Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में होगा महत्त्वपूर्ण आयोजन

विक्रम कीर्ति मंदिर में 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश युवा नीति के सम्बंध में होगा विमर्श उज्जैन । मध्य प्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को विक्रम कीर्ति मंदिर में संध्या 5 : 30 बजे महत्त्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव जी युवाओं को मध्य प्रदेश की युवा नीति के संबंध में विभिन्न जानकारियां और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सुपर थर्टी के रूप में जाने जाने वाले श्री आनंद कुमार भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि यह कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर में दिनांक 27 दिसंबर 2022 को संध्या 5:30 बजे आयोजित होगा। इस आयोजन में सुधीजन गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, निदेशक, शि...

जैव प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों ने लर्न बाय अर्न कार्यक्रम में भाग किया

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं विजय फाउंडेशन फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, उज्जैन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित "लर्न बाय अर्न" कार्यक्रम में प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए दो दिन में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों एवं स्वनिर्मित उत्पादों का विक्रय कर लगभग सात हजार से अधिक रुपये अर्जित किये। विक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कुछ नए उत्पाद या विधियों को विकसित करते हुए धन अर्जन हेतु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर प्रेरित किया जाता है। कुलपति जी का मानना है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में पैसे की बचत एवं कमाने की आदत का विकास भी विद्यार्थी जीवन से ही प्रारम्भ किया जाना आवश्यक है। कुलपति जी के उपरोक्त विचारों से प्रेरित होकर प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा अनेक उत्पादो...

विक्रम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रजापति को मिली 2 पेटेंट में सफलता

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय और एस ओ ई टी - स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ डी. डी. बेदिया के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी संस्थान के प्राध्यापक मोहित कुमार प्रजापति ने अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षको के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दो शोध का प्रकाशन इंडियन पेटेंट जनरल में किया । प्रथम शोध में यूएस में बनी सेल्फ मेटिंग बिम को नये प्रारूप में विकसित कर नवीन संरचना का अविष्कार किया, जिसे देश विदेश से ग्राडिंग मिलना भी शुरू हो गया है। यह तकनीक यूएस के पास थी, अब नवीन प्रारूप में बिम डिजाईन आने के बाद इंडिया में भी यह तकनीक प्राप्त हो सकेगी। द्वितीय शोध में रीइन्फोर्स सीमेंट एवं कंक्रीट स्ट्रक्चर की मजबूती को बनाए रखने के लिए एक सटिक वॉटर और सीमॆंट का अनुपात निकाला, जिससे कार्बनेशन कम हो और मजबूती बनी रहे, चुकी हम जानते हैं कि तराई कम करने से कार्बनिशन बढ़ता है। तो हमें गहराई भी बढ़ानी पढ़ती है, अगर वाटर, सीमेंट बढ़ेगा तो करेक्टरस्टिक स्ट्रेन्थ कांकी्ट की कम हो जाती है, साथ ही कार्बोनेशन का बढना मतलब क्र...

30वें संचेतना साहित्य महोत्सव में साहित्यकारों को अर्पित किए गए राष्ट्ररत्न एवं भारत गौरव अलंकरण

संस्कृति संरक्षण के लिए आगे आएँ साहित्यकार - डॉ गुप्त जो प्रेरणा दे, सर्व कल्याणकारी हो वह मनुष्य सच्चे अर्थों में देवतुल्य - प्रो शर्मा 30वें संचेतना साहित्य महोत्सव में साहित्यकारों को अर्पित किए गए राष्ट्ररत्न एवं भारत गौरव अलंकरण देवतुल्य मानव और अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 30 वें संचेतना साहित्य महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी एवं महामना मालवीय जी के जयंती दिवस पर 5वाँ अटल जयंती समारोह का आयोजन उज्जैन में किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव, आईएएस, पूर्व संभागायुक्त, भोपाल, मुख्य वक्ता प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, विशेष अतिथि श्री राजेश जैन, अध्यक्ष राष्ट्रीय नवरत्न जैन संघ, उज्जैन थे। अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष, हिन्दी परिवार इन्दौर ने की एवं स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना थे। संस्था प्रतिवेदन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रतिवर्षानुसार राष्ट्ररत्न अलंकरण से पू...

समाज की अंतिम व्यक्ति को चिकित्सा सेवा प्रदान करें तथा स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद अपनाएं - श्री पारस जैन

धनवंतरि चिकित्सालय में मेगा चिकित्सा शिविर एवं आयुष मेला संपन्न उज्जैन । सुशासन दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय जी अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस की उपलक्ष्य में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर एवं आयुष मेला के अवसर पर शासकीय धनवंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जे पी चौरसिया ने कहा कि उज्जैन शहर तथा आसपास के क्षेत्र से चिकित्सा के लिए सामान्य जनमानस ने निशुल्क औषधियां, ब्लड शुगर की जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच का निशुल्क लाभ लिया। आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी के चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 950 रोगियों का परीक्षण किया। लगभग 270 जीरो से 10 वर्ष तक के बच्चों ने निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया। मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए माननीय पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन जी ने जनता से स्वस्थ रहने हेतु आयुर्वेद अपनाने की अपील की। एल एंड टी कंपनी को आयुर्वेद चिकित्सालय कि सुविधाएं बेहतर करने हेतु प्रेरित किया तथा लगभग एक करोड़ रुपए सी एस आर फंड से पंचकर्म वेल सेंटर का निर्माण कराया। नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांज...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में 25 दिसम्बर को निःशुल्क स्वर्णप्राशन कार्यक्रम

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 25/12/2022 रविवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के मेधा, बुद्धि व बलवर्धन तथा बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन अवश्य करावें । शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश व्यास एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. गीता जाटव ने आगे बताया कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को सुशासन दिवस के उपलक्ष में रविवार 25.12.2022 को आयुष मेले के अवसर पर विशेष रूप से निःशुल्क स्वर्णप्राशन किया जायेगा । उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी  ।

25 दिसम्बर को धन्वन्तरि चिकित्सालय में मेगा चिकित्सा शिविर एवं आयुष मेला

आम जनता को आरोग्य का उपहार उज्जैन। "सुशासन दिवस के उपलक्ष में दिनांक 25 दिसम्बर 2022, दिन रविवार को प्रातः 09:00 से 03:00 बजे तक "आयुष मेला एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में इसी तरह के "आयुष मेला" आयोजित किए जा रहे हैं, भोपाल से प्रातः 10 बजे मेले का उद्घाटन एवं उद्बोधन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज जी चौहान द्वारा वर्चुअल किया जायेगा, इस अवसर पर आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर कांवरे "नानो" भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक ने बताया कि संभागीय एवं जिला आयुष कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर और आयुष मेला माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में सांसद माननीय अनिल फिरोजिया जी विधायक माननीय श्री पारस चंद्र जी जैन, महापौर माननीय श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती ...

30वां संचेतना साहित्य महोत्सव 25 दिसम्बर को उज्जैन में

राष्ट्रीय संचेतना साहित्य महोत्सव में अर्पित किए जाएंगे राष्ट्ररत्न अलंकरण राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 30 वें संचेतना साहित्य महोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी एवं महामना मालवीय जी के जयंती दिवस पर फ्यूचर विजन कॉलेज, उज्जैन में 5वाँ अटल जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस पूर्व संभागायुक्त (भोपाल), मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा गर्ग साहित्यकार गाजियाबाद एवं श्री राजेश जैन अध्यक्ष राष्ट्रीय नवरत्न जैन संघ उज्जैन रहेंगे। अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर एवं स्वागताध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना होंगे। संस्था प्रतिवेदन डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में नवप्रकाशित देव तुल्य मानव के सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी की पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया जावेगा। ...

जीवन से गायब होती सहजता को साकार करती है नई कविता

विक्रम विश्वविद्यालय में नई कविता के विविध आयामों पर हुआ राष्ट्रीय परिसंवाद उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से पधारे वरिष्ठ आचार्य डॉ. अजय बिसारिया, विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने नई कविता के विविध आयामों पर विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता प्रो. अजय बिसारिया, अलीगढ़ ने अपने व्याख्यान में कहा कि कवि के भाव और विचार ही कविता है। कविता करना कहीं से सीखा नहीं जाता। यह सहज रूप से आने वाला भाव है, जो सर्जक की अपनी दृष्टि को व्यक्त करता है। कविता में सहजता, विचारों की अभिव्यक्ति और लाक्षणिक भाषा का प्रयोग होना चाहिए। जीवन से सहजता ग़ायब होती जा रही है, जो नई कविता में भी व्यक्त हो रही है। पहले की कविता कांतासम्मित होती थी, किंतु आज की कविता में परिवर्तन हुआ है, जो विचारणीय है। चीफ की दावत, वापसी आदि कहानियों में पारिवारिक स्थितियों में आ रहे परिवर्तन को देखा जा सकता है...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार