Skip to main content

Posts

राज्यस्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय के दल को आठ विधाओं में मिली सफलता

एकल वादन सुगम में प्रदेश में प्रथम विक्रम का छात्र, ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन  उज्जैन। उच्चशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के 59 सदस्यीय प्रतिभागी और संगतकारों ने उत्सव में हिस्सा लिया। इन लोगों ने 22 सांस्कृतिक विधाओं में हिस्सा लिया। इसमें आठ विधाओं में विश्वविद्यालय के दल को सफलता मिली। एकल वादन सुगम में विश्वविद्यालय के छात्र कुलदीप बरोठ को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला।  संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो एस के मिश्रा ने बताया कि अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में विवि के प्रतिभागी एकल वादन सुगम (कुलदीप बारेट) प्रदेश में प्रथम स्थान, स्पॉट पेंटिंग ( देवकरन परमार) और मूक अभिनय (प्रदीप, रमजान, शिवराज सिंह, दीपक दुबे, विनय शर्मा) द्वितीय स्थान, पोस्टर मेकिंग ( देवकरन परमार) में वक्तव्य (कर्णगी ठाकुर), वाद- विवाद ( अश्विनी पापटवाला- हार्दिक अग्रवाल), कोलाज ( हर्षद), समूह गान पाश्चात्य विधा में टीम को प्रदेश म...

राष्ट्रभाषा हिन्दी और देवनागरी लिपि विचार युगीन सार्थकता है - डॉ. चौधरी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से प्रमुख अनुयायी भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की सत्प्रेरणा से राष्ट्रभाषा हिन्दी और देवनागरी लिपि का चिंतन समूची भारतीय संस्कृति और भाषा व्यवस्था का सुन्दर दर्शन है। वे मानवीय मूल्यों, सभ्यता, भाषा, लिपि, साहित्य, दर्शन, समाज, शिक्षा, पत्रकारिता इन सभी आयामों में अग्रणी दिखाई देते है। राष्ट्रभाषा हिन्दी और देवनागरी लिपि के विचार राष्ट्र की भावात्मक एकता एवं अखण्डता और विकास का आधारयुगीन सार्थकता है। उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव एवं नागरीलिपि परिषद प्रदेश संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठीः विश्व में हिन्दी भाषा एवं नागरी लिपि का बढ़ता प्रभाव विषय पर विशिष्ट वक्ता के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर सरदारपुर जिला धार म.प्र. में व्यक्त किये। संगोष्ठी की विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजू पाटीदार(प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कानवन धार) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व की अनेक लिपियों में हमारी नागरी लिपि सर्वश्रेष्ठ है। भारत अनेक वि...

कौशल आधारित एजुकेशन सिस्टम समय की मांग - श्री गौतम सिंह

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल अपने सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के द्वारा दिनांक २६ फरवरी से ९ मार्च तक महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  श्री गौतम सिंह, आई ए एस, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा किया गया।  श्री गौतम सिंह ने कहा कि, आज हमारा एजुकेशन सिस्टम एवं गवर्नमेंट की योजनाए कौशल आधारित हैं जो की समय की मांग है।  इसके द्वारा ही हम अपने ग्रेजुएट्स को जॉब दिला पाएंगे। ट्रेनिंग जब शिक्षा और रोजगार से जुडी होती है तो आप देश विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।   इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने सभी छात्रों से कहा कि आज के समय में बड़ी संख्या में उद्योग स्वचालन और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग को महत्व दे रहे हैं। आप भाग्यशाली है की आपको इन हाईटेक लैब्स में ट्रेनिंग मिल रही है। आज...

अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 25 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में

विकसित भारत 2047: चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ: भाषा, साहित्य, शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी होगी, श्रेष्ठ प्राध्यापक एवं अध्येता अवार्ड समारोह होगा   उज्जैन। अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं संस्था कृष्ण बसंती द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 फ़रवरी 2024, रविवार को प्रातः 11 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन स्थित शलाका दीर्घा सभागार में अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह संगोष्ठी  विकसित भारत 2047: चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ: भाषा, साहित्य, शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य पर केंद्रित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। मुख्य अतिथि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जी विजयकुमार मेनन एवं सारस्वत अतिथि मुम्बई विश्वविद्यालय मुम्बई के आचार्य एवं समालोचक डॉ करुणाशंकर उपाध्याय होंगे।   संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक द्वय विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प...

प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अपार आई डी उपयोगी सिद्ध होगी, इसके लिए जागरूकता पैदा करें – कुलपति प्रो पांडेय

विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्षों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई उज्जैन। दिनांक 23 फरवरी 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कार्यपरिषद कक्ष में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विभागाध्यक्ष और अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस बैठक में भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी, एमओयू, अंगदान अभियान, गुणवत्तापूर्ण कक्षा अध्यापन एवं प्रायोगिक कार्य आदि पर चर्चा की गई। दिनांक 23 फरवरी 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कार्यपरिषद्  कक्ष में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित अपार आई डी छात्रों के लिए काफी अहम है। इस एक आईडी में छात्रों की सारी अकादमिक जानकारी होगी। इस आईडी में छात्र-छात्राओं की स्पोर्ट्स एक्टिविटी रिकॉर्ड और अचीवमेंट भी होंगे। इसलिए इससे विश्वविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।  अपार आई डी ...

14वीं इंटर निटर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

आजकल खेलों में पढ़ाई से ज्यादा रोजगार व आय के अवसर - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी भोपाल। देश के चारों राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई एवं कोलकाता की संयुक्त 14वीं इंटर निटर स्पोट्स मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर चंडीगढ़ में किया जा रहा हैं।  इस स्पोर्ट मीट में चारों संस्थानों से लगभग १०० से ज्यादा खिलाडी भाग ले रहे हैं।  स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता व स्वागत उद्बोधन एन.आई.टी.टी.टी.आर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. बी आर गुर्जर ने दिया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि के रूप में इंटरनेशनल राइफल शूटर चाहत दीप कौर उपस्थित थी।   स्पोर्ट मीट के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने कहा कि “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब आज के दौर में ये उक्ति सही नहीं हैं क्योंकि आजकल खेलों में पढ़ाई से ज्यादा रोजगार व आय के अवसर मौजूद हैं। इस कहावत के विपरीत वर्तमान में खेलों में हजारों खिलाड़ी सफल हैं जबकि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी पढ़ाई में कमतर रहे हैं।  खेल आपको कार्य-जीवन संतुल...

आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में पोलैंड से पधारे प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक ने योग विषय पर व्याख्यान प्रदान किया

उज्जैन। आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के कांफ्रेंस हॉल में पोलैंड से उज्जैन पधारे प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक के द्वारा योग विषय पर व्याख्यान प्रदान किया गया प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक पोलैंड में मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वे विगत 30- 40 वर्षों से लगातार भारत में आते हैं तथा योग के व्याख्यान देते हैं ।  शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में उन्होंने सूर्य नमस्कार पर विशिष्ट व्याख्यान दिया , इसके अलावा आहार के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रदान किया साथ ही जल के महत्व के बारे में अपने दृष्टिकोण व्यक्त किये ।  उक्त व्याख्यान में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे । उक्त व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी चौरसिया द्वारा किया गया तथा स्वस्थवृत्त विभाग में डॉ निरंजन सराफ द्वारा उक्त व्याख्यान को संपन्न कराया गया ।

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 21 फरवरी को आयोजित हुआ

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत 21 फरवरी 2024 बुधवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 50/- निर्धारित निर्धारित किया गया था। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर. एम. ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्णप्राशन कराया गया। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

नागरी लिपि परिषद् की राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 फरवरी को सरदारपुर में आयोजित होगी

नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली इकाई मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति क्षैत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व में नागरी लिपि एवं हिन्दी भाषा का बढ़ता प्रभाव विषय पर दि. 25 फरवरी रविवार को प्रातः 10.30 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर सरदारपुर जिला धार में आयोजित होगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली भारत शासन के शिक्षा मंत्रालय से अनुदान प्राप्त संस्था है। जो नागरी लिपि एवं हिन्दी भाषा का  प्रचार कार्य करते  है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री जयंत जोशी शिक्षाविद् धार, विशिष्ट अतिथि प्रो. लीगलसिंह अलावा, प्राचार्य शा. महाविद्यालय राजगढ़ एवं प्रो. मंजू पाटीदार, प्राचार्य शा. महाविद्यालय कानवन, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल(प्रदेशाध्यक्ष नागरी लिपि परिषद) अध्यक्षता श्री भारद्वाज जयशंकर उपाध्याय अध्यक्ष अभिभाषक संघ, विशिष्ट वक्ता श्री जब्बारसिंह प्राचार्य सी एम राईज स्कूल होंगे। समारोह के आयोजक श्री बृजेन्द्रसिंह कुशवाह एवं संचालक सुश्री प्रतिमासिंह प्रदेश सचिव होगी। संगोष्ठी में साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं नागरिकों स...

अनुदान प्राप्त करना पर्याप्त नहीं, उस अनुदान का सही दिशा में उपयोग करना विश्वविधालय का सबसे बड़ा दायित्व- कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय को पी एम उषा योजना के तहत प्राप्त अनुदान से विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल, विद्यार्थियों ने किया कुलपति का स्वागत। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय  समूह  के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन को 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ है। 20 फरवरी को प्रातः काल 10: 30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योजना को लॉन्च किया, जिसका जीवन्त प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में किया गया। पीएम-उषा योजना का उद्देश्य राज्यों को उनकी उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। पीएम-उषा योजना राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार गतिविधियों के लिये अधिक प्रभावी संसाधन आवंटन तथा घटकों को सुव्यवस्थित करने हेतु लचीलापन प्रदान करती है। इसी शृंखला में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान की मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी स्कीम के अंतर्गत विक्रम ...

परीक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो यह विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी प्राथमिकता - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

मंगलवार दिनांक 21 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने किया परीक्षाओं का औचक निरीक्षण उज्जैन । दिनांक 21 फरवरी 2024, मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय सुमन मानविकी में संचालित परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दो पालियों में एल एल एम, एलएलबी, एमबीए आदि की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मंगलवार दोपहर माननीय कुलपति जी परीक्षा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, केंद्राध्यक्ष डॉ संग्राम भूषण, डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर आदि सहित अनेक प्राध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।    केंद्र पर पहुंच कर माननीय कुलपति जी ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया और केंद्राध्यक्ष डॉक्टर संग्राम भूषण से कहा कि परीक्षा का सुचारु रूप से संचालन करवाना विश्वविद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है। परीक्षा में जुटी समस्त टीम को बहुत ध्यानपूर्वक यह काम संपन्न करे।  साथ ही ध्यान रखे कि विद्यार्थियों को भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह...

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हुआ विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान सत्र

मातृभाषा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न, लोक संस्कृति पर केंद्रित चित्रों की प्रस्तुति की ललित कला के विद्यार्थियों ने उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर 21 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद एवं व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। सह आयोजन विश्वविद्यालय की ललित कला अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला ने किया। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर में मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद एवं व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रासेयो के पूर्व समन्वयक प्रो राममोहन शुक्ला, बैंक ऑफ बड़ौदा, भोपाल के मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा श्री चंदन कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ प्रतिष्ठा शर्मा आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्र...

गुरू के बिना ज्ञान नहीं मिलता है, हमें गुरू का आशीर्वाद सफल नागरिक बनाता है - श्री सेठिया

शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ-साथ अनुशासन एवं संस्कार भी सिखाते है। विद्यार्थियों को पाँच लक्षण के श्लोक का अर्थ सहित बतलाया। गुरू के बिना ज्ञान नहीं मिलता है जो निरन्तर आगे बढ़ने का अवसर का मार्गदर्शन भी देते है। गुरू, माता, पिता को ईश्वर का रूप माना जाता है। इनके आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होते है तथा विद्यार्थी अच्छा नागरीक बनता है। उपर्युक्त विचार श्री अनिल कुमार सेठिया कन्या हाईस्कूल महिदपुर रोड के आदर्श शिक्षक ने एक शाला एक परिसर सरवनखेड़ा मे कक्षा 5वी एवं 8वीं के छात्रों के बिदाई समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। समारोह का शुभारम्भ अतिथियो के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना छात्रा अलका ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों ने पुष्पमाला से किया। स्वागत भाषण शिक्षक श्री देवीलाल गुर्जरवाडिया ने दिया। स्वागत गीत आरती ने एवं बिदाई गीत संध्या योगी ने प्रस्तुत किया।  भजन पायल, लखन राव, अलका आदि ने सुनाया। बिदाई भाषण आरती ने दिया।  समारोह के मुख्य अतिथि ठा. केसरसिंह चौहान ने उद्बोधन में कहा कि बचपन से ही भजन एवं प्रभु का नाम स्मरण करोगे त...

मिलेट्स के प्रचार-प्रसार में एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल ने निभाई अग्रणी भूमिका

भोपाल। वर्ष 2023 को ‘‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स" घोषित किया गया था । एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल ने अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए एक अभिनव पहल करते हुए मिलेट्स के महत्व पर एक शार्ट एवं लॉन्ग फिल्म का निर्माण किया हैं। एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इस फिल्म में अपने सन्देश में कहा कि हमारे संस्थान ने मिलेटस एवं उससे जुड़े सभी पहलुओं पर देश भर के विशेषज्ञों के व्याख्यान सत्र आयोजित किये हैं। यह हमारा दायित्व हैं कि आने वाली पीढ़ी को मिलेटस के बारे में बताया जाये एवं उन्हें इसके लाभों के प्रति जागरूक करें। भारतीय समाज यदि मोटे अनाज को आहार में शामिल करें तो स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित और संरक्षित रहेगा।   एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल के प्रो. पी.के. पुरोहित, डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा बनायीं गयी फिल्म को समूह में 46000 से अधिक बार देखा गया हैं तथा  व्यक्तिगत रूप से देखने की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो चुकी हैं। इन फिल्मों को विशेष रूप से राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल, रानीकमलापति स्टेशन, दूरदर्शन...

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर होगा 21 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान सत्र

विद्यार्थियों के लिए होगी मातृभाषा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाग्देवी भवन में हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 फरवरी, बुधवार को मध्याह्न 12:30 बजे मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद एवं व्याख्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के  विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, भोपाल के सौजन्य से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थियों के लिए 'मातृभाषा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास' पर केंद्रित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को तीन मिनिट का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुरस्कृत किया जा...

भारतीय शिक्षण प्रणाली हमेशा से स्कील और कौशल आधारित रही है

पीएम उषा योजना का उद्देश्य राज्यों को उनकी उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है -मंत्री श्री परमार प्रधानमंत्री द्वारा पीएम उषा योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों को 3600 करोड़ रु. के अनुदान की घोषणा विक्रम विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ उज्जैन 20 फरवरी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जम्मू में आयोजित राज्यों के शिक्षण संस्थानों को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान पीएम उषा योजना के तहत 78 परियोजनाओं के लिये 3600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषणा के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से अतिथियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन, श्री राकेश पण्ड्या एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विक्रम विश्वविद्यालय के क...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार