Skip to main content

Posts

गरीब और जरूरतमंद लोगों के लाभार्थ निशुल्क विशाल मोतियाबिंद उपचार शिविर का आयोजन

उज्जैन। श्री  रणछोडदास जी  बापु  चैरिटेबल  हॉस्पिटल, राजकोट द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में गरीब और जरूरतमंद मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार के लिए बदनावर जिला धार में 30000 से अधिक  मोतियाबिंद  के निशुल्क ऑपरेशन के लक्ष्य के संकल्प के साथ इस विराट शिविर के आयोजन को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिनांक 20-10-2023, शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे कोठी रोड स्थित प्रेस क्लब  मे  प्रेस वार्ता हुई।   मानव धर्म के महान प्रणेता परम पूज्यपाद सद्गुरुदेव श्री रणछोडदास जी बापू श्री की प्रेरणा से  श्री रणछोडदास जी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट  के तत्वावधान में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लाभार्थ निशुल्क विशाल मोतियाबिंद उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 19-10-2023 से 19-03-2024 तक बदनावर जिला धार स्थित सरदार पटेल हॉस्पिटल पर रखा गया है।   परम पूज्य श्री रणछोडदास जी महाराज श्री ने 1946 में किसी वृद्ध मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीज को अंधत्व का शिकार होकर चोटिल हो जाने से द्रवित होकर मोतियाबिंद के उपचार का संकल्प लिया और अपने संकल्प को मूर्त रूप देते हुए 1...

नवरात्रि पर्व वैज्ञानिकता का प्रतिमान हैं एवं बेटी बचाओ आंदोलन का प्रमुख समय है - डॉ.शर्मा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के जन्मदिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय- नवरात्रि का सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार रहा। इस कार्यक्रम में डॉ.शैलेंद्र कुमार शर्मा , हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने कहा - यह पर्व वैज्ञानिकता का प्रतिमान है । आसुरी प्रवृत्ति पर विजय का पर्व है नवरात्रि। विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं औषधीयो का हवन करके वातावरण भी शुद्ध किया जाता है। संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख,  कार्यकारी अध्यक्ष,  नागरी लिपि परिषद्, पुणे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए त्यौहार और उत्सवों को मानते हैं। जिससे समाज में भाईचारा कायम रहता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्री बी के शर्मा , पूर्व शिक्षा अधिकारी, एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने अध्यक्षीय भाषण में कहा - आज विश्व में शक्ति का तांडव चल रहा है। हम नवरात्रि में साधना करके विश्व में ...

एडवांस्ड इंजीनियरिंग रिसर्च एंड एप्लीकेशन पुस्तक का विमोचन सम्पन्न

उज्जैन। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना ने अपना शोध आलेख अंतरराष्ट्रीय पुस्तक के बुक चैप्टर में प्रकाशित होने पर सफलता प्राप्त की है। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए बहु उपयोगी पुस्तक एडवांस्ड इंजीनियरिंग रिसर्च एंड एप्लीकेशन का प्रकाशन आरएम रिसर्च इंटरनेशनल लिमिटेड, सिंगापुर द्वारा किया गया है।  इस पुस्तक में विभिन्न देशों अल्जीरिया, जर्मनी, कोलंबिया, मैक्सिको, बहरीन, वियतनाम, आयरलैंड, कोरिया, साउथ अफ्रीका आदि देशों के शोधार्थियों के आलेख के साथ-साथ स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना का शोध आलेख भी बुक चैप्टर “प्रोटेक्टिंग सेंसिटिव नॉलेज विथ इफेक्टिव प्राइवेसी प्रिजर्वेशन” प्रकाशित किया गया है।  डॉ सक्सेना ने बताया कि इंजीनियरिंग के अत्याधुनिक एवं नवीनतम शोध से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। आजकल बहुत सारे फ्रॉड  हो रहे हैं, जिससे लाखों लोगों का पैसा बर्बाद हो जाता है. इससे बचने में डाटा माइनिंग मदद करता है। पुस्तक में इ...

आई.आई.पी.एस. विभाग द्वारा गरबे का आयोजन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस)  डिपार्टमेंट में नवरात्रि के पावन पर्व पर डांडिया रास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और साथ ही अनेक रंगारंग गरबे की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के शिक्षकगण द्वारा माता जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉ. नागेश पाराशर, समन्वयक, आईआईपीएस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को कार्यक्रम से पहले इस तरह के आयोजनों का औचित्य बताते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन अप्रत्यक्ष संचार (Informal Communication) के रूप में बेहतर सकारात्मक परिणाम देते है जो एमबीए शिक्षा का एक व्यावहारिक पहलू भी है। शुभम चौऋषिया ने बताया कि, स्वागत भाषण डॉ. टीना यादव द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु गरबा किंग, गरबा क्वीन, बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार भी दिया गया। संस्थान के शिक्षकगण डॉ. निधि चौहान व  डा. नेहा वर्मा मौजूद थे । जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा दी गई। गरबा किंग...

संभागीय कबड्डी स्पर्धा में विजेता रहा मंदसौर जिला और उपविजेता उज्जैन जिले का दल

उज्जैन। क्रीडा विभाग विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 अक्टूबर को संपन्न इस प्रतियोगिता में  उज्जैन,शाजापुर, देवास, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम जिलों ने सहभागिता की। स्पर्धा में हुए कड़े मुकाबले में मंदसौर जिला विजेता एवं उज्जैन जिला उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रभारी कुलपति प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा और कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे ने दोनों दलों के खिलाड़ियों को पदक पहना कर उन्हें पुरस्कृत किया।  प्रातः काल विश्वविद्यालय के खेल विभाग परिसर स्थित मैदान में स्पर्धा का  उद्घाटन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के  निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र चावरे एवं  मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. नलिन सिंह पवार एवं विशेष अतिथि लाइब्रेरी साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. राज बोरिया, प्राणी शास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. सलील सिंह और कंप्यूटर साइंस अध्ययनशाला के डॉक्टर कमल बुनकर द्वारा किया गया । समापन अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ. शैलें...

श्री वाजपेई का कानपुर में अभिनंदन, पदाधिकारीयों में हर्ष

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मार्गदर्शक, वरिष्ठ साहित्यकार हिन्दी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी एवं 2 सदस्यों का कानपुर में हुआ भव्य स्वागत-काव्य गोष्ठी में गूँजे उनके गीत भाषायी एकता की साहित्यिक संस्था हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी का कानपुर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया। कान्य कुब्ज मंच हिंदी त्रैमासिक पत्रिका के संस्थापक कीर्ति शेष आचार्य पं. बालकृष्ण पाण्डेय की जन्म शताब्दी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री वाजपेयी का संस्था द्वारा शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र देकर पं. अजय शुक्ल मुंबई, डॉ. संजय द्विवेदी भोपाल, श्री शिवशंकर अवस्थी लखनऊ, पं. अरुण शुक्ल रायपुर, डॉ. डी.एस. शुक्ल लखनऊ संपादक कान्य कुब्ज वाणी एवं कान्य कुब्ज पत्रिका के संपादक पं. आशुतोष पाण्डे ने सम्मान किया। श्री वाजपेयी ने इस अवसर पर सारगर्भित उद्बोधन भी दिया। इसी मंच पर हिंदी परिवार इंदौर के 2 सदस्य डॉ. मुकेश दुबे एवं पं. रामचंद्र दुबे को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के कई शहरों के वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे।  हिंदी परिवार उज्जैन के संयोजक डॉ प्रभु चौधरी ...

आईआईपीएस कैंपस ड्राइव में विद्यार्थियों का चयन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) विभाग द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के उर्विश तोषनीवाल द्वारा विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट टॉक में जानकारी दी गई कि , "माइक्रो फाइनेंस की मदद से विगत वषों में ऐसे कई क्षेत्रो में महिलाओ को सुरक्षित निवेश विकल्प उपलब्ध करवाएं जा रहे है जो महिलाओ को सशक्त बनाने में मदद करते है"।  कैंपस ड्राइव में जेएनआईबीएम डिपार्टमेंट से राजपाल सिंह और माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम के विद्यार्थी अनिल आंजना का चयन हुआ।  अतिथियों का स्वागत डॉ नागेश पाराशर (समन्वयक), द्वारा किया गया। विभाग के शिक्षकगण डॉ नेहा वर्मा, डॉ निधि चौहान एवं डॉ टीना यादव मौजूद रहे। जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा दी गई। 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जनता के समक्ष

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने वचन पत्र जारी किया है। इस मौके पर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे हैं। 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद क्रिएट गए। उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक बीमा देंगे। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे।  इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि एमपी की अपनी आईपीएल टीम बनेगी। कमलनाथ ने कहा कि हमने एमपी में मेट्रो की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे। साथ ही उन्हें स्टार देंगे। शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति देंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं देंगे। इसके साथ कांग्रेस लोगों को नौ गारंटी देगी। इसमें जल, खाद्य, ...

नवरात्रि : सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार विषय पर आभासी संगोष्ठी आयोजित 19 को होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 165वीं अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी दिनांक 19 अक्टुबर 2023 गुरूवार सायं 5 बजे होगी जिसमें संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रदान करेंगे ।।। अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय नवरात्रि : सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार तथा माँ दुर्गा की आराधना और उपासना पर्व का महत्व पर अतिथि वक्ता विचार प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल ओस्लो(नार्वे), रमा शर्मा (जापान), गोपाल बघेल ‘मधु‘ (कनाडा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, श्रुति सिन्हा आगरा, डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर, डॉ. तृप्ति शर्मा बैंगलोर, अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन, मुख्य वक्ता डॉ. हरिसिंह पाल, विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य संयोजक पुणे एवं डॉ. प्रभु चौधरी रहेंगे। विशेष वक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘, डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी नागदा, डॉ. दीपिका सुतोदिय...

अमेरिका में नवनिर्मित विशाल स्वामीनारायण मंदिर भारतीय संस्कृति, धर्म व कला का जीवंत दर्शन : श्री अवधेश प्रताप सिंह

प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा न्यूजर्सी राज्य के नवीन अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन किया गया 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 न्यूजर्सी (अमेरिका)/भोपाल, मंगलवार, 17 अक्टूबर, 2023 । भारत से हजारों मील दूर  न्यू जर्सी के रॉबिन्सविले में अमेरिका के सबसे बडे नव-लोकार्पित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा श्री सुनील हाली मीडिया चेयरमैन, ग्लोबल पैन आई आई टी, श्री संदीप भट्ट जी के साथ सपरिवार अवलोकन किया गया।  वहाँ महंत स्वामीजी व प्रबंधन द्वारा विस्तार से अक्षरधाम के प्रमुख स्वामी जी की संकल्पना, भारतीय संस्कृति व धार्मिक कृतियों के संयोजन की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री सिंह ने उल्लेख किया कि, यह मंदिर के साथ भारतीय संस्कृति, कला एवं मूल्यों का संयुक्त केंद्र है, यहां भारतीय अध्यात्म, संस्कृति के  जीवंत दर्शन तथा इतिहास को तराशा गया है।  अक्षरधाम मंदिर परिसर आगंतुकों के लिए खोलने से वे भारतीय कला और संस्कृति का जीवंत दर्शन कर सकेंगे। अमेरिका में रह...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार