उज्जैन । मंगलनाथ मार्ग स्थित धन्वंतरी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में बीते शनिवार वार्षिक उत्सव 2022-23 के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्वरुचि भोज का कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया ने बताया कि अनेक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं बौद्धिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री पारस चंद्र जी जैन द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ श्याम लाल शर्मा ने की। पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे राम स्तुति, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ ओपी व्यास , विशिष्ट आमंत्रित सदस्य डॉ वेद प्रकाश व्यास क्रीड़ा समिति के प्रभारी डॉ सिद्धेश्वर सतवा, सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ नृपेंद्र मिश्र, बौद्धिक एवं साहित्यिक समिति के प्रभारी डॉ अजय कीर्ति जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। ...