Skip to main content

Posts

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का जायजा लिया

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल। सोलहवीं विधानसभा का तृतीय सत्र सोमवार 1 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। रविवार, 30 जून 2024 को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।  उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी । सत्र की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से अब तक तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतरांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की 1, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ...

पर्यावरण संरक्षण समिति व शिवाजी नगर रहवासियों द्वारा सतत पौधारोपण

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल । वर्षा ऋतु प्रारंभ के पूर्व से प्रति सप्ताह पौधा रोपण व रोपे गये पौधों की सुरक्षा के संकल्प के साथ शिवाजी नगर बीडीए कॉलोनी निवासी नागरिकों द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत  23 जून से प्रति रविवार पौधा रोपण प्रारंभ किया गया। शिवाजी नगर अखंड पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के माध्यम से बी डी ए कॉलोनी के निवासियों द्वारा तुलसी टावर चौराहे से दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की पहल बीडीए कॉलोनी बी-4 निवासी प्रो.डॉ प्रतिमा यादव द्वारा पौधों की व्यवस्था एवं गड्ढे तैयार कर की गई । जिनमें प्रथम चरण में आज रविवार को शिवाजी नगर में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा, श्री मुकेश जैमनी, रश्मि जैमनी जी, श्री शिव कुमार व सुमन गौड़ जी, डॉ अनुपमा व राधिका यादव जी,  श्री अनुज प्रताप सिंह व अर्चना जी ,दीप्ती जैन जी, श्री जालम सिंह आदि द्वारा सपरिवार पौधा रोपण किया गया एवं इन पौधों की देख रेख व सुरक्षा का संकल्प लिया गया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chou...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार