हरमन, हुसैन एवं लोहिताक्ष ने बाजी मारी उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस कॉरपोरेशन एसोसिएशन की अगुवाई में बुद्धि बल चेस अकादमी द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन शतरंज स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम महाराजा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य आर. यू. खान के मुख्य आतिथ्य एवं कवि, गीतकार एवं पत्रकार श्री नरेंद्र सिंह बेस "अकेला" के विशिष्ट आतिथ्य व अयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती मानसी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल मल्लखंभ अंपायर डॉ. आशीष मेहता एवं वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी इंजीनियर आंशिक सेठी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संचालक श्रीमती प्रभा सिंह कुशवाह, श्रीमती तरुश्री मेहता, डॉ दीपाली कुलकर्णी, शुभम कुशवाह, रोहित परमार एवं श्रीमती रश्मि जैन ने किया। प्रतियोगिता का विस्तृत प्रतिवेदन राजेश सिंह कुशवाह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ विभा सिंह तोमर ने किया एवं आभार श्री नीरज सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया। प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम इस प्रकार है--- बालक कनिष्ठ वर्ग प्रथम हरमन पॉल-पोदार स्कूल,द्...