विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित 243 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया निरंतर है। पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए लिंक है : http://vikramuniv.ac.in/index.php/en/ प्रवेश आवेदन के लिए लिंक : https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx भाषा, साहित्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार माध्यमों से जुड़े महत्त्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित पाठ्यक्रम : एम ए हिंदी (दो वर्षीय, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए) पीएच डी हिंदी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम : रामचरितमानस में विज्ञान (एक वर्षीय, 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए) रामचरितमानस में संस्कृति (एक वर्षीय, 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए) पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संचालित पाठ्यक्रम एम ए जनसंचार (दो वर्षीय, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए) बीजेएमसी - बैचलर ऑफ ...