Skip to main content

Posts

प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा जैविक अनुसंधान संस्थान व पतंजलि योगपीठ का अवलोकन एवं चर्चा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏  भोपाल। शनिवार, 25 मई 2024 को हरिद्वार प्रवास के दूसरे दिन श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा जैविक अनुसंधान संस्थान, पतंजलि योगपीठ, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, दिव्य उत्पादन नियंत्रण केंद्र, आयुर्वेद अनुसंधान प्रयोगशाला आदि संस्थानों का अवलोकन किया गया तथा पदाधिकारियों से किसान समृद्धि कार्यक्रम, मृदा परीक्षण, हर्बल मेडिसिन प्लांट संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। साथ ही श्री सिंह द्वारा पतंजलि योग पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव जी तथा पतंजलि विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य बालाकृष्ण से भेंट की गई ।  इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधान सभा का सम्मान किया गया। श्री सिंह के साथ डॉ प्रतिमा यादव, पवन कुमार, प्रभारी जैविक प्रमाणीकरण केंद्र, अन्य पदाधिकारी तथा ज़िला प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देना और उन्हें सही जॉब अवसर तक पहुंचाना शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के मेगा जॉब और करियर काउंसलिंग फेयर में 900 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए, दो दिन में हुए कुल 2235 विद्यार्थी लाभान्वित   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत प्रतिकल्पा उत्कर्ष चतुर्थ, मेगा जॉब एंड काउंसलिंग फेयर और प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूसरे दिन 900 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने समापन समारोह के अवसर पर कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय इस माध्यम से न सिर्फ अपने पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों तक पहुंचा रहा है बल्कि साथ ही इस माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन भी कर पाएंगे, जो किसी भी शिक्षक का सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है। एस ओ ई टी के डायरेक्टर एवं जॉब फेयर के समन्वयक प्रो संदीप तिवारी ने बताया कि 25 मई 2024 को इस आयोजन के द्वितीय दिवस पर लगभग 15 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कल उपस्थित कई कंपनियों ने आज सेकंड राउंड क

आम चुनाव के परिणाम तक आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करें सभी - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ले उन्हें आचार संहिता के नियमों के पालन के लिए निर्देशित किया उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की  आचार संहिता का विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से पालन करें।  विक्रम विश्वविद्यालय के एस ओ ई टी विभाग में दो दिवस से रोजगार मेले एवं करियर काउंसलिंग मेले का आयोजन हो रहा हैं। इस अवसर पर एस ओ ई टी अध्ययनशाला में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए माननीय कुलगुरु जी ने कहा कि हम सभी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह से आचार संहिता के किसी भी नियम का कोई उल्लंघन न हो और सभी लोग इन नियमों का सख्ती से पालन करें।  इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर श

विक्रम विश्वविद्यालय के मेगा जॉब फेयर और करियर काउंसलिंग में उमड़ी विद्यार्थियों की भीड़

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित मेगा जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग प्रवेशोत्सव में 725 से अधिक विद्यार्थियों ने जॉब पाई एवं 575 से अधिक विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त किया विक्रम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का उद्घाटन हुआ    उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय चलो अभियान के तहत आयोजित प्रतिकल्पा उत्कर्ष IV मेगा जॉब, करियर काउंसलिंग, प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं ने अपने अपने विषय की करियर सद्भावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को  मार्गदर्शन दिया। मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन दिनांक 24 मई 2024 को प्रातः 10:30 बजे हुआ। जॉब फेयर में पतंजलि फूड कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ संजीव खन्ना और उज्जैन के जाने माने उद्योगपति श्री आनंद बांगड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री वरुण गुप्ता, मंजूषा मिमरोट, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प

शक्ति पीठ व अखिल विश्व गायत्री परिवार के आध्यात्मिक कार्य प्रशंसनीय - श्री सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल। शुक्रवार, 24 मई, 2024 को हरिद्वार प्रवास के दौरान श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ चिन्मय पण्ड्या जी से भेंट कर आध्यात्मिक उत्थान, पर्यावरण तथा सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री सिंह ने उद्ग़ार व्यक्त किए कि, शांति कुंज एवं अखिल विश्व गायत्री पीठ आध्यात्मिक ऊर्जा के केंद्र हैं तथा इनके द्वारा किये जा रहे संस्कार परिवर्तन कार्य सराहनीय हैं। इसके पूर्व श्री सिंह द्वारा पत्नी डॉ.प्रतिमा के साथ शान्तिकुंज गायत्री पीठ के संस्थापक पं. आचार्य जी के समाधि स्थल, 1926 से प्रज्वलित ज्योति, गायत्री माता मंदिर आदि का दर्शन लाभ लिया गया। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या द्वारा गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज का दर्शन, अखण्डज्योति आदि साहित्य भेंट किया गया।

हमें जीवन में बुद्ध के आचरण को अपनाना चाहिए - डॉ. पाल

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में 291 वी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय' महात्मा बुद्ध और उसके संदेश: वैश्विक परिपेक्ष में' में मुख्य वक्ता के रूप डॉ. हरि सिंह पाल ,महामंत्री, नगरी लिपि परिषद,दिल्ली ने अपने मंतव्य में कहा - हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी को मानसिक कष्ट पहुंचे। भगवान महात्मा गौतम बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाएं।। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीके शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी, ने अध्यक्षीय भाषण में कहा-जीवन में हिंसा को रोकने का रास्ता ,बुद्ध का रास्ता है। बच्चे उनके विचार अपनाएं ऐसे कार्य हमें करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ.रमा शर्मा, टोक्यो जापान ,ने कहा- जापान में 7700 मंदिर बुद्ध भगवान के बने हुए हैं। सम्पूर्ण देश महात्मा गौतम बुद्ध के अनुयायियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।। विशिष्ट वक्ता डॉ .प्रभु चौधरी, महासचिव ,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा कि दया प्रेम अहिंसा के पुजारी महात्मा जी का सन्देश जीवन में परिवर्तन लाता है। डॉ चौधरी ने संस्था के ३०० आभासी संगोष्ठी का विस्तृत वर्णन किया।। आगामी सन्त श्री कबीर दास जयंती समारोह भोप

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीस से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा दिए जाएंगे जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन   विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित लगभग तीन सौ पाठ्यक्रमों से जुड़ेंगे विद्यार्थी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संचालित विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत 24 और 25 मई 2024 को जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग, प्रवेशोत्सव और 12 वीं में सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 10:30 से सन्ध्या 5:00 बजे तक मेगा जॉब फेयर एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी हित एवं विद्यार्थियों का समग्र विकास विक्रम विश्वविद्यालय ने सदैव अपना प्राथमिक दायित्व माना है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रति वर्ष रोजगार मेले, कैरियर काउंसलिंग और प्रतिभा सम्मान का आयोजन करता है। विश्वविद्यालय विद्यार्थी के समग्र विका

विक्रम विश्वविद्यालय विगत वर्षों से जैव विविधता के संरक्षण के लिए सजग, ऑक्सीजन टैक्स लगाना इसी तरह का नवाचार रहा है, विद्यार्थी इस विषय की गंभीरता को समझें - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय

विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न, शैक्षणिक संस्थानों से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में 22 मई से 2 जून 2024 तक चलाए जा रहे  विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में दिनांक 22 जनवरी 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विद्यार्थियों के लिए बायो डायवर्सिटी डे के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय एवं विभागों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता के बाद बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के मुख्य अतिथि मशहूर इतिहासकार एवं आर्कियोलॉजिस्ट डॉक्टर आर सी ठाकुर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत की संस्कृति में बायोडायवर्सिटी या जैव विविधता का विशिष्ट स्थान है। भारत सदैव जैवविविधता म

कौशल आधारित शिक्षा समाज में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल, कौशल आधारित दो एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम स्टार्ट करने जा रहा है। जो इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकता के अनुसार इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) और रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन विषय पर होंगे। ये कार्यक्रम किसी भी पारंपरिक उद्योग और स्मार्ट उद्योग के बीच अंतर को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए इंटेलीजेंट डिजिटल टेक्नोलॉजीस के बारे में जानकारी प्रदान करना है।  संस्थान के निदेशक  प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने बताया कि कौशल विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख घटक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन से शैक्षड़िक जगत में आमूलचूल परिवर्तन आने वाला है।  यह कार्यक्रम निटर भोपाल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा संचालित किये जायेंगे जहाँ थ्योरी के साथ रियल टाइम एप्लीकेशन एवं प्रैक्टिकल पर फोकस होगा। यह प्रोग्राम उद्योग जगत के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता को भी पूर्ण करेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के डॉ सक्सेना को हृदय रोग डिटेक्टर का इंडियन पेटेंट प्राप्त

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के डॉ विष्णु कुमार सक्सेना ने कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विषय में शोध करने के उपरांत हृदय रोग डिटेक्टर का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता प्राप्त की है। डॉ सक्सेना द्वारा यह पांचवा इंडियन पेटेंट प्राप्त किया गया है। डॉ सक्सेना ने पेटेंट का कॉपीराइट भी प्राप्त किया है। कई स्वास्थ्य स्थितियाँ, मनुष्य की जीवनशैली, और उनकी उम्र और पारिवारिक इतिहास, हृदय रोग और दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।  हृदय रोग के लिए कम से कम तीन प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है: उच्च रक्तचाप, उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल और धूम्रपान। दिल का दौरा तब पड़ता है, जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में रक्त की आपूर्ति में कमी हो जाती है, जो अक्सर पास की धमनी में रुकावट के कारण होता है। लक्षणों में छाती में दर्द शामिल है जो फैल सकता है।   इसी को ध्यान में रखते हुए हृदय रोग डिटेक्टर के एक नए डिज़ाइन के आविष्कार में एक मजबूत पायथन प्रोग्रामिंग रूपरेखा, डेटा विश्लेषण के लिए परिष्कृत एल्गोरिदम और विविध कार्डियक डेटासेट का एक व्यापक डेटाबेस शामिल है। सिस्टम में एकीकृत गहन शिक्षण म

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार