राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय भाषाओं की संभावनाओं पर हुआ मंथन उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला और गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय भाषाओं की संभावनाओं पर अभिकेंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वाग्देवी भवन में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. खेमसिंह डहेरिया थे। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एस के मिश्रा, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ डी डी बेदिया आदि विशिष्ट वक्ताओं ने विषय के विविध पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। कुलपति प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अब तक की निर्विरोध, सर्वोत्कृष्ट शिक्षा नीति है। इसे अमल में लाने का कार्य 2014 से शुरू हो गया था, जिसे 2020 में लागू किया गया। भारत में ब्रिटिश लोगों ने शासन से पहले हमारे देश की स...