ के मराठी संस्करण का लोकार्पण नागरी लिपि परिषद् के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डॉ. प्रेमचंद पातंजलि, महामंत्री एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. हरिसिंह पाल, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय भारत सरकार के पूर्व उपनिदेशक श्री उमाकांत खुशालकर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन बेंगलूरू के वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी डॉ. रंजीतकुमार, रक्षा मंत्रालय के पूर्व हिन्दी अधिकारी एवं परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश ने परिषद के मुख्यालय में किया। इसका मराठी अनुवाद महाराष्ट्र सरकार की समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुवर्णा जाधव(पुणे) ने किया है। इसमें कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के अध्यक्ष डॉ. ब्रजकिशोर शर्मा, नागरी लिपि परिषद के महामंत्री एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. हरिसिंह पाल के शुभकामना संदेश प्रकाशित किये गए है। इस पुस्तक की भूमिका विक्रम विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्म...

विक्रम विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई

विक्रम विश्वविद्यालय के छब्बीसवें दीक्षांत समारोह के लिए 134 दीक्षार्थियों ने करवाया पंजीयन पंजीयन की तिथि 28 मार्च तक बढ़ाई गई   उज्जैन । 2 अप्रैल को होने जा रहे विक्रम विश्वविद्यालय के छब्बीसवें दीक्षांत समारोह के लिए अब तक कुल 134 दीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इनमें स्नातक स्तर के 10 स्नातकोत्तर स्तर के 24,  पीएच डी दीक्षार्थी 99 एवं डीलिट हेतु एक दीक्षार्थी सम्मिलित है। पात्र दीक्षार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि 28 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है।

शिक्षा एक ऐसा बीज है जो संपूर्ण देश के वायुमंडल को प्रभावित करता है - श्री उपाध्याय

उज्जैन। शिक्षा एक ऐसा बीज है जो संपूर्ण देश की दशा-दिशा एवं वायुमंडल को प्रभावित करता है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा में शोध के माध्यम से ही हम शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ता प्रदान कर सकते हैं। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण जयंती सभागृह में आयोजित " व्यवसाय एवं लेखांकन पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव: मुद्दे एवं चुनौतियां " विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। आपने कहा कि यदि देश सुरक्षित होगा तो वहां चल रही समस्त गतिविधियां भी तेजी से पल्लवित एवं प्रस्फुटित होती रहेगी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कुलपति डॉ. एच.पी. सिंह ने कहा कि वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है इससे व्यवसाय एवं लेखांकन भी अछूता नहीं है नई प्रौद्योगिकी के विकास का ही परिणाम है कि गांव का छोटा सा छोटा व्यापारी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकता है, अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकता है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रोफेसर प्रशां...

वाणिज्य अध्ययनशाला द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, देशभर से वाणिज्य के विद्वानों एवं शोध अध्येताओं का जमावड़ा होगा

उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के तत्वावधान में व्यवसाय एवं लेखांकन पर प्रोधोगिकी का प्रभाव- मुद्दे एवं चुनोतियाँ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन स्वर्ण जयंती हॉल, विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर में किया जा रहा है। जिसमें देशभर से वाणिज्य के विद्वानों एवं शोध अध्येताओं द्वारा शोध विषय के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सुझावों -विचारों की अभिव्यक्ति के साथ ही शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। यह जानकारी आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा एवं को- आर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि, सेमिनार में देशभर से 200 से अधिक विद्वानों एवं शोध अध्येताओं के आने की संभावना है। समन्वयक डॉ आशीष मेहता एवं को-समन्वयक डॉ. परिमिता सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन 25 मार्च को प्रातः 10:00 बजे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। रा...

शुभम देश के सर्वश्रेष्ठ 10 योगासन खिलाड़ियों में चयनित, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे

उज्जैन। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित द्वितीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप हेतु मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ योगासन खिलाड़ी श्री शुभम शर्मा का चयन क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फाइनल राउंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर देश के श्रेष्ठ 10 खिलाड़ियों में किया गया है। जिनके बीच फाइनल मुकाबला 30 व 31 मार्च को ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम, काकरिया, अहमदाबाद में होगा। यह जानकारी विश्वामित्र अवार्ड से अलंकृत प्रशिक्षक डॉ आशीष मेहता एवं मनोहर सिंह डोडिया ने देते हुए बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला से योग में मास्टर डिग्री कर रहे शुभम का चयन आर्टिस्टिक सिंगल योगासन पुरुष वर्ग के लिए किया गया। उल्लेखनीय है कि शुभम ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवमयी उपलब्धियां अर्जित की है। साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडिया बनेगा मंच,सोनी टीवी पर प्रसारित एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, ज़ी टीवी पर प्रसारित हुनर बाज सहित कई क्षेत्रीय चैनलों पर रबर बॉय के रूप में कई पुरस्कार जीत कर राष्ट्रीय अंतरर...

उज्जैन जिले में 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण होगा

15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगाने के लिये पात्र जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को लगेगा टीका उज्जैन 21 मार्च। उज्जैन जिले में 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड का टीकाकरण प्रारम्भ होगा। 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगवाने के लिये पात्र हैं। जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाया जाना है। बच्चों को कोबावेक्स नामक वेक्सीन लगाई जायेगी। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीका लगाने के लिये ऑनलाइन, ऑफलाइन व ऑनसाइट वेक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन होगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को समन्वय कर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 12 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों की सूची बनाने तथा जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनकी जानकारी एकत्रित करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूची तैयार करने को कहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि टीकाकरण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्...

छब्बीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा दिनांक 2 अप्रैल को

विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो पांडेय की अध्यक्षता में 21 मार्च को बैठक सम्पन्न समारोह में सम्मिलित होने के लिए पात्र विद्यार्थी 25 मार्च तक करवा सकेंगे पंजीयन उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के छब्बीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेश माननीय मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता एवं माननीय डा. मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। यह आयोजन दिनांक 2 अप्रैल 2022 को प्रातः काल 11:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में होगा। समारोह में दीक्षांत भाषण सारस्वत अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध समाजसेवी और चिंतक श्री कैलाश सत्यार्थी, नई दिल्ली देंगे। समारोह के सम्माननीय अतिथि माननीय श्री अनिल फिरोजिया, संसद सदस्य, लोकसभा, माननीय श्री पारसचन्द्र जैन, विधायक, म.प्र. विधानसभा होंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यपरिषद् के सदस्यों ने दीक्षान्त समारोह में प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित किया है। इस वर...

आजादी के अमृत महोत्सव में मातृशक्ति सम्मान समारोह में 75 महिलाओं का अभिनंदन होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 10वें वर्ष में मातृशक्ति सम्मान समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मालवा प्रांत की शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा में सक्रिय महिलाओं का 75 महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान में अभिनंदन पत्र भव्य समारोह में आगामी भारतीय नववर्ष पर शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में 3 अप्रेल को अतिथि सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी भी होगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी(अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेन्द्र जोशी(पत्रकार, वरिष्ठ साहित्यकार) एवं डॉ. संतोष पंड्या(निदेशक संस्कृत कालिदास अकादमी उज्जैन), मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(अध्यक्ष कला संकाय, कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) एवं अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा(अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना) तथा विशिष्ट अतिथि श्री जीवनप्रकाश आर्य (अध्यक्ष आर्य समाज उज्जैन) एवं डॉ. शीला कुशवाह(शीलेश्वरी देवी) होगी। संगोष्ठी का विषय - ‘‘मातृवंदना धर्म, अध्यात्म, विज्ञान ...

दो-दिवसीय भारतीय युवा संसद का आयोजन 02-03 अप्रैल को उज्जैन में

उज्जैन - लोकतान्त्रिक मूल्यों में आस्था, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में युवाओं की सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका के मद्देनज़र, युवा पीढ़ी प्रत्यक्ष रूप से भारतीय लोकतान्त्रिक प्रणाली को समझे, इसके उन्नयन-विकास में सक्रिय रूप से भागीदारी दे आदि उद्देश्य के साथ प्रतिवर्ष भारतीय युवा संसद का आयोजन किया जाता है। इसी उद्देश्य को विस्तार देते हुए “लोकतंत्र : युवाओं की सहभागिता (Democracy : Direct Participation of Youths) विषयक दो-दिवसीय भारतीय युवा संसद का आयोजन 02-03 अप्रैल, 2022 को विक्रम कीर्ति सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में किया जा रहा हैं । आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन, श्री महाकाल मन्दिर समिति-उज्जैन, मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र, उज्जैन, जल संसद, ईटीवी भारत के संयुक्त तत्वावधान से मीडिया फाउंडेशन (न्यास) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में बीस से अधिक राज्यों के 400 युवा/विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। जिसमें वे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्योन्मुखी न...

कायस्थ समाज ने पूजे भगवान चित्रगुप्त, मंदिरों में महायज्ञ हवन महाआरती, घरों में कलम दवात की हुई पूजा

उज्जैन - रविवार 20 मार्च को कायस्थ समाज ने भाई दूज पर अपने कुल आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का महायज्ञ हवन पूजन कर महाआरती की । केंद्रीय कार्यालय स्थित विधवेश्वर महादेव मंदिर विद्यानगर में शाम 5 बजे 21 जोड़ों ने चित्रगुप्त बमहायज्ञ किया । इसी तरह चित्रगुप्त धाम अंकपात ,ऋषिनगर ,चक्रतीर्थ व श्री चित्रगुप्त घाट स्थित मंदिरों में भी आरती के आयोजन हुए । जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज ने भाई दूज पर घर में कलम दवात की पूजा की । सुबह से ही मंदिरों में हवन पूजन का सिलसिला चला तो देर रात तक चलता रहा । उज्जैन कायस्थ समाज के केंद्रीय कार्यालय विधवेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 5 बजे भगवान श्री चित्रगुप्त का महायज्ञ रखा गया । जिसमें 21 जोड़ो ने आहुति डाली तत्पश्चात महाआरती की गई इसी तरह तराना , बड़नगर ,खाचरौद ,नागदा ,महिदपुर के समस्त चित्रगुप्त मन्दिरो में हवन पूजन महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया । बहनों ने भाई को लगाया तिलक शास्त्रों में उल्लेख है कि भाई दूज के दिन जो बहन अपने भाई को मंगल तिलक लगाती है और भाई को अपने हाथों से भोजन परसती है उसके भाई पर भगवान धर...

वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए तैयार किए गए आय व्यय के अनुमान पत्रक को सभा के समक्ष रखा गया

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में हुआ वित्तीय वर्ष 2022 - 23 के बजट का अनुमोदन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की सभा की बैठक दोपहर 1:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए तैयार किए गए आय व्यय के अनुमान पत्रक को सभा के समक्ष विचारार्थ रखा गया। इस बैठक के पश्चात दोपहर 3:00 बजे कार्यपरिषद की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022 - 23 के बजट का अनुमोदन किया गया। सभा की बैठक में श्री दिलीप सिंह गुर्जर, विधायक, नागदा - खाचरौद, श्री मनोज चावला, विधायक आलोट, कार्यपरिषद् के सदस्यगण श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैण्डवाल, श्री विनोद यादव, श्री संजय नाहर, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. गोविन्द गन्धे, डॉ. स्मिता भवालकर डॉ. शशिप्रभा जैन, डॉ देवेंद्रमोहन कुमावत, डीएसडब्लू डॉ सत्येंद्रकिशोर मिश्रा एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार