विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ इंटरनेट ऑफ थिंग्स वर्कशॉप का आयोजन इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उपयोग से भविष्य में अनेक अविष्कार संभव हो सकेंगे। आज भी स्मार्ट सिटी, खेती, मेडिकल, मौसम इत्यादि क्षेत्रो में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के कारण अत्यधिक सुविधाजनक तकनीकें एवं अनुप्रयोग उपयोग में आ रहे हैं। इन आविष्कारों के कारण मानव जीवन को सुगम एवं सुविधजनक बनाने में आसानी हो रही है। उक्त विचार इंटरिंसिक मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री रघुराम भट्ट ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स वर्कशॉप में रखे। इंटरनेट ऑफ थिंग्स वर्कशॉप का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। वर्कशॉप के प्रारंभिक सत्र में संस्थान के निदेशक डॉ उमेश कुमार सिंह ने वर्कशॉप एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में श्री रघुराम भट्ट एवं श्री आनंद पाटीदार ने विभिन्न हार्डवेयर एवं सेंसर के माध्यम से आईओटी के विभिन्न आयामों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी श्री शेखर दिसावल ने किया। वर्कशॉप में संस्थान के शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर...