Skip to main content

Posts

आईआईपीएस के विद्यार्थियों को कराया गया इंडस्ट्रियल विजिट

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ (आईआईपीएस) विभाग द्वारा एमबीए के विद्यार्थियों को आगर रोड स्थित अलीशा फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया। इस इंडस्ट्रियल विजिट की टीम को विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं विभाग के निदेशक डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा शुभकामनाओं सहित विदा किया गया । इस अवसर पर निदेशक डॉ एस. के. मिश्रा जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी प्रकार की शैक्षणिक यात्रा लगातार करवाते रहने का आश्वासन दिया। अलीशा फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक श्री आदिल हसन जी ने स्वयं विद्यार्थियों को पूरी कंपनी का दौरा करवाया, वहीं कंपनी के बारे में एक-एक जानकारी व बारीकियों को स्पष्ट रूप से समझाया एवं उनके वहां बनाए जाने वाले स्कूल टाइम के प्रोडक्ट भी उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को उपहार स्वरूप भेट किए । विभाग के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर द्वारा इस अवसर पर मोमेंटो दे कर श्री आदिल एवं कंपनी के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रदर्शन किया। इस इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन डॉ. टीना ...

हमें अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति पर अभिमान रहे और हम इससे जुड़े रहें - प्रो सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजभाषा गतिविधियों पर चर्चा हुई एवं राजभाषा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।  इस बैठक में निदेशक डॉ. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि हमें हिंदी की गरिमा के लिए मिलकर काम करना चाहिए । हमें हमेशा हमारी भाषा पर अभिमान रहे और हम इससे जुड़े रहें। हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम राजभाषा संबंधित अनुदेशों का अनुपालन तत्परता और पूरी निष्ठा के साथ करें। हम स्वयं मूल कार्य हिंदी में करते हुए अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से भी राजभाषा अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए।  राजभाषा अधिकारी श्री कमलेश तायल ने कहा कि भाषा मनुष्य के आंतरिक चिंतन तथा मनोगत भावों के प्रकटीकरण का सबसे सुगम और मूल माध्यम है। इसके बिना न तो मूल अभिव्यक्ति हो सकती है और न चिंतनकी कोई प्रक्रिया ही चल सकती है।  इस अवसर पर हिंदी में उत्कृस्ट कार्य करने बालों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया। निटर भोपाल वर्ष भर हिंदी कार्यशालाएं /प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के साथ समन्वय एवं स...

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि है अंग प्रदेश की मंजूषा कला – प्रो शर्मा

बिहार के अंग प्रदेश की धरोहर कला मंजूषा चित्रकला के गुरु मनोज कुमार पंडित तथा उनके शिष्य एवं सुपुत्र अमन सागर का सम्मान हुआ  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के ललित कला अध्ययनशाला  में कला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में बिहार के अंग प्रदेश की धरोहर कला मंजूषा चित्रकला के गुरु श्री मनोज कुमार पंडित तथा उनके शिष्य एवं सुपुत्र अमन सागर का सम्मान अंग वस्त्र एवं साहित्य भेंट कर किया गया।  इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान बिहार के प्राचीन अंग प्रदेश की मंजूषा कला समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि है, जिसमें लोक और शास्त्रीय परम्परा का समन्वय दिखाई देता है। कला गुरु श्री मनोज कुमार पंडित के प्रयासों से इस कला को वैश्विक पहचान मिल रही है। उन्होंने मंजूषा गुरु का धन्यवाद ज्ञापन  करते हुए मंजूषा कला तथा इससे संबंधित बिहुला विषहरी की कथा और उसकी विशेषताएँ भी बताई। कार्यक्रम में ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश चन्द्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ललित कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण ...

नागरी लिपि परिषद के प्रदेश संयोजक डॉ प्रभु चौधरी सम्मानित हुए

मनुमुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रविवार को मनुमुक्त भवन में अंतरराष्ट्रीय नागरी लिपि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारत, नेपाल, थाईलैंण्ड, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, कोस्टारिका और कनाडा सहित सात देशो के लगभग दो दर्जन विद्वानो ने सहभागिता की। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ में हिंदी विभाग के प्रोफेसर व अध्यक्ष डॉ. बीरपाल सिंह यादव और राजकीय महिला महाविद्यालय अलवर (राजस्थान) के प्राचार्य डॉ. अनूप सिंह ने नागरी लिपि के स्वरूप ओर स्थिति पर प्रकाश डाला। इस दौरान नागरी लिपि पर केंद्रित दोहे भी प्रस्तुत किये। समारोह में डॉ. सुनील भारद्वाज, हरीश प्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे। समारोह में ये हुए सम्मानित - ट्रस्ट द्वारा नेपाल के हरीश प्रसाद जोशी(महेन्द्र नगर) और प्रो. मोहन प्रसाद चौधरी (कंचनपुर), नीदरलैंड की डॉ. ऋतु शर्मा (आसन), थाईलैण्ड के धनभद्र लपसिरिकुल (बैंकांक) आस्ट्रेलिया के बाबूलाल शर्मा (पर्थ), कोस्टारिका के हवीबरसिंह (सैन जोसे), कनाडा के हरमहेन्द्रसिंह (टोरंटो) और भारत के चवाकुल रामकृष्ण राव, हैदराबाद (तेलंगाना), डॉ. कृष्णा मणिश्री, मैसूर (कर्नाटक), डॉ. प्रिया ए, कोट्टायम (क...

विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हुई मंजूषा चित्रकला और टेराकोटा कला की कार्यशाला, कला रूपों की बारीकियों को सीखा विद्यार्थी कलाकारों ने

कार्यशाला के समापन समारोह में मंजूषा एवं टेराकोटा कला के प्रशिक्षक कलाकारों का किया गया सारस्वत सम्मान   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ललित कला के विद्यार्थियों के लिए मंजूषा चित्रकला और टेराकोटा कला की कार्यशाला आयोजित की गई। एक सप्ताह तक हुई इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बिहार की प्रसिद्ध मंजूषा चित्रकला और राजस्थान के मोलेला की टेराकोटा कला का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके द्वारा इस दौरान अनेक कलाकृतियाँ बनाई गईं।  समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कालिदास संस्कृत अकादेमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंजूषा कला के प्रशिक्षकों श्री मनोज कुमार पंडित एवं तथा उनके सुपुत्र एवं शिष्य अमन सागर, भागलपुर एवं ललित कुम्हार, मोलेला, राजस्थान को अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफल एवं साहित्य भेंट कर उनका सारस्वत सम्मान किया गया।   कार्यक्रम में ललित कला अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ कलाक...

होली महोत्सव पर होंगी नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियाँ

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्  - उत्तर क्षेत्र के सौजन्य से दिनांक 20 मार्च 2024, बुधवार को सायंकाल 5:00 बजे माधव भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार मे होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में जागृति कला मंच, नेपानगर - बुरहानपुर के लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार समूह द्वारा भगोरिया एवं अन्य लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी।  यह जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय एवं कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में आयोजित होली महोत्सव में समस्त कलाप्रेमी, गणमान्य नागरिक,  प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा ने कथक नृत्य द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अर्जित किया उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा गौतमी नाइक ने खजुराहो में आयोजित कथक कुंभ में भाग लिया। गौरतलब, है कि खजुराहो में 50 वीं कथक कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा गौतमी नाइक ने इस आयोजन में भाग लिया और कथक नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज किया, जिसके लिए उनके प्रसंशा पत्र भी दिया गया।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने गौतमी को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए, विशेषकर गायन, वादन और नृत्य यह व्यक्ति के मन को प्रफुल्लित करता है।  इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अलका व्यास सहित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विक्रम विश्वविद्यालय के...

शिक्षक को सदैव पठन - पाठन के काम से जुड़े रहना चाहिए - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी अध्ययनशाला के शिक्षक डॉक्टर धर्मेश सिसौदिया यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉक्टर धर्मेश सिसोदिया ने करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सफलतापूर्वक भाग लिया, जिसका विषय इमर्जिंग कटिंग एज रिसर्च एंड इनोवेशन इन फार्मास्यूटिकल लाईफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी विषय था। गौरतलब है कि डॉक्टर सिसोदिया को इस संगोष्ठी में शोध वाचन के लिए "यंग साइंटिस्ट अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सिसोदिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने विभागाध्यक्ष, विभाग के सहकर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने डॉक्टर सिसोदिया को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को शिक्षाओं को सदैव पठन-पाठन के कार्य से जुड़े रहना चाहिए, इससे विद्यार्थी प्रेरित होते हैं।  इस अवसर पर फार्मेसी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश दशोरा, कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ दर्शन...

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग उत्सव मनाया गया

उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें पानी बचाकर सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया गया। उत्सव में समाज की वरिष्ठ महिलाएं उपस्थित थीं। श्रीमती हेमंत कंवर राठौड़ ,गीता बघेल हेमलता दीखित , मंजू तोमर, रेखा चौहान, संगीता जोधा,नेहा चौहान ,अर्पणा गेहलोत, संगीता चौहान,प्रेमकुवर चौहान , भारती तोमर, रानी पवार,आदि उपस्थित थे। यह जानकारी शहर कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता गौंड द्वारा दी गई।

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 19 मार्च को आयोजित होगा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत 19 मार्च 2024 मंगलवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/- निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आर. एम. ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्णप्राशन कराया जायेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

सेवा प्रकल्प द्वारा समाज को लौटाना उपयुक्त कार्य : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमारा दायित्व बनता है कि हम ज़रूरत मंदों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति सेवा के माध्यम से कर समाज को कुछ वापस लौटायें। यह उद्ग़ार प्रमुख सचिव विधान सभा रो. अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा रोटरी क्लब शाहपुरा द्वारा विशेष बच्चों के आशा निकेतन विद्यालय भोपाल में गर्मियों में पेयजल के लिये वाटर कूलर प्रदाय कर शुभारंभ हेतु कार्यक्रम में व्यक्त किए गये।  श्री अवधेश प्रताप सिंह जी, जो स्वयं समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए हैं, ने कहा कि, समाजसेवी संगठन रोटरी व इसके सदस्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हैं।  प्रमुख सचिव श्री सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों से भेंट कर उनके शिक्षण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली गई तथा बच्चों को विधान सभा का अवलोकन कराने का आश्वासन भी दिया जिस पर प्राचार्या व बच्चों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो.जिनेंद्र जैन, शाहपुरा क्लब अध्यक्ष रो.सी एस कॉवलकर, सचिव रो.अमोल देवलालीकर, रो.प्रदीप बख्शी, रोटरी सदस्य सहित विद्यालय प्...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार