उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आयोजित मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर भारतीय ज्ञानपीठ उज्जैन में संध्या को राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुख्य अतिथि डॉ उर्मी शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती माया माल, वेन्द्र बधेका, डॉ मुक्ता कौशिक, डॉ सुनीता मंडल एवं युवा कवित्री डॉक्टर दीपिका कटरे पुणे होगी । सुत्र धार व संचालन सुनीता राठौर उज्जैन करेगी । काव्य पाठ करने वाले रचनाकार सुगन चंद जी जैन, डॉ मोहन बैरागी, अशोक जी शर्मा, सत्यनारायण जी नाटाणी, अनुज पांचाल, विजय शर्मा गोपी, नंदकिशोर पांचाल, अनिल पांचाल सेवक, राकेश छोकर, कल्पना शाह, मणी माला शर्मा, ऋचा तिवारी, डॉ मनिषा दुबे, संध्या शिवहरे एवं सुनीता श्रीवास्तव आदि ।