🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल। सोलहवीं विधानसभा का तृतीय सत्र सोमवार 1 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। रविवार, 30 जून 2024 को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी । सत्र की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से अब तक तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतरांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की 1, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा । ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ...