Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश को विगत दिनों दिल्ली में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ राज्य का चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरुस्कार को मंत्री श्री सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा जी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई और शुभकामनाए दी 🚩🚩 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल 🚩🚩 भोपाल, बुधवार, 28 जून, 2023 । मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा जी ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट कर मध्यप्रदेश को प्राप्त सर्वश्रेष्ठ राज्य के राष्ट्रीय जल पुरुस्कार के रूप में प्राप्त प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह सौंपा। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री श्री सिलावट, अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा जी और राज्य की जनता को बधाई दी। मध्यप्रदेश को जल संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन और मानव जीवन के लिए बेहतर तरीके से पानी के उपयोग की कार्यनीति के सफल क्रियान्वयन करने पर मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरुस्कार विगत दिनों भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने नई दिल्ली में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस. एन. मिश्रा जी को प्रदान किया था। जल-संरक्षण और प्रबंधन में मध्य प्रदेश का देश में प्रथ...

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी में गुरु की महत्ता पर आयोजन 2 जुलाई को होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 251वी राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं व्यास पूजा का आयोजन गुरु पूर्णिमा की संध्या पर दिनांक 2 जुलाई 2023 रविवार को सायं 5:00 बजे आभासी ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।  यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेई, विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणा शुक्ल, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, अध्यक्षता डॉ शहाबुद्दीन शेख एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर शैलेंद्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता डॉ अशोक कुमार भार्गव, डॉ दीपिका सुतोदिया, डॉ प्रभु चौधरी , विशेष अतिथि डॉ  पदमचंद गांधी  रहेंगे । श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं विशिष्ट वक्ता श्रीमती उषा शर्मा, श्री मोहनलाल वर्मा, डॉ स्वाति श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, डॉ रशिम चौबे , डॉ शहेनाज शेख, दिव्या पांडे , शशि त्यागी, डॉ अनसूया अग्रवाल , डॉ मीना अग्रवाल, प्रभा कुमारी , डा मनीषा दुबे, डॉ मुक्ता कौशिक, डॉ प्रतिभा सिंह , शगुफ्ता रहमान , नीतू ठाकुर होंगे।  संगोष्ठी के आयोजक श्री ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष संयोजक पुष्पा गरोठिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , संयोजक डॉक्ट...

डॉ. काशी प्रसाद त्रिपाठी जी को "शिक्षा संस्कृति के बुन्देली रत्न" उपाधि से देवआस्था पुस्तकालय में सम्मान किया

टीकमगढ़ । लौह पुरुष स्व.कपूरचन्द्रघुवारा पूर्व विधायक के आशीर्वाद से संचालित देवआस्था पुस्तकालय द्वारा डॉ.काशी प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ साहित्यकार एवं इतिहासविद् का सम्मान किया ।  संयोजक पवनघुवारा 'भूमिपुत्र' (बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज को लेकर सतत् संघर्षरत कार्यकर्ता) ने विज्ञप्ति मे बताया कि डॉ. काशी प्रसाद त्रिपाठी बुन्देलखण्ड माटी के एक छोटे से झिनगुवाँ गांव की सुगंध मे 3 जुलाई, 1934 को श्रीमती ललिता देवी एवं पं. ठाकुर दास तिवारी के घर जन्मे, आप ने बुंदेलखंड का इतिहास' (1802 से 1858 ई.) विषय पर शोध - आपकी प्रकाशित कृतियां - बुंदेलखंड के दुर्ग - बुंदेलखंड का बृहद इतिहास (राजतंत्र से जनतंत्र) -बुंदेलखंड का सामाजिक-आर्थिक इतिहास- बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत-बुंदेलखंड के तालाबों एवं जल प्रबंधन का इतिहास -ओरछा राज्य इतिहास एवं विरासत - बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रकाश में लाने की दिशा में सक्रिय इतिहास पुरातत्व आदि का प्रामाणिक परिचय देश समाज समक्ष प्रस्तुत किया।  देश मे विभिन्न सामाजिक- सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित बहुआयामी व्यक्तित्व औ...

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का हुआ निर्वाचन

  उज्जैन । स्थानीय विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवराम सिंह गौर दिल्ली ने महासभा का केसरिया ध्वजारोहण कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गौर,राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव सिंह भदौरिया द्वारा क्षत्रिय आराध्य प्रभु श्री राम व महाराणा प्रताप के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। महासभा की उज्जैन इकाई की और से  राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अंगद सिंह भदौरिया, विजय सिंह भदोरिया द्वारा अतिथियो को साफा बांधकर स्वागत किया गया। शुभारम्भ सत्र का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजेश सिंह कुशवाह ने किया। अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। पारित राजनीतिक प्रस्ताव में निर्णय लिया गया की अब राजपूत क्षत्रिय समाज अपने दम पर लोकसभा और विधानसभाओं के निर्वाचन मे निर्दलीय प्रत्याशीओ को समर्थन कर उन्हें जीतकर सदन में भेजकर अपनी शक्ति दिखाएगा।  क्षत्रीय एकजुट होकर सदन में निर्दलियों की संख्या बदाएगे क्योंकि देश के सभी राजनीतिक दल वोटो के लिए तुष्टिकरण में लगे होने से सभी सामान्य ...

कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने किया विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने दिनांक 26 जून 2023 सोमवार को विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रातः कालीन पाली, 7 से 10 में विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र पर संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस मौके पर केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ संग्राम भूषण सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन

  उज्जैन। भूतभावन बाबा महकाल एवं न्यायवादी सम्राट विक्रमादित्य राजधानी  उज्जैन मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 जून 2023 रविवार को विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक  भी संपन्न होगी। अधिवेशन संयोजक राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अंगद सिंह भदोरिया को बनाया गया है। अधिवेशन में प्रातः 9:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिवराम सिंह गौर ध्वजारोहण कर करेंगे। अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारी ,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी, महिला बिंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी , समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी , संपूर्ण भारत के जिला अध्यक्ष  उपस्थित रहेंगे । महासभा के संरक्षक श्री श्री 1008 श्री महंत कल्याण दास जी महाराज अयोध्या अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे । अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा ...

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक 25 जून को, आभासी संगोष्ठी होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 22 वर्ष पूर्ण होने एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 3 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर गत वर्षों का आय व्यय अनुमोदन एवं आगामी कार्य योजना सदस्यता अभियान आदि विषयों पर विचार विमर्श एवं निर्णय हेतु आभासी ऑनलाइन संगोष्ठी 25 जून 23 रविवार सायं 5:00 बजे आयोजित की जा रही है। अतः समस्त पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि आप बैठक में सम्मिलित होकर अपने सुझाव मार्गदर्शन प्रदान करें ।  यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे , मार्गदर्शन श्री हरे राम वाजपेई इन्दौर , डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा उज्जैन , डॉ अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल , श्रीमती सुवर्णा जाधव , डा हरिसिंह पाल दिल्ली, डॉ शिवा लोहारिया जयपुर , डॉ रशिम चौबे गाजियाबाद , डॉ अरुण शुक्ल नांदेड, सुश्री शैली भागवत इंदौर, श्री यशवंत भंडारी यस झाबुआ मध्य प्रदेश, डॉ अरुणा शराफ इन्दौर, रजनी प्रभा पटना, संगीता केसवानी इन्दौर , डॉ कृष्णा जोशी इन्दौर आदि को सुझाव के लिए अनुरोध किया है।

रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में वार्षिक उत्सव 2023 सम्पन्न

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में दिनांक 20 जून को वार्षिक उत्सव का आयोजन कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनंद वर्धन जनरल प्रबंधक, श्रीनिवास फार्मास्यूटिकल लिमिटेड थे। स्वागत भाषण डॉ. उमा शर्मा, आचार्य एवं अध्यक्ष द्वारा दिया गया। डॉ दर्शना मेहता और सोम्या तिवारी द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का विस्तृत विवरण कु. जागृती गेहलोत द्वारा प्रस्तुत किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सबंधित तथ्यों एवं प्राचीन काल के भारतीय वैज्ञानिक चरक एवं सुश्रुत के काल का उदाहरण देकर भविष्य में पूर्ण परिश्रम करके आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया l डॉ आनंद वर्धन ने फार्मा उद्योग के क्षेत्र में विद्यार्थियों को भविष्य बनाने के संबंध में और औषधि रूप में उपयोग आने वाले रसायनों के उत्पादन के बारे में बताया l वार्षिक उत्सव के दौरान होने वाली खेल एवं विभिन्न गतिविधियों ...

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ योग महोत्सव कार्यक्रम

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास और योग चेतना प्रसार के लिए आयोजन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के योग केन्द्र, दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला द्वारा 21 जून 2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित प्रांगण में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग विषय पर योग प्रोटोकाल के अन्तर्गत योग महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, प्रो प्रेमलता चुटैल आदि ने सम्मिलित होते हुए उपस्थित जनों को योग दिवस की बधाई दी। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आरम्भ कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के उद्बोधन के साथ हुआ। कुलपति जी ने जीवनचर्या में योगाभ्यास के महत्व को रेखांकित करते हुए योग को जीवनचर्या का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में योग केन्द्र के विद्यार्थियों द्वारा कठिन योगासनों का संगीतमय प्...

महाकवि कालिदास जयंती 22 को, विद्वत संगोष्ठी आयोजित होगी, 39 वर्षों से जारी है परंपरा, सिर्फ उज्जैन में मनती है कालिदास जयंती

उज्जैन। महाकवि कालिदास जयंती विगत 39 वर्षों से सिर्फ उज्जैन में ही बनती है। इसी श्रृंखला में महाकवि कालिदास जयंती समारोह गुरुवार 22 जून 2023 को नदी दरवाजा स्थित श्री दशोरा समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया है।  उक्त जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि समारोह पूर्व मंत्री पारस जी जैन के आतिथ्य और महापौर मुकेश जी टटवाल की अध्यक्षता में संपन्न होगा। जिसमें कुलानुशासक डॉ शैलेन्द्र शर्मा, साहित्यकार डॉ देवेंद्र जोशी, डॉ संतोष पण्ड्या, डॉ शुभम शर्मा आदि विद्वान कालिदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति रमेश चंद्र शर्मा( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, रामेश्वर दुबे, प्रकाश शर्मा एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ देवेंद्र जोशी होंगे। कालिदास जयंती उज्जैन के अलावा कहीं भी नहीं मनाने का कारण यह है कि जब किसी को कालिदास की जन्मतिथि के बारे में ही पता नहीं है तो जयंती मनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। लेकिन उज्जैन में विगत 39 वर्षों से कालिदास ...

योग प्राचीन काल से भारत की संस्‍कृति का हिस्‍सा रहा है - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी एवं श्रीमती वंदना त्रिपाठी व संकाय सदस्य, अधिकारीयों, कर्मचारियों, बच्चों ने योगाभ्यास में शामिल होकर स्वस्थ्य रहने का सन्देश दिया। योग दिवस पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग प्राचीन काल से भारत की संस्‍कृति का हिस्‍सा रहा है, भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है क्‍योंक‍ि अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के जरिए भारतीय संस्‍कृति से जुड़ा योग विदेशों तक प्रचलित हो गया है। योग बिमारियों से प्रभावी तौर पर लड़ने के लिए ताकत व उर्जा देता है तथा प्रतिरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाता है। एवं श्रीमती वंदना त्रिपाठी ने कहा कि हर दिन योग करने से आपका जीवन सकारात्मक और मन शांत रहता है। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कि थीम है “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” जो एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य कि हमारी आकांक्षा को दर्शाता है । योग शिक्षिका के मार्गदर्...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को स्वर्णप्रशान कराया गया

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा  महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 20/06/2023 मंगलवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। लगभग 130 बच्चों ने स्वर्णप्रशन का लाभ लिया। गौरतलब है कि डॉक्टर वेद प्रकाश व्यास एवं डॉ गीता जटवा प्रभारी ने बताया कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार