राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 5वाँ संत कबीर महोत्सव ताज नगरी आगरा में 3 जून को आयोजित होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संचेतना महोत्सव के अंतर्गत 3 जून प्रातः 11 बजे समारोह शुभारंभ एवं कबीर सम्मान से वरिष्ठ 5 पदाधिकारियों को सम्मानित किया जावेगा। दोपहर में 3 बजे राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संत कबीर मानवतावादी एवं समाज सुधारक विषय पर अतिथि वक्ताओं एवं शोधार्थी प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियो का उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा अभिनंदन एवं संगोष्ठी प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे। अन्तिम सत्र रात्रि में राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आजादी के अमृत महोत्सव पर होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा। समारोह को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, सुवर्णा जाधव. डा अनसूया अग्रवाल डाॅ शिवा लोहारिया उपाध्यक्ष, रेखा अस्थाना, डॉ. विद्यासागर मिश्र, डॉ. उर्वशी उपाध्याय, डॉ. चेतना उपाध्याय, , गरिमा गर्ग, डॉ. मुक्ता कौशिक,डॉ दीपक वर्मा पूर्णिमा कौशिक, संयोजक डॉ. कविता रायजादा, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, महासचिव उषा श्रीवास्तव, राष्ट्र...