विज्ञान एवं तकनीकी विकास प्रयोगशालाओं से किसानों एवं खेतों तक पहुंचाया जाना आवश्यक - कुलपति प्रो पांडेय
खरपतवार अनुसंधान निदेशालय के 35 वें स्थापना दिवस का आयोजन संपन्न भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की इकाई खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर का 35 वां स्थापना दिवस जबलपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति पी.के मिश्र, कुलपति, महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर प्रो.आर.सी. मिश्र, डॉ एस. आर. के सिंह, निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जे एस मिश्र, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर ने की। खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी ने इस संसार के स्वरूप ही नहीं, बल्कि मानव जीवन में भी बदलाव किए हैं। आज कोई भी क्षेत्र तकनीकी से अछूता नहीं है। इसमें कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर मानव जीवन चक्र निर्भर करता है। इसकी प्रगति में विज्ञान एवं तकनी...