Skip to main content

Posts

गणतंत्र दिवस देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है - सी. पी. शर्मा

भोपाल। एनआईटीटीटीआर संस्थान में आज 26 जनवरी को हर्षोल्लास से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। अध्यक्ष संचालक मंडल श्री सी. पी. शर्मा एवं निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने साथ में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संचालक मंडल श्री सी. पी. शर्मा ने कहा कि अपने संविधान को समझने और देशभक्ति का महत्व समझने के लिए ये गणतंत्र दिवस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार करता है। हमें आज शपथ लेनी चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये। तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रिक राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सी. पी. शर्मा, श्रीमती रचना शर्मा, प्रो. सी.सी. त्रिपाठी, प्रो. आर. के. दीक्षित एवं संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार व बच्चों ने राष्ट्र गान गाया और सभी ने तिरंगे को नमन किया।

गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को रावी का संकल्प : सांस्कृतिक स्वराज के अंतर्गत हुईं देशभक्तिपूर्ण गीत - संगीत की प्रस्तुतियाँ

पूर्ण स्वराज के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी भावना का प्रसार जरूरी – प्रो शर्मा   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा रावी का संकल्प : सांस्कृतिक स्वराज के अंतर्गत बहुरंगी  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से गणतंत्र दिवस के एक दिवस पूर्व दिनांक 25 जनवरी 2023 की संध्या को विक्रम कीर्ति मंदिर में रावी का संकल्प :  सांस्कृतिक स्वराज कार्यक्रम के अंतर्गत  मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि  कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्ण स्वराज के सपने को साकार करने के लिए हमें सभी स्तरों पर स्वदेशी भावना का प्रसार करना होगा। वस्तुओं और तकनीकों के साथ मानसिकता, चिंतन और ज्ञान - विज्ञान के धरातल पर स्वराज और स्वाभिमान को जाग्रत करना होगा। आत्मनिर्भर राष्ट्र...

विज्ञान में रचनात्मक सोच का मिश्रण आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत – कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय भोपाल में आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार, अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल भोपाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपथित रहे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार, अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल भोपाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपथित रहे। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से 40 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लेते हुए अपने रचनात्मक और सृजनात्मक...

शकुंतला एवं कवि कालिदास माच के प्रदर्शन के साथ दो दिवसीय मालवा माच महोत्सव का समापन हुआ

लोकनाट्य माच में भरपूर संभावनाएं हैं – प्रो शर्मा उज्जैन । संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के सहयोग से अंकुर रंगमंच समिति, उज्जैन के तत्वावधान में कालिदास संस्कृत अकादमी के सूर्यनारायण व्यास संकुल के मंच पर 23 - 24 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय मालवा माच महोत्सव का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रसिद्ध माचकार श्रीमती कृष्णा वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थीं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हफी़ज़ खा़न के संयोजन एवं निर्देशन में यह समारोह माच गुरु श्री सिद्धेश्वर सेन की याद में मनाया गया था। अपने उद्बोधन में प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पारंपरिक माच में शकुंतला एवं कालिदास को रूपांतरित किया जाना एक अनूठा प्रयोग है। संस्कृत नाट्य परंपरा के महाकवि कालिदास के जीवन एवं उनकी रचना शकुंतला को लोकनाट्य में मंचित करके जनसामान्य से इसे जोड़ सकते हैं। यह तभी संभव है जब आधुनिक रंगकर्म, पारंपरिक रंगकर्म और माच लेखन एवं संगीतकार मिलकर एक साथ प्रयास करें और समय,...

राजा हरिश्चंद्र माच और तुर्रा कलंगी शैली में मध्यम व्यायोग की सरस प्रस्तुति के साथ दो दिवसीय मालवा लोकनाट्य माच महोत्सव का हुआ शुभारंभ

लोक नाट्य माच और तुर्रा कलंगी की परंपराओं को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयास जरूरी – प्रो शर्मा उज्जैन। संस्कृति विभाग, भारत सरकार एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के सहयोग से अंकुर रंगमंच समिति, उज्जैन द्वारा पद्मभूषण पं सूर्यनारायण व्यास संकुल के मंच पर दो दिवसीय मालवा माच महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रभारी कुलपति प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा, माचकार स्व श्री सिद्धेश्वर सेन की सुपुत्री श्रीमती कृष्णा वर्मा, गिरजेश व्यास एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक संतोष पंड्या विशेष रूप से उपस्थित थे। एनएसडी से प्रशिक्षित प्रख्यात रंगकर्मी श्री हफीज़ खान के संयोजन में यह समारोह विख्यात माचगुरु स्व. सिद्धेश्वर सेन की स्मृति में किया जा रहा है। अपने उद्बोधन में प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि लगभग 300 वर्ष पुरानी माच और तुर्रा कलंगी की लोक परंपराएँ विलुप्ति की ओर हैं। इन्हें संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयास नहीं किए गए तो यह लुप्त हो जाएगी। एक ओर जहां 30-40 वर्ष पहले मालवा में इस परंपरा के 50 अखाड़े कार्यरत थे,...

बसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर आभासी संगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन होगा

नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बसंत पंचमी सरस्वती माता के अवतरण दिवस पर सरस्वती पूजन एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी गणतंत्र की परम्परा और वर्तमान विश्व के संदर्भ में संगोष्ठी गुरूवार दोपहर 3 बजे आनलाईन होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुन्दरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, विशिष्ट वक्ता श्रीमती सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुणे एवं डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव होंगे। संगोष्ठी में काव्य पाठ श्री महेश सनाढ्य नाथद्वारा, श्रीमती शैली भागवत इन्दौर, श्री राकेश छोकर दिल्ली, श्रीमती संगीता केसवानी इन्दौर, सुश्री प्रतिमा सिंह सरदारपुर, श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव मुम्बई, डॉ. नीना शर्मा राजस्थान, डॉ. मनीषा दुबे दमोह, श्रीमती किरण पोरवाल उ...

पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में सुभाषचंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

उज्जैन। सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में पराक्रम दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में अतिथिगण सामाजिक संस्था परिवर्तन के अध्यक्ष एस.एस. नारंग, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र मेहता, वरुण गुप्ता, डॉ. डी डी बेदिया, डॉ. अजय शर्मा, नयनतारा डामोर, राकेश खोती द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एस. नारंग ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा प्रेरणा बन गया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उनका था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। एस.एस. नारंग ने कहा कि 23 जनवरी 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के निर्णय के तहत पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। 8 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली में राजपथ, जिसका नामकरण कर्तव्यपथ किया गया है एवं नेताजी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कहा कि उस वक्त आजाद हिन्द सरकार की सेना थी, जिसका लक्ष्य...

परमपूज्य माँ श्रीमती अनुसुईया पाण्डेय का सहस्त्र चन्द्र-दर्शन समारोह का गरिमामय आयोजन

■ माँ अपने बच्चों को सदैव ही अच्छे संस्कार के साथ ही अच्छे नागरिक बनने की भी प्रेरणा देती हैं - श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी महाराज ■ माँ अपने बच्चों को सदैव ही अपनी संस्कृति के लिए जीने की प्रेरणा प्रदान किया करती हैं - महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद गिरीजी महाराज ■ माँ अपने बच्चों की इच्छाएं पूरी करती हैं, उनकी रक्षा करती हैं - अनंत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती महाराज ■ माँ तू कितनी अच्छी हैं - माखन सिंह चौहान उज्जैन । उज्जैन शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी पाण्डेय परिवार व्दारा अपनी परमपूज्य माताजी "श्रीमती अनुसुईया पाण्डेय का 'सहस्त्र चन्द्र-दर्शन' का एवं भगवान श्री सत्यनारायण कथा एवं प्रसादी वितरण" का यादगार एवं अनुठा आयोजन भगवान श्री चिंतामण गणेश मंदिर क्षेत्र स्थित पुजारी परिसर में आयोजित कर अपनी परिवार की मुखिया परम श्रद्धेय माताजी "श्रीमती अनुसुईया पाण्डेय" के प्रति अपनी प्रतिबद्धता, श्रद्धा एवं सम्मान को प्रतिपादित कर वर्तमान समय में परिवार के बुजुर्गो का सम्मान की एक नवीन मिशाल-परंपरा समाज के समक्ष प्रस्तुत की गई । इस हेत...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार